Saptahik Rashifal Aur Panchang, 27 अप्रैल से 4 मई 2025 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 27 अप्रैल को सूर्योदय से रात्री 1 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 29 अप्रैल को सूर्योदय से 9:45 रात्री तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 2 मई को 6:16 शाम से रात्री अंत तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. 4 मई को सूर्योदय से रात्री शाम 5:43 शाम तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: अमावस्या 27 अप्रैल रविवार को है. गुरु अंगददेव जयंती 28 अप्रैल सोमवार को है. अक्षय तृतीय ३० अप्रैल बुधवार को है. विनायक चतुर्थी व्रत 1 मई को है. संत सूरदास जयंती 2 मई को है. आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 27 अप्रैल से 4 मई 2025 के बीच र...
Shri Baidyanath Ashtakam Lyrics, Baidyanath Ashtakam Hindi Meaning, बैद्यनाथ अष्टकम के फायदे, रोग निवारण मंत्र, शिव पूजा मंत्र. Shri Baidyanath Ashtkam Lyrics with Hindi Meaning: श्री वैद्यनाथ अष्टकम जगतगुरु शंक्रराचार्य जी के द्वारा रचित है और इसका पाठ करके कोई भी व्यक्ति गंभीर रोगों से मुक्त हो सकता है, इसमें भगवान् शिव के शक्तियों का वर्णन करते हुए ये बताया गया है की वे सभी रोगों, दुःख और शोक को समाप्त कर सकते हैं. आखिर में ये भी वर्णन है की जो भी व्यक्ति इस अष्टकम का दिन में 3 बार पाठ करता है वो जन्म और मृत्यु के भय से बच जाता है और सभी गंभीर रोगों से मुक्त हो जाता है. Shri Baidyanath Ashtkam Lyrics with Hindi Meaning YouTube में सुनिए Lyrics of Vaidyanatha Ashtakam (श्री वैद्यनाथाष्टकम्) in Sanskrit: श्रीराम सौमित्रि जटायुवॆद- षडाननादित्य कुजार्चिताय । श्री नीलकण्ठाय दयामयाय श्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥ १ ॥ गंगाप्रवाहॆन्दु-जटाधराय त्रिलॊचनाय स्मरकालहन्त्रॆ । समस्त दॆवैरपि पूजिताय श्री वैद्यनाथाय नमः शिवाय ॥ २ ॥ Shri Baidyanath Ashtkam...