Saptahik Rashifal Aur Panchang, 27 अप्रैल से 4 मई 2025 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 27 अप्रैल को सूर्योदय से रात्री 1 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 29 अप्रैल को सूर्योदय से 9:45 रात्री तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 2 मई को 6:16 शाम से रात्री अंत तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. 4 मई को सूर्योदय से रात्री शाम 5:43 शाम तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: अमावस्या 27 अप्रैल रविवार को है. गुरु अंगददेव जयंती 28 अप्रैल सोमवार को है. अक्षय तृतीय ३० अप्रैल बुधवार को है. विनायक चतुर्थी व्रत 1 मई को है. संत सूरदास जयंती 2 मई को है. आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 27 अप्रैल से 4 मई 2025 के बीच र...
क्या आप जानते है की अंक 6 का सम्बन्ध शुक्र ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है शुक्रवार. Ank 6 aur bhagya अगर आपको आज अंक 6 प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहेगा, शुक्र ग्रह का सम्बन्ध है प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण आदि से अतः आज आप एक बेहतरीन वक्त बिता सकते हैं अपने जीवन साथी के साथ, अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने प्रेमी के साथ. आपके लिए भाग्यशाली अंक है 6, 15, 24 अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख है तो आपके भाग्य और भी साथ देगा और अगर आज शुक्रवार भी है तो निश्चित है आप सौभाग्यशाली है क्यूंकि आज आपका दिन बहुत शुभ होगा. अगर आप किसी शुक्र से सम्बंधित व्यापार करते हैं तो भी आपके लिए अच्छा है क्यूंकि कुछ न कुछ शुभ होगा, कोई न कोई अच्छी खबर आपके जीवन मे ख़ुशी लाएगी. Contact For ज्योतिष परामर्श आपको रंग बिरंगी ड्रेस पहनना चाहिए जिससे की दिन को और भाग्यशाली बनाया जा सके. अगर शुक्र कुंडली मे ख़राब स्थिति मे है तो आपको मन-मुटाव से गुजरना पड़ सकता है, फेफड़ो मे और आन्तरिक अंगो मे कोई परेशानी हो सकती है अतः घुमने के समय सावधानी रखे. किसी देवी मंदीर ...