श्री तुलसी स्तोत्रम्, shree tulsi stotram lyrics with hindi meaning, Tulsi Strotram Paath Ke Fayde| दरिद्रता और दुर्भाग्य को दूर करती है तुलसी माता | वे सकारात्मक उर्जा का स्त्रोत हैं | हिंदू धर्म में भगवान विष्णु जी की पूजा तुलसी पूजा के बिना अधूरी मानी जाती है | विष्णु भगवान को तुलसी बहुत प्रिय हैं। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। मान्यता के अनुसार जिस घर में रोजाना तुलसी की पूजा की जाती है उस घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है। तुलसी माता की पूजा करके "श्री तुलसी स्तोत्रम्" का पाठ किया जाए तो निश्चित ही माता की कृपा प्राप्त होती है| Shri Tulsi Stotram Lyrics With Hindi Meaning श्री तुलसी स्तोत्रम् पढ़ने के फायदे : जहाँ पर श्री तुलसी स्तोत्रम् का पाठ किया जाता है वहां सकारात्मक उर्जा बढ़ने लगती है | समस्त नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है | आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। देह छोड़ने के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है | Watch On YouTube Lyrics Of Tulsi Strotam: जगद्धात्रि नमस्तुभ्यं विष्णोश्च प्रियवल्लभे । यतो ब्रह्मादयो देवा...
![]() |
| kala rang aur bhagya |
अगर आपको काला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप कुछ रहस्यमई रह सकते हैं. कुछ अनचाही समस्याएं आपको परेशान कर सकती है परन्तु आपके पास किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने की पूरी शक्ति होगी.
अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए.
काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.
अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए.
काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.
अगर जीवन में उलझाने हो और आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो ज्योतिष संसार के माध्यम से आप उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे:
ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे:

Comments
Post a Comment