देव शयनी एकादशी कब है 2025 में , पद्मा एकादशी , हरी शयनी एकादशी किसको कहते है, क्या करे देव शयनी एकादशी को सफलता के लिए, जानिए ग्रहों की स्थिति . Devshayani Ekadashi 2025: अषाढ़ शुक्ल पक्ष का ग्यारहवां दिन बहुत ख़ास होता है भारत मे विशेषतः क्यूंकि मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान् विष्णु क्षीर सागर मे सोने के लिए चले जाते हैं. अलग अलग प्रान्तों मे अषाढ़ मास के ग्यारस को अलग लग नामो से जाना जाता है जैसे पद्मा एकादशी, प्रथमा एकादशी, हरी शयनी एकादशी आदि. इस पुरे दिन और रात भक्त गण भगवान् विष्णु की पूजा और आराधना मे लगे रहते हैं. इसी दिन चातुर्मास की शुरुआत भी होती है अर्थात इस दिन से ४ महीने तक साधू संत विशेष पूजा आराधना करते हैं और कहीं जाते आते भी नहीं है. Watch Video here वर्ष 2025 मे हरी शयनी एकादशी 6 जुलाई को है| मान्यता के अनुसार पद्मा एकादशी की शुरुआत राजा मानदाता से जुडी है. इन्होने अंगीरा ऋषि के कहने से अषाढ़ मास के ग्यारस को व्रत और विशेष पूजा की जिससे की इनके राज्य मे वर्षा हुई और सम्पन्नता आई. तभी से लोग भी इस दिन को मनाने लगे. Devshaya...
![]() |
kala rang aur bhagya |
अगर आपको काला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप कुछ रहस्यमई रह सकते हैं. कुछ अनचाही समस्याएं आपको परेशान कर सकती है परन्तु आपके पास किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने की पूरी शक्ति होगी.
अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए.
काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.
अगर आप लम्बे समय से किसी विकत स्थितियों का सामना कर रहे है तो हो सकता है की नकारात्मक उर्जा का असर आपके जीवन मे ह अतः किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए.
काला रंग शनि का भी प्रतिक है अतः अगर आपके कुंडली मे शनि शुभ है तो आपको आज भूमि और वाहन से लाभ हो सकता है परन्तु कुंडली मे अगर शनि अशुभ है तो आपको आज सावधान रहना चाहिए.
अगर जीवन में उलझाने हो और आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो ज्योतिष संसार के माध्यम से आप उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे:
ज्योतिष समाधान के लिए यहाँ क्लिक करे:
Comments
Post a Comment