Surya dhanu raashi me kab Pravesh Karenge 2025 में , सूर्य का धनु राशि में गोचर का राशिफल, जानिए क्या बदलाव होंगे १२ राशियों के जीवन में, लव राशिफल | 2025 में 16 दिसम्बर को तडके लगभग 4:05 पर सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा | ये सूर्य की मित्र राशि है और साथ ही धनु राशि के स्वामी गुरु है अतः ये गोचर बहुत अच्छे बदलाव लेके आएगा १२ राशी वालो के जीवन में. सूर्य के धनु राशि में गोचर से खरमास भी प्रारंभ हो जाएगा | Surya ka dhanu rashi mai Gochar: सूर्य ग्रहों में राजा है और कुंडली में इसकी स्थति बहुत महत्त्व रखती है , एक अच्छा और शक्तिशाली सूर्य व्यक्ति को राजा बना सकता है वहीँ एक ख़राब सूर्य व्यक्ति को भिखारी तक बना सकता है | Surya ka dhanu rashi mai gochar kab hoga aur rashifal वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य से हम व्यक्तित्त्व देखते हैं, मान-सम्मान, जीवन में कोई लक्ष्य, , नेतृत्त्व क्षमता, पिता, स्टेटस, आत्मविश्वास, सरकारी नौकरी आदि को देखते हैं | www.jyotishsansar.com के इस लेख में हम देखेंगे की धनु संक्रांति का मेष , वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु...
२१ अगस्त तक मिथुन राशि में शुक्र-गुरु की युति- जानिए आपकी राशि पर इसका क्या असर होगा 🔯 परिचय इस समय गोचर कुंडली में एक अत्यंत महत्वपूर्ण योग बन रहा है — शुक्र (Venus) और गुरु (बृहस्पति / Jupiter) की युति मिथुन राशि में। यह शुभ युति २१ अगस्त तक बनी रहेगी और इसका असर सभी १२ राशियों पर विभिन्न रूपों में दिखाई देगा। शुक्र प्रेम, सौंदर्य, कला और भौतिक सुखों का कारक है, जबकि गुरु ज्ञान, विस्तार, धर्म और समृद्धि का प्रतीक है। जब ये दोनों ग्रह एक साथ होते हैं, तो जीवन के कई क्षेत्रों में संतुलन, आकर्षण और वृद्धि का योग बनता है। Shukra aur Guru Ki Yuti Se GajLaxmi Yoga Ke Fayde आइए जानते हैं इस गजलक्ष्मी योग का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आपको क्या लाभ मिल सकता है। Watch video Here ♈ मेष राशि (Aries) भाव: तृतीय भाव इस युति से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा। संचार कौशल में सुधार होगा और कार्यस्थल पर आपकी बातों का प्रभाव बढ़ेगा। यह समय कुछ नया सीखने के लिए बेहद अनुकूल है। ♉ वृषभ राशि (Taurus) भाव: धन भाव आर्थिक लाभ के संकेत हैं...