Saptahik Rashifal Aur Panchang, 14 से 19 July 2025 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 17 July को सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा. 18 July को पूरे दिन और रात्री को 1:37 तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग. Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: श्रावन सोमवार और गणेश चतुर्थी १४ जुलाई को है. मंगला गौरी व्रत और मौन पंचमी 15 तारीख को है. कर्क संक्रांति १६ जुलाई बुधवार को है. शीतला सप्तमी १७ तारीख को है. पंचक १७ तारीख को रात्री में लगभग ३:१३ पे समाप्त होंगे. आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 14 से 19 July 2025 के बीच राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल/राशिफल: इस सप्ताह कुम्भ, सिंह, मीन, कन्या, मेष और तुला राशि के लोग जीवन में अधिक ब...
नक्षत्र वाटिका क्या है, नक्षत्रो के अनुसार पेड़ , राशी अनुसार पेड़, बगीचे के फायदे. ज्योतिष के अनुसार २७ नक्षत्र होते हैं और १२ रशियां होती है और ज्योतिष ग्रंथो में हर नक्षत्र का सम्बन्ध एक विशेष प्रकार के पेड़ से भी माना जाता है. इसी प्रकार हर राशि के लिए भी एक पेड़ या पौधा माना गया है. अगर व्यक्ति अपने नक्षत्र या राशि के अनुसार पेड़ या पौधे का पोषण और पूजा करे तो भी अनेक लाभ देखे जाते हैं, जीवन सफल हो जाता है. Nakshatra Vatika Kya Hai बहुत से लोग अपने घर या खाली जगह में नक्षत्र वाटिका या राशी वाटिका बनाते हैं जिससे की नवग्रहों की कृपा मिले और जीवन सुगम हो जाए. वैसे भी पेड़ पौधे लगाना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, हर पेड़ या पौधे में कोई न कोई औषधि गुण होता है अतः समय समय पर पौधे लगते रहना चाहिए. अगर किसी के पास खाली जगह हो तो पेड़-पौधे लगाएं अगर घर में या फ्लैट में बालकनी हो तो वहां भी पौधे लगाए जा सकते हैं. अगर छत भी खाली हो तो भी गमलो में पौधे लगाए जा सकते हैं और बगीचा भी बनाया जा सकता है. इससे शुद्ध हवा मिलती है और सभी के लिए अच्छा होता...