🌕 बुध कर्क राशि में वक्री होंगे 18 जुलाई को — जानिए 12 राशियों पर क्या होगा असर 🌕 Vakri Budh Ka Prabhav: 18 जुलाई 2025 को बुध ग्रह कर्क राशि में वक्री (retrograde) हो जाएंगे। ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, संचार, तकनीक, व्यापार और विवेक के कारक होते हैं। जब यह ग्रह वक्री होता है, तो हमारे विचारों, निर्णयों और संवाद में भ्रम, गलतफहमी या रुकावट आ सकती है। इस बार बुध का वक्री होना जल तत्व की राशि कर्क में होगा, जो भावनाओं, परिवार, माता और घरेलू मामलों की प्रतिनिधि है। ऐसे में इसका प्रभाव हर राशि पर अलग-अलग तरीके से पड़ेगा। Kark Rashi Mai Budh Ka Vakri Watch Rashifal on YouTube Here आइए जानते हैं 12 राशियों पर इसका क्या असर पड़ेगा: 🐏 मेष राशि (Aries): बुध का वक्री होना पारिवारिक जीवन में कुछ असमंजस की स्थिति पैदा कर सकता है। घर में किसी बात को लेकर विवाद की संभावना है। भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला ना लें। कार्यस्थल पर भी संचार में स्पष्टता बनाए रखें। 🐂 वृषभ राशि (Taurus): छोटे भाई-बहनों से संबंधों में तनाव आ सकता है। यात्रा में बाधाएं आ सकती हैं ...
surya aur mangal me bana hua hai shadashtak yog, kya hota hai shadashtak yog, षडाष्टक योग से किन राशियों को विशेष सावधान रहने की जरुरत है ?. Surya Aur Mangal Ka Shadashtak Yoga Ka Prabhav: २१ जनवरी को मंगल अपना राशि परिवर्तन कर चुके हैं जिससे गोचर कुंडली में इस समय 1 खतरनाक योग बना हुआ है जिसे "षडाष्टक योग" के नाम से जानते हैं | ये योग काफी खतरनाक होता है और लोगो के जीवन में, वातावरण में बहुत से हानिकारिक परिवर्तन के लिए जिम्मेदार होता है | Surya Aur Mangal Ka Shadashtak Yoga Ka Prabhav क्या होता है षडाष्टक योग? जब भी कुंडली में 2 ग्रह एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में बैठ जाते हैं तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली का छठा भाव रोग, शत्रु, दुःख, ऋण, चिंता आदि से जुड़ा है और कुंडली का आठवां भाव स्वास्थ्य, आयु, दुर्भाग्य, कष्ट, संकट, आकस्मिक घटना आदि से जुड़ा है अतः जब 2 ग्रह षडाष्टक योग बनाते हैं तो अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती है | Surya Aur Mangal Ka Shadashtak Yoga Ka Prabhav Listen On YouTube आइये अब जानते हैं की किन लोगो ...