सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi Jyotish Website

Hindi astrology services || jyotish website in hindi|| Kundli reading || Birth Chart Calculation || Pitru Dosha Remedies || Love Life Reading || Solution of Health Issues in jyotish || Career Reading || Kalsarp Dosha Analysis and remedies || Grahan Dosha solutions || black magic analysis and solutions || Best Gems Stone Suggestions || Kala Jadu|| Rashifal || Predictions || Best astrologer || vedic jyotish || Online jyotish || Phone jyotish ||Janm Kundli || Dainik Rashifal || Saptahik Rashifal || love rashifal

Kya Kahta Hai Ank 6, अंक छः और आज का दिन

क्या आप जानते है की अंक 6 का सम्बन्ध शुक्र ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है शुक्रवार. Ank 6 aur bhagya अगर आपको आज अंक 6 प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहेगा, शुक्र ग्रह का सम्बन्ध है प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण आदि से अतः आज आप एक बेहतरीन वक्त बिता सकते हैं अपने जीवन साथी के साथ, अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने प्रेमी के साथ. आपके लिए भाग्यशाली अंक है 6, 15, 24 अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख है तो आपके भाग्य और भी साथ देगा और अगर आज शुक्रवार भी है तो निश्चित है आप सौभाग्यशाली है क्यूंकि आज आपका दिन बहुत शुभ होगा. अगर आप किसी शुक्र से सम्बंधित व्यापार करते हैं तो भी आपके लिए अच्छा है क्यूंकि कुछ न कुछ शुभ होगा, कोई न कोई अच्छी खबर आपके जीवन मे ख़ुशी लाएगी. Contact For ज्योतिष परामर्श आपको रंग बिरंगी ड्रेस पहनना चाहिए जिससे की दिन को और भाग्यशाली बनाया जा सके. अगर शुक्र कुंडली मे ख़राब स्थिति मे है तो आपको मन-मुटाव से गुजरना पड़ सकता है, फेफड़ो मे और आन्तरिक अंगो मे कोई परेशानी हो सकती है अतः घुमने के समय सावधानी रखे.  किसी देवी मंदीर मे द

Kya Kahta Hai Ank 5, अंक पांच और आज का दिन

क्या आप जानते है की अंक 5 का सम्बन्ध बुध ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है बुधवार Ank 5 aur bhagya . अगर आपको आज अंक ५ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा, बुध ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, तर्क से, वार्तालाप की शक्ति से अतः आज आप अपने ज्ञान और वाक्चातुर्य से लोगो का मन जीत पायेंगे और अपना कार्य कर पायेंगे. आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे. आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है. Contact For ज्योतिष परामर्श अगर आप दलाली का काम करते हैं या फिर लेखा जोखा संभालते हैं तो आज आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है. अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है. आपके लिए ये अच्छा रहेगा की आप कोई बड़ा निर्णय तुरंत न ले और सभी बारीकियो को देख ले कुछ भी निर्णय लेने से पहले. अपने शब्

Kya Kahta Hai Ank 4, अंक चार और आज का दिन

क्या आप जानते है की अंक ४ राहू ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है. Ank chaar aur bhagya अगर आपको आज अंक ४ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपका व्यवहार कुछ अजीब रह सकता है लोगो के लिए परन्तु तर्क संगत रहेगा. आज आप कुछ मनमुटाव का सामना कर सकते हैं और गुप्त शत्रुओं से परेशान रह सकते हैं. आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले. किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे. कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए. Contact For ज्योतिष परामर्श मानसिक समस्या या फिर भ्रम हो सकता है अतः सावधानी रखे और धैर्य रखे.  अलसी के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के निचे जलाए और राहु मंत्र का जप जितना हो सके करे, इससे आपको लाभ होगा.  कुछ हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ४ से रहा है – जोर्ज वाश

Kya Kahta Hai Ank 3, अंक तीन और आज का दिन

क्या आप जानते है की अंक ३ का सम्बन्ध गुरु ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है गुरुवार/वीरवार. Ank Teen aur bhagya . अगर आपको आज अंक ३ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा, गुरु ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, शक्ति, महत्त्वकांक्षा, रचनात्मकता आदि से अतः आज आप अपने ज्ञान का भरपूर उपयोग कर पायेंगे और सफलता प्राप्त कर पायेंगे. अगर आप बहुत दिनों से किसी कार्य को करने मे लगे है तो भी निश्चित ही उसमे आगे बढ़ पायेंगे, रुकवाते दूर होंगे. आज आपको गुरु जानो से सहयोग मिलेगा और बड़ो से भी कृपा प्राप्त होगी. अगर आज निम्न मे से कोई तारीख है( 3,12, 21, 30) तो निश्चित ही आज आपको भाग्य से साथ मिलेगा. इसी के साथ अगर आज गुरुवार हुआ तो फिर क्या कहने आपका दिन बहुत शुभ जाएगा. अगर आप व्यापारी है तो आज आप कुछ ख़ास कर पायेंगे और व्यापार बढ़ा पायेंगे. Contact For ज्योतिष परामर्श दिन को और अच्छा और शुभ बनाने के लिए किसी मंदिर मे जाए और माथे पर पिला चन्दन का टीका लगाएं, अपने मर्दर्शक, गुरु आदि से आशीर्वाद प्राप्त करे. ज्यादा मत्त्वाकांक्षी होना आपके लिए घटक हो सकता है साथ ह

Kya Kahta Hai Ank 2, अंक दो और आज का दिन

क्या आपको आज अंक 2 खुला है ? Ank Do aur bhagya क्या आप जानते है की अंक 2 चन्द्रमा से सम्बन्ध रखता है, इसका दिन सोमवार है. अगर भाग्य चक्र ने आपके अंक 2 दिखाया है तो आप आज निश्चित ही चन्द्रमा की कृपा से आनंद लेंगे. आज आप अपने सपनो को पूरा करने की तरफ सफलतापूर्वक बढ़ पायेंगे. आज आपके दिमाग मे विचारों का वेग होगा , कुछ रचनात्मक विचारों के कारन आपको लाभ होगा. अगर आज 2, 11, 20 या 29 में से कोई तारीख है तो आप भाग्यशाली है और अगर आज सोमवार भी हो तो क्या कहना, आप निश्चित ही भाग्य के कारण सफलता प्राप्त करेंगे. Contact For ज्योतिष परामर्श आपको आज सफ़ेद कपडे धारण करना चाहिए, माता का आशीर्वाद लेना चाहिए, किसी माता मंदिर मे जाकर दर्शन करना चाहिए. अगर कुंडली मे चन्द्रमा ख़राब है तो आपको पाचन सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है अतः खाने पीने मे सावधानी रखे. किसी शिव मंदिर मे जाकर शुद्ध जल से अभिषेक करना चाहिए, शिवजी की कृपा से आपका दिन शुभ होगा. कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक 2 से है उनका नाम है एडिसन , पॉप दसवे, हेनरी जोर्ज –लेखक. Check Your Destiny Through Numbers>

Kya Kahta Hai Ank 1, अंक एक और आज का दिन

क्या आपको आज अंक १ मिला है? Ank ek aur bhagya क्या आप जानते है की अंक 1 का सम्बन्ध सूर्य ग्रह से है और इसका दिन रविवार है. अगर आपको भाग्य देखने मे आज अंक १ आया है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन मे आज सूर्य का प्रभाव रहेगा. आज आपको यश, नाम, सम्मान मिल सकता है, आज आप कही यात्रा कर सकते हैं. आज आपकी महत्त्वाकांक्षाए आपको परेशान कर सकती है. अगर आज 1 , 10 , 19 या फिर 29 तारीख है तो आपको निश्चित ही बहुत फायदा होगा और इसी के साथ अगर आज रविवार है तो फिर क्या कहना, आज का दिन आपके लिए बहुत कुछ खुशिया ला सकता है. आज पूरा दिन आप आनंद कर सकते हैं. आपको आज पिला या फिर गुलाबी रंग के कपडे धारण करना चाहिए जिससे की भाग्य और ज्यादा साथ दे, आपको अपने पिताजी से और बड़ो से आशीर्वाद भी लेना चाहिए , इससे आप आज और लाभ कम सकते हैं.  अगर आज आप पूर्व दिशा की और यात्रा करे तो शुभ होगा और आपको भगवान् सूर्य को अर्ध्य देके ही किसी कार्य के लिए निकलना चाहिए. Contact For ज्योतिष परामर्श अगर आपके कुंडली मे सूर्य ख़राब है तो आपको यात्रा के समय सावधान रहना चाहिए साथ ही आपको ह्रदय से सम्बंधित और नेत्रों स

Kya Kahta Hai Ank 9, अंक नौ और आज का दिन

क्या आप जानते है की अंक 9 सम्बन्ध मंगल ग्रह से है और इसका दिन है मंगलवार. Ank 9 aur bhagya अगर आपने अंक ९ चुना है तो आज आपके जीवन मे मंगल ग्रह की शक्ति रहेगी. आज आप शक्ति का अनुभव करेंगे, आपको गुस्सा भी अधिक आ सकता है, उत्साह भी बहुत रहेगा, नये विचार भी दिमाग मे उत्पन्न होंगे. जुनून भी आज आपके व्यवहार मे देखने को मिल सकता है जिसके कारण सफलता आप प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपने क्रोध पर आज काबू रखना चाहिए, अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए, अती आत्मविश्वास के कारण नुक्सान हो सकता है. अपने शक्ति और उर्जा का सही तरीके से प्रयोग करके आप समाज मे अपनी सकारात्मक छाप छोड़ सकते हैं. आपके लिए भाग्यशाली अंक है 9, 18, 27 अतः इनमे से कोई अगर आज की तारीख हो और साथ ही दिन भी मंगलवार हो तो क्या कहने , मंगल की शक्ति का आप खूब अनुभव कर सकते हैं. Contact For ज्योतिष परामर्श अगर कुंडली मे मंगल ख़राब हो तो आपको सावधान रहना चाहिए, अनावश्यक लड़ाई से बचना चाहिए, कोई बड़ा निर्णय न ले. दिन को शुभ बनाने के लिए शिवलिंग पर मीठा जल चढ़ाए, गाय को मीठी रोटी खिलाएं, चोकलेट बांटे बच्चो को. कुछ हस्तियाँ जिनका

Kya Kahta Hai Ank 8, अंक आठ और आज का दिन

क्या आप जानते है की अंक 8 शनि ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की न्याय से सम्बन्ध रखते हैं, भूमि से सम्बन्ध रखते हैं, गाड़ी से सम्बन्ध रखते हैं, अध्यात्म से सम्बन्ध रखते हैं.  Ank 8 aur bhagya शनि के प्रभाव के कारण आपके पास सबकुछ होते हुए भी अकेलापन सा महसूस हो सकता है, गलत्फमियो के कारण परेशानी हो सकती है. आपके लिए भाग्यशाली अंक होंगे 8, 17, 26  अतः अगर इनमे से कोई आज की तारीख हो तो शनि का प्रभाव और ज्यादा नजर आएगा, साथ ही अगर आज शनिवार भी हो तो आप शनि के ताकत को पूरी तरह से महसूस कर पायेंगे. आपको गुस्सा भी आज ज्यादा आ सकता है. आज आप जिम्मेदारियों को महसूस कर पायेंगे. कर्मचारी वर्ग से आज आप किसी भी तरह के झगड़े से बचे, आज आप जिद्दी भी हो सकते है जिसके कारण आपके सम्बन्ध भी ख़राब हो सकते हैं अतः अपनी भावनाओं पर काबू रखे. Contact For ज्योतिष परामर्श अगर कुंडली मे शनि ख़राब है तो आपको सावधान रहना चाहिए, यात्रा में आपको अपने खुद के वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, रोग आपको परेशान कर सकते हैं, कोई बड़ा निर्णय न ले. शनि मंदिर मे पूजा करे और सरसों के तेल का दीपक वहां पर अर्पित करे.

Kya Kahta Hai Ank 7, अंक सात और आज का दिन

क्या आप जानते है की अंक 7 केतु ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है. Ank Saat aur bhagya अगर आपको आज अंक ७ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपके जीवन मे केतु ग्रह का प्रभाव रहेगा जिसके कारण आप यात्रा मे रूचि ले सकते हैं, अचानक कुछ बदलाव आपको परेशान भी कर सकते हैं. आज पूजा पाठ मे भी आप रूचि ले सकते हैं. आपके लिए आज भाग्यशाली अंक होंगे 7, 16, 25, अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख हो तो केतु का प्रभाव और बढेगा जीवन मे. आप अनावश्यक विचारो मे खोये रह सकते हैं, अनचाहा डर आपको परेशान कर सकता है. आपके अन्दर परिवर्तन लाने की क्षमता है पर आपको अपने आपको पहचानना होगा और सही समय पर सही निरनय लेना होगा . आज अचानक से कोइ घटना आपको विचलित कर सकती है इसिलिये आपने आपको तैयार रखे हर परिसथिति के लिये. Contact For ज्योतिष परामर्श अगर आपके कुंडली मे केतु ख़राब है तो आपको आज आपको किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए, नकारात्मक जगह जाने से बचना चाहिए, आप किसी प्रकार के मानसिक परेशानी मे आ सकते हैं या फिर भ्रम उत्पन्न हो सकता है अतः शांति बनाए रखे. भगवान् गणेश ज

काला रंग/BLACK

kala rang aur bhagya अगर आपको काला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप कुछ रहस्यमई रह सकते हैं. कुछ अनचाही समस्याएं आपको परेशान कर सकती है परन्तु आपके पास किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने की पूरी शक्ति होगी. अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए. काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.  अगर जीवन में उलझाने हो और आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो ज्योतिष संसार के माध्यम से आप उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं. ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे: Contact For ज्योतिष परामर्श

सफ़ेद रंग/White

safed rang aur bhagya अगर आपको सफ़ेद रंग प्राप्त हुआ है रंगों के खेल मे आज तो इसका मतलब है की आज का दिन आपका शांतिपूर्ण जायेंगा. अगर कोई समस्या लम्बे समय से चला आ रहा है तो आज आपको उससे निजात मिल सकता है. आज लोग भी आपके साथ शांति महसूस करेंगे. एक संयमित जीवन आप जी सकते हैं. आज माहोल के हिसाब से आपके विचार बदल सकते है अतः अच्छे माहोल मे रहे. अच्छा साथ आपको सफलता की और ले जाएगा. अगर आप अपनी कुंडली दिखा के ज्योतिष द्वारा जानना चाहते हैं ? अपना भाग्यशाली रत्न अपना भाग्यशाली रंग. अपना भाग्यशाली दिन आदि तो अभी संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष संसार से. Contact For ज्योतिष परामर्श

गुलाबी रंग /PINK

gulaabi rang aur bhagya आपको मिला है गुलाबी रंग जिसका मतलब है की आज आपका दिन बहुत मस्तीभरा रह सकता है. आज ऐशो आराम के साथ आप दिन बिता पायेंगे. आज आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों आदि के साथ ख़ुशी ख़ुशी बिता पायेंगे. कोई न कोई खुशखबरी भी आज आपको मिल सकता है. अगर आप कुंडली दिखाना चाहते हैं? अगर आप ज्योतिष से परेशानियों का समाधान चाहते हैं? अगर आप अपना भाग्यशाली रत्न जानना चाहते हैं? अगर आप जीवन में कही पे उलझ गए हैं तो अभी संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष से. Contact For ज्योतिष परामर्श

लाल रंग/ RED

laal rang aur bhagya तो आपने प्राप्त किया है लाल रंग, ये रंग शक्ति, साहस, क्रोध, जुनून आदि का प्रतिक है. अतः आपको अपने ऊपर निगाह रखनी चाहिए अन्यथा अधिक उर्जा के कारण कही आप अपने लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं.  अच्छे लोगो के साथ समय व्यतीत करे जिससे की आप अपनी उर्जा का प्रयोग आज सही तरीके से कर सकते हैं.  आज आप ज्यादा उर्जा के कारण कुछ घबराहट या बैचैनी भी महसूस कर सकते हैं.  आज किसी भी प्रकार के लड़ाई और उलझन वाली स्थितियों को टाले. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे. इससे आज का दिन आप बेहतर तरीके से जी पायेंगे.  लाल रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

नारंगी रंग/Orange

narangi rang aur bhagya  अगर आपको नारंगी रंग प्राप्त हुआ है रंगों के खेल मे तो आज का दिन आपके लिए मौको से भरा हो सकता है. जीवन मे आगे बढ़ने के लिए आपको आज कई मौके मिल सकते हैं. अगर आज आप अपने शर्म, डर आदि पर काबू करे तो इसमे कोई शक नहीं की आप नये अच्छे सम्बन्ध बना पायेंगे और करियर मे भी आगे बढ़ पायेंगे.  आज आपके दिमाग मे कुछ नये तरीके उत्पन्न होंगे अपने कार्यो को पूरा करने के लिए, अगर लम्बे समय से कोई कार्य को आप पूरा करना चाहते हैं तो आज आज उसे पूरा कर पायेंगे.  अपने आप पर पूर्ण भरोसा रखे और आगे बढे , सफलता मिलेगी. Contact For ज्योतिष परामर्श

पीला रंग/ Yellow

pila rang aur bhagya अगर आपने पीला रंग प्राप्त किया है तो ये आपके दिमागी शक्ति का प्रतिक है, गजब का आत्मविश्वास का प्रतिक है, रचनात्मक कार्य करने की ताकत का प्रतीक है, ऊर्जा का प्रतिक है. इसमे कोई शक नहीं की आज आप एक संयमित समय व्यतीत कर पायेंगे.  आज आप अपने अन्दर एक अलग प्रकार का आत्मविश्वास देख पायेंगे. परन्तु अति आत्मविश्वास से बचे अन्यथा विवाद मे फंस सकते हैं. ब्राह्मणों का आशीर्वाद ले, संतो का आशीर्वाद ले, बड़ो से भी आशीर्वाद प्राप्त करे , इससे दिन और शुभ होगा. किसी मंदिर मे या पवित्र जगह पर जाए जिससे की सकारात्मक ऊर्जा और अधिक हासिल करे.  पीले रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

हरा रंग/Green

hara rang aur bhagya हरा रंग बदलाव, उन्नति को दर्शाता है, अगर आपको रंगों को चुनने मे हरा रंग प्राप्त हुआ है तो आज आप घुमने फिरने मे समय व्यतीत कर सकते हैं परन्तु इससे भी आपको लाभ होगा. आज आप धन, वैभव, स्वस्थ्य को प्राप्त करने की तरफ सफलता पूर्वक कदम बढ़ा पायेंगे. आज आप लम्बे समय के लिए समंध भी बना पायेंगे.  आज आपको लालच से दूर रहना चाहिए और ज्यादा स्वार्थी भी नहीं होना चाहिए अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है जीवन मे. आज आपके दिमाग मे बहुत उथल पुथल रह सकती है जिसके कारण आप थोड़े विचलित भी हो सकते हैं. अपने मन मे उत्पन्न होने वाले भावनाओं को देखते रहे और अपनी उर्जा का स्तेमाल सही तरीके से करे.  भगवान् गणेश की आज पूजा करे , इससे आपका दिन सफल होगा, साथ ही गायो को हरी घास खिलाएं.  हरे रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

नीला रंग/Blue

neela rang aur bhagya  अगर आपको नीला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप अपना दिन सुख और शान्ति से बिताना चाहेंगे. अपनी रचनात्मकता के कारण आज आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और साथियो के साथ अच्छा समय बिता पायेंगे. आज आप कुछ समय अध्यात्मिक पथ पर बढ़ने के लिए भी लगायेंगे. अगर आप साधना करते हैं तो आज आप कुछ ख़ास अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. परन्तु आज आपको नकारात्मक लोगो का साथ चोदना होगा अन्यथा आप नकारात्मक भी हो सकते हैं और वहम का शिकार हो सकते हैं, अवसादग्रस्त भी हो सकते हैं. 

नील रंग/Indigo

Neel rang aur bhagya in hindi तो आपको नील रंग प्राप्त हुआ है , ये बताता है की आज आप बहुत सी बातों को अपने अन्तः प्रेरणा सा जान पायेंगे जिसके कारण आप अपने जीवन मे सफलता को आकर्षित कर पायेंगे, शक्ति अर्जित कर पायेंगे. अगर आज आप ध्यान करे तो निश्चित ही आपको कोई अनोखा अनुभव प्राप्त हो सकता है. आज आप जीवन मे सामंजस्य स्थापित कर पायेंगे. 

बेंगनी रंग/Violet

बेंगनी रंग और ज्योतिष  अगर आपको रंगों के इस खेल मे बेंगनी रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलबी है की आज आप एक अध्यात्मिक जीवन जीने के लिए तैयार है, आज आप शांति के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे. आज आप किसी का भी हस्तक्षेप अपने जीवन मे पसंद नहीं करेंगे. आज आप अपने बुद्धि के बल पे अपने कार्यो को कर पायेंगे.  परन्तु अच्छा ये होगा की आज आप अपने अलास्यता पर ध्यान दे जिससे की कोई समस्या उत्पन्न न हो जीवन मे.  ये भी संभव है की आज किसी प्रकार की गलतफहमी के कारण आप मुकिलो का सामना करे अतः दुसरो के सामने अपने विचार साफ़ तरीके से रखे.  बैंगनी रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

Mahatma Gandhi Se Kya Seekh Sakte Hain

Mahatma Gandhi aur safalta Sootra, Free encyclopaedia in Hindi,  kya seekhe mahatma Gandhi se, गांधीजी की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण , गांधीजी के लोकप्रिय होने के कारण क्या है, गांधीजी को श्रद्धांजलि. एक व्यक्ति जिसने देश को बदलने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, एक व्यक्ति जिसने अहिंसा के सिद्धांत के शक्ति को सबको बताया. एक व्यक्ति जिसने पवित्रता, जिन्दादिली, जोश, जूनून की मिसाल पेश की, वो है महात्मा गांधी, इनको बापूजी के नाम से भी जाना जाता है, ये हैं राष्ट्रपिता. Mahatma Gandhi Se Kya Seekh Sakte Hain इनका पूरा नाम है मोहनदास करमचंद गांधी जिन्होंने राजनीति और समाज उत्थान के कार्यक्रम में अद्वितीय भाग लिया.  किसी ने सोचा भी नहीं होगा की गुजरात के पोरबंदर में 2 october 1869 को जन्म लेने वाला बालक देश में क्रान्ति ले आयेगा. एक बालक जिसने अपनी शिक्षा लन्दन विश्वविद्यालय से पूरी की ने पुरे विश्व को बताया की किस प्रकार से सहज और सदा जीवन हमे ख़ुशी देगा.  महात्मा गाँधी अपने सत्याग्रह, उपवास के लिए जाने जाते हैं. वे सिर्फ भारत में ही प्रसिद्ध नहीं है अपितु पुरे संसार में उन

Hattha Jodi Kya Hota Hai

Hattha Jodi Kya Hota Hai, हत्था जोड़ी क्या होता है, हत्था जोड़ी के प्रयोग, हत्था जोड़ी से जुड़े कुछ भ्रम, वनस्पति तंत्र. एक ऐसी वास्तु जिसकी जानकार लोगो को हमेशा ही जरुरत रहती है, जिसका प्रयोग वनस्पति तंत्र के अंतर्गत बहुत अधिक किया जाता है, वो है हत्था जोड़ी, इसकी अद्भुत शक्तियों के कारण ये जड़ी प्राचीनकाल से ही प्रसिद्द है. Hattha Jodi Kya Hota Hai आइये जानते हैं क्या है “हत्था जोड़ी”? ये एक पौधे की जड़ है जिसका अंग्रेजी नाम है “Martynia ”, साधरणतः ये पौधा मध्य प्रदेश के जंगलो में पाया जाता है परन्तु भारत के बहार भी या कई देशो में पाया जाता है.  इसके बारे में ये जानना जरुरी है की इस पौधे की जड़ पंजे जैसे होते हैं, जिसके कारण ये शक्ति का प्रतिक है. और आदिवासी पौराणिक कथाओं के अनुसार इस पौधे की जड़ में माँ चामुंडा का वास होता है इसी कारण आदिवासी इसका प्रयोग बहुतायत में करते आये है.  इसमे औषधि गुण भी होते हैं इसी कारण कई देशी इलाज में वैध भी इसका प्रयोग करते हैं,  भारत में हत्था जोड़ी का प्रयोग वनस्पति तंत्र के अन्दर जानकार लोग करते हैं. ऐसी मान्यता है की सिद्ध हत्था जोड़ी साधक क

Career Chunne Main Jyotish Ka Yogdaan

Career Chunne Main Jyotish Ka Yogdaan, करियर चुनने में ज्योतिष की मदद कैसे ले, ज्योतिष द्वारा जाने कौनसा विषय लाभदायक होगा. एक महत्त्वपूर्ण क्षण होता है वो जब ये निर्णय लेना पड़े की अब हमे कौनसा विषय चुनना चाहिए भविष्य बनाने के लिए, आगे जाके हमे क्या बनना है. दसवी कक्षा के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए, गणित, बायोलॉजी, कॉमर्स या आर्ट्स.  Career Chunne Main Jyotish Ka Yogdaan एक सही निर्णय जीवन को स्वर्णिम बना सकता है तो दूसरी तरफ एक गलत निर्णय जीवन भर पछतावा दे सकता है. एक साधारण तरीका तो ये है विषय चुनने का की जो डॉक्टर बनना चाहते है वो बायोलॉजी विषय ले ले, जो इंजिनियर बनना चाहते हैं वो गणित ले लें, जो राजनीति में जाना चाहते हैं उनको आर्ट्स लेना चाहिए और जो व्यापार में जाना चाहते हैं उनको कॉमर्स लेना चाहिए. इसके अलावा भी अन्य विषय भी आज के युग में है जैसे होम साइंस , गणीत के साथ कंप्यूटर साइंस आदि. जिनको जिसमे रूचि हो उनको वो विषय चुन लेना चाहिए.  आइये अब जानते हैं की ज्योतिष द्वारा कैसे करियर चुनने का निर्णय ले सकते हैं: जब भी ज्योतिष से सलाह लेने की बात दिमाग में आती ह

Somwati Amavasya aur Shani Jayanti Ke Din Kya Kare Safalta Ke liye In Hindi

Somwati Amavasya aur Shani Jayanti Ke Din Kya Kare Safalta Ke liye In Hindi, शनि जयंती और सोमवती अमावस्या है 18 मई २०१५ को , क्या करे सफलता के लिए ?, क्या है महत्तव इस दिन का. . जैसा की नाम से ही पता चलता है की शनि जयंती मतलब शनि देव की पूजा करने का विशेष दिन, इस दिन शनि साड़े साती से पीड़ित लोग, कुंडली में ख़राब शनि से पीड़ित लोग शनि देव को प्रसन्न करने के लिए पूजा कर सकते हैं और निर्विघ्न जीवन जी सकते हैं. Somwati Amavasya aur Shani Jayanti Ke Din Kya Kare Safalta Ke liye In Hindi इसी प्रकार जब अमावस्या सोमवार को पड़े तो उस दिन को कहते हैं सोमवती अमावस्या. इस बार भाग्य से दोनों दिन एक ही दिन पड़ रहे हैं. सोमवार 18 मई २०१५ को अमावस्या भी है और शनि जयंती भी है. अतः साधको और लोगो के लिए ये दिन बहुत शुभ है. इस दिन पितृ दोष, कालसर्प दोष, ग्रहण दोष, प्रेत दोष आदि से छुटकारा पाया जा सकता है शिव पूजा के द्वारा. दो महान योग के साथ में होने से व्यक्ति को इस दिन का महत्तव १०० गुना ज्यादा बढ़ गया है. अतः ये मौका किसी को भी नहीं छोड़ना चाहिए. शनि जयंती और सोमवती अमावस्या का साथ में होने

Follow on Facebook For Regular Updates