🌟 1 जनवरी 2026 का राशिफल: नए साल की शुरुआत बनेगी बेहद शुभ, इन राशियों का चमकेगा भाग्य 🌟 वैदिक ज्योतिष के अनुसार 1 जनवरी 2026 को रात्री में 12:01 AM पर नए साल की शुरुआत अत्यंत शुभ ग्रह-नक्षत्र संयोगों के साथ हो रही है। नए साल के प्रवेश के समय कन्या लग्न रहेगा, कृतिका नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी सूर्य हैं और कई ग्रह अपनी मजबूत स्थिति में रहेंगे। विशेष रूप से धनु राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो बुद्धि, भाग्य, निर्णय क्षमता और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। Naye Saal Ke Pahle Din Kinka Bhagya Chamkega जानिए २०२६ में धन कैसे आकर्षित करें ? 🔯 1 जनवरी 2026 को गोचर कुण्डली में ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी लग्न – कन्या सूर्य – धनु चन्द्रमा – वृषभ मंगल – धनु बुध – धनु शुक्र – धनु गुरु – मिथुन शनि – मीन राहु – कुम्भ केतु – सिंह 👉 धनु राशि में सूर्य + बुध = बुधादित्य राजयोग 👉 वृषभ राशि में चन्द्रमा धन, सुख और स्थिरता बढ़ाएगा ✨ इन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा 1 जनवरी 2026 को : ♈ मेष र...
नक्षत्र वाटिका क्या है, नक्षत्रो के अनुसार पेड़ , राशी अनुसार पेड़, बगीचे के फायदे. ज्योतिष के अनुसार २७ नक्षत्र होते हैं और १२ रशियां होती है और ज्योतिष ग्रंथो में हर नक्षत्र का सम्बन्ध एक विशेष प्रकार के पेड़ से भी माना जाता है. इसी प्रकार हर राशि के लिए भी एक पेड़ या पौधा माना गया है. अगर व्यक्ति अपने नक्षत्र या राशि के अनुसार पेड़ या पौधे का पोषण और पूजा करे तो भी अनेक लाभ देखे जाते हैं, जीवन सफल हो जाता है. Nakshatra Vatika Kya Hai बहुत से लोग अपने घर या खाली जगह में नक्षत्र वाटिका या राशी वाटिका बनाते हैं जिससे की नवग्रहों की कृपा मिले और जीवन सुगम हो जाए. वैसे भी पेड़ पौधे लगाना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, हर पेड़ या पौधे में कोई न कोई औषधि गुण होता है अतः समय समय पर पौधे लगते रहना चाहिए. अगर किसी के पास खाली जगह हो तो पेड़-पौधे लगाएं अगर घर में या फ्लैट में बालकनी हो तो वहां भी पौधे लगाए जा सकते हैं. अगर छत भी खाली हो तो भी गमलो में पौधे लगाए जा सकते हैं और बगीचा भी बनाया जा सकता है. इससे शुद्ध हवा मिलती है और सभी के लिए अच्छा होता...