Rakshabandhan Mahurat 2020 in Hindi, क्या खास बात है 2020 के रक्षाबंधन में, ग्रहों की दशा जानिए ७ अगस्त 2020 को., ज्योतिषीय महत्तव रक्षाबंधन का. रक्षा बंधन महूरत २०१९ एक पवित्र त्यौहार है रक्षा बंधन, एक महत्त्वपूर्ण उत्सव है रक्षाबंधन जो की समर्पित है भाई और बहनों को. भाई कहीं भी हो पर रक्षाबंधन के दिन वो जरुर से कोशिश करते हैं की घर पर आये और अपनी प्यारी बहन से राखी बंधवाये और उसे कुछ उपहार दे. पढ़िए रक्षा बंधन और ज्योतिष का महत्त्व. जो धागा बहन अपने भाई को बांधती है वो कोई साधारण धागा नहीं होता अपितु एक रक्षा कवच की तरह काम करता है जो की व्यक्ति के भाग्वोदय में सहायक होता है. जहाँ बहन भाई की रक्षा के लिए पवित्र धागा बांधती है वही भाई भी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं और विश्वास दिलाते हैं की जीवन भर जब भी जरुरत पड़ेगी तो वो बहन की रक्षा करेंगे. आइये जानते हैं की 2020 के रक्षाबंधन की क्या ख़ास बात है : इस बार ३ अगस्त 2020 को दिन है सोमवार और पूर्णिमा तिथि है. इस दिन ग्रहों की स्थिति अच्छी बहुत अच्छी बन रही है, आइये देखते हैं – सूर्य और चन्द्रमा सम राशी