January Mahine Ki Purnima Kab Hai, Paush Purnima 2026 ki tarikh, पौष पूर्णिमा की ख़ास बातें, पौष पूर्णिमा के उपाय, Rashifal, jyotish updates. Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा की रात्री 2 जनवरी शुक्रवार को है जिससे इस दिन का महत्त्व और बढ़ जाता है | इस दिन अगर विधि विधान से पूजन किया जाए तो निश्चित ही किस्मत चमक जाती है | हर महीने के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है और इस दिन चन्द्रमा पूर्ण रूप से चमकता है | धार्मिक दृष्टि से पूर्णिमा का दिन स्नान, दान, व्रत, पूजा, ध्यान आदि के लिए बहुत शुभ माना जाता है| January Mahine Ki Purnima Kab Hai पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है अतः इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके भगवन विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है माँ लक्ष्मी के साथ | इससे समस्त पापों से छुटकारा मिलता है और पुण्य लाभ होता है | Watch Details On YouTube आइये जानते हैं पौष पूर्णिमा कब से कब तक रहेगा (Kab Hai January 2026 Me Purnima )? पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 2 January 6:55 PM पूर्णिमा तिथि समाप्त : 3 january 3:34 PM आइये जानते...
नक्षत्र वाटिका क्या है, नक्षत्रो के अनुसार पेड़ , राशी अनुसार पेड़, बगीचे के फायदे. ज्योतिष के अनुसार २७ नक्षत्र होते हैं और १२ रशियां होती है और ज्योतिष ग्रंथो में हर नक्षत्र का सम्बन्ध एक विशेष प्रकार के पेड़ से भी माना जाता है. इसी प्रकार हर राशि के लिए भी एक पेड़ या पौधा माना गया है. अगर व्यक्ति अपने नक्षत्र या राशि के अनुसार पेड़ या पौधे का पोषण और पूजा करे तो भी अनेक लाभ देखे जाते हैं, जीवन सफल हो जाता है. Nakshatra Vatika Kya Hai बहुत से लोग अपने घर या खाली जगह में नक्षत्र वाटिका या राशी वाटिका बनाते हैं जिससे की नवग्रहों की कृपा मिले और जीवन सुगम हो जाए. वैसे भी पेड़ पौधे लगाना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, हर पेड़ या पौधे में कोई न कोई औषधि गुण होता है अतः समय समय पर पौधे लगते रहना चाहिए. अगर किसी के पास खाली जगह हो तो पेड़-पौधे लगाएं अगर घर में या फ्लैट में बालकनी हो तो वहां भी पौधे लगाए जा सकते हैं. अगर छत भी खाली हो तो भी गमलो में पौधे लगाए जा सकते हैं और बगीचा भी बनाया जा सकता है. इससे शुद्ध हवा मिलती है और सभी के लिए अच्छा होता...