“कौन से संकेत बताते हैं कि जीवन में शुक्र ग्रह हमारा सहयोग कर रहा है?” 🌸 प्रस्तावना वैदिक ज्योतिष में शुक्र (Venus) को सौंदर्य, प्रेम, वैभव, भोग-विलास, कला, संगीत, आकर्षण और सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना गया है। यदि शुक्र ग्रह कुंडली में शुभ स्थिति में हो, तो यह जीवन को आनंदमय, सम्पन्न और आकर्षक बना देता है। इसके विपरीत, अशुभ या कमजोर शुक्र व्यक्ति के जीवन में वैवाहिक असंतोष, सौंदर्य या आर्थिक सुख की कमी ला सकता है। Subh Shukra Ke Kya Sanket Hote Hai तो आइए जानते हैं — वे कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि शुक्र जीवन में सहयोग दे रहा है। 🌟 1. व्यक्तित्व में आकर्षण और सौंदर्य का आभास जिस व्यक्ति के जीवन में शुक्र मजबूत होता है, उसके व्यक्तित्व में एक प्राकृतिक आकर्षण होता है। चेहरा तेज़ और दमकता हुआ दिखता है। बाल मुलायम, त्वचा साफ़ और रंग गोरा या गुलाबी आभा वाला होता है। दूसरों को सहज ही अपनी ओर खींच लेने की क्षमता होती है। ...
Graho Se Sambandhit Din Aur Bhojan, लाल किताब में ग्रहों से सम्बंधित दिन और भोज्य पदार्थ, कैसे कम करे बुरे ग्रहों के प्रभाव को और कैसे मजबूत करे शुभ ग्रहों को कुंडली में. Graho Se Sambandhit Din Aur Bhojan चन्द्रमा ग्रह – इससे सम्बंधित दिन है सोमवार और अगर ये कुंडली में कमजोर हो तो सोमवार को खीर का सेवन करे, चांदी के आभूषण धारण करे, सफ़ेद वस्त्र ज्यादा से ज्यादा धारण करे, माथे पर सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाया करे, मोती की अंगूठी या पेंडेंट धारण करे. परन्तु अगर चन्द्रमा कुंडली में ख़राब हो तो ऐसे में चन्द्रमा से सम्बंधित वस्तुओ का दान करे. मंगल ग्रह – इससे सम्बंधित दिन है मंगलवार और अगर मंगल कुंडली में कमजोर हो तो मंगलवार को लाल मसूर की दाल खाना चाहिए, लाल कपडे धारण करे, मीठी रोटी खाएं और लाल रुमाल पास में रखे. परन्तु अगर मंगल कुंडली में ख़राब हो तो ऐसे में मसूर दाल का दान करे, लाल वस्त्र दान करे, मंगलवार को मिठाइयाँ बांटे और नियमित रूप से हनुमानजी के मंदिर में जाएँ. बुध ग्रह – इससे सम्बंधित दिन है बुधवार और अगर बुध कमजोर हो कुंडली में तो हरे कपड़े धारण करना हाहिये, पन्ना ...