दुर्गा कवच के फायदे, lyrics of devi kavach with meaning in hindi|, Durga Kavach in Hindi देवी कवच के बारे में ब्रह्मा जी ने ऋषि मार्कंडेय को बताया था और इसमें 56 श्लोक हैं। मंत्र में शरीर के विभिन्न भागों से जुड़े देवी के विभिन्न नामों का उल्लेख है। हर नाम का एक विशिष्ट गुण और ऊर्जा होती है और विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान इसका जाप करना बेहद फायदेमंद होता है। इसके अंतर्गत देवी के अलग अलग रूपों की स्तुति की गई है । भगवान ब्रह्मा ने प्रत्येक से देवी कवचम का पाठ करने और देवी का आशीर्वाद लेने का अनुरोध किया। जो भी भक्त किसी भी प्रकार के उपरी बाधा से ग्रस्त है, नकारात्मक शक्तियों से ग्रस्त है उनके रक्षा के लिए एक अत्यंत शक्तिशाली प्रयोग दुर्गाशाप्तशती में दिया गया है जिसे की देवी कवच के नाम से जानते हैं | ये एक वरदान है हम सभी के लिए | जो भी इस कवच का पाठ रोज करते हैं वे उनके जीवन के कठिन-से-कठिन परिस्थितियों से भी आसानी से निकल जाते हैं | Devi Kavach Ke Lyrics aur Fayde आइये जानते हैं की दुर्गा कवच पढ़ने से क्या फायदा होता है? इसके पाठ से देवी के विभिन्न रूपों की कृपा प्राप्त होती है