🌟 1 जनवरी 2026 का राशिफल: नए साल की शुरुआत बनेगी बेहद शुभ, इन राशियों का चमकेगा भाग्य 🌟 वैदिक ज्योतिष के अनुसार 1 जनवरी 2026 को रात्री में 12:01 AM पर नए साल की शुरुआत अत्यंत शुभ ग्रह-नक्षत्र संयोगों के साथ हो रही है। नए साल के प्रवेश के समय कन्या लग्न रहेगा, कृतिका नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी सूर्य हैं और कई ग्रह अपनी मजबूत स्थिति में रहेंगे। विशेष रूप से धनु राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो बुद्धि, भाग्य, निर्णय क्षमता और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। Naye Saal Ke Pahle Din Kinka Bhagya Chamkega जानिए २०२६ में धन कैसे आकर्षित करें ? 🔯 1 जनवरी 2026 को गोचर कुण्डली में ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी लग्न – कन्या सूर्य – धनु चन्द्रमा – वृषभ मंगल – धनु बुध – धनु शुक्र – धनु गुरु – मिथुन शनि – मीन राहु – कुम्भ केतु – सिंह 👉 धनु राशि में सूर्य + बुध = बुधादित्य राजयोग 👉 वृषभ राशि में चन्द्रमा धन, सुख और स्थिरता बढ़ाएगा ✨ इन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा 1 जनवरी 2026 को : ♈ मेष र...
![]() |
| kala rang aur bhagya |
अगर आपको काला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप कुछ रहस्यमई रह सकते हैं. कुछ अनचाही समस्याएं आपको परेशान कर सकती है परन्तु आपके पास किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने की पूरी शक्ति होगी.
अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए.
काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.
अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए.
काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.
अगर जीवन में उलझाने हो और आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो ज्योतिष संसार के माध्यम से आप उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे:
ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे:

Comments
Post a Comment