देव शयनी एकादशी कब है 2025 में , पद्मा एकादशी , हरी शयनी एकादशी किसको कहते है, क्या करे देव शयनी एकादशी को सफलता के लिए, जानिए ग्रहों की स्थिति . Devshayani Ekadashi 2025: अषाढ़ शुक्ल पक्ष का ग्यारहवां दिन बहुत ख़ास होता है भारत मे विशेषतः क्यूंकि मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान् विष्णु क्षीर सागर मे सोने के लिए चले जाते हैं. अलग अलग प्रान्तों मे अषाढ़ मास के ग्यारस को अलग लग नामो से जाना जाता है जैसे पद्मा एकादशी, प्रथमा एकादशी, हरी शयनी एकादशी आदि. इस पुरे दिन और रात भक्त गण भगवान् विष्णु की पूजा और आराधना मे लगे रहते हैं. इसी दिन चातुर्मास की शुरुआत भी होती है अर्थात इस दिन से ४ महीने तक साधू संत विशेष पूजा आराधना करते हैं और कहीं जाते आते भी नहीं है. Watch Video here वर्ष 2025 मे हरी शयनी एकादशी 6 जुलाई को है| मान्यता के अनुसार पद्मा एकादशी की शुरुआत राजा मानदाता से जुडी है. इन्होने अंगीरा ऋषि के कहने से अषाढ़ मास के ग्यारस को व्रत और विशेष पूजा की जिससे की इनके राज्य मे वर्षा हुई और सम्पन्नता आई. तभी से लोग भी इस दिन को मनाने लगे. Devshaya...
२३ प्रसिद्द गणेश मंदिर, जानिए विश्व प्रसिद्द कुछ दिव्य गणेश मंदिरों के बारे में. श्री गणेश हिन्दू मान्यता के अनुसार प्रथम पूज्य है और ऐसा माना जाता है की वे सर्व विघ्नों का नाश करने की क्षमता रखते हैं, इसीलिए उनका एक नाम “विघ्नहर्ता” भी हैं. 23 Prasiddh Ganesh Mandir हालांकि गणेश मंदिर भारत में हर शहर में मौजूद है परन्तु यहाँ पर हम २३ विश्व प्रसिद्द गणेश मंदिरो में बारे में जानेंगे जिनका उल्लेख पुरानो में मिलता है. ये मंदिर देश के अलग अलग जगहों पर मौजूद हैं. पढ़िए गणेश अथर्वशीर्ष आइये जानते हैं इन गणेश मंदिरों के नाम और जगह जहाँ ये स्थित हैं - ओमकार गणपति की पूजा प्रयाग इलाहाबाद में होती है. धुंडीराज गणपति की पूजा काशी वाराणसी में होती है. चिंतामणि गणेश की पूजा होती है कलमब बरार जो की येवतमाल के पास है. चिंतामन गणेश की पूजा उज्जैन में भी होती है. खजराना गणेश का मंदिर जो की इंदौर में है भी बहुत प्रसिद्द हो गया है इन दिनों. मयूरेश्वर गणेश जी की पूजा मोरेश्वर में होती है जो की पुणे के पास है. शिव गणेश की पूजा राजन गाँव में होती है जो की पुणे में है. पार...