Shree Vishnu Ashtottara Shat Naam Stotram With Hindi Meanings, जानिए क्या फायदे हैं श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र के, विष्णु पूजा मंत्र. "श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र" एक दिव्य पापहारी स्तोत्र है। जो व्यक्ति प्रातःकाल इसका पाठ करता है, वह मनुष्य समस्त पापों से शुद्ध होकर भगवान् विष्णु के साथ एकाकार हो जाता है। हज़ार चान्द्रायण व्रत और सौ कन्यादानों के फल के बराबर फल प्राप्त करता है। लाखों गायों के दान का फल और अश्वमेध यज्ञों के पुण्य के बराबर फल उसे प्राप्त होता है। इसके पाठ से मनुष्य मुक्तिप्राप्ति का अधिकारी बनता है। Shree Vishnu Ashtottara Shat Naam Stotram With Hindi Meanings सुनिए YouTube में श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र Lyrics: नारद उवाच । ॐ वासुदेवं हृषीकेशं वामनं जलशायिनम् । जनार्दनं हरि कृष्णं श्रीवक्षं गरुडध्वजम् ॥१॥ वाराहं पुण्डरीकाक्षं नृसिंहं नरकान्तकम् । अव्यक्तं शाश्वतं विष्णुमनन्तमजमव्ययम् ॥२॥ नारायणं गदाध्यक्षं गोविन्दं कीर्तिभाजनम् । गोवर्धनोद्धरं देवं भूधरं भुवनेश्वरम् ॥३॥ वेत्तारं यज्ञपुरुषं यज्ञेशं यज्ञवाहकम् । चक्रपाणिं ग...
क्या आपको आज अंक 2 खुला है ?
![]() |
Ank Do aur bhagya |
अगर आज 2, 11, 20 या 29 में से कोई तारीख है तो आप भाग्यशाली है और अगर आज सोमवार भी हो तो क्या कहना, आप निश्चित ही भाग्य के कारण सफलता प्राप्त करेंगे.
आपको आज सफ़ेद कपडे धारण करना चाहिए, माता का आशीर्वाद लेना चाहिए, किसी माता मंदिर मे जाकर दर्शन करना चाहिए.
अगर कुंडली मे चन्द्रमा ख़राब है तो आपको पाचन सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है अतः खाने पीने मे सावधानी रखे.
किसी शिव मंदिर मे जाकर शुद्ध जल से अभिषेक करना चाहिए, शिवजी की कृपा से आपका दिन शुभ होगा.
कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक 2 से है उनका नाम है एडिसन , पॉप दसवे, हेनरी जोर्ज –लेखक.
“ॐ नमः शिवाय ”
Comments
Post a Comment