kab hai ganesh utsav, ganesh chaturthi ki jaankari in hindi jyotish, Ganesh Puja Dwara Safalta Kaise Paaye In Hindi, गणेश चतुर्थी द्वारा कैसे दूर करे मुश्किलों को, जानिए गणेशजी को प्रसन्न करने के आसान तरीके, 2022 में गणेश चतुर्थी क्यों ख़ास है, क्या करे सफलता के लिए .
![]() |
Ganesh Puja Dwara Safalta Kaise Paaye In Hindi |
गणेशजी वो देवता है जिनको किसी भी पूजा में सबसे पहले पूजा जाता है इसीलिए इनको प्रथम पूज्य कहा जाता है सभी देवी देवताओं में. इन्हें विघ्न विनाशक, विघ्नहरता, सर्व प्रदाय आदि नामो से जाना जाता है.
वक्र तुंड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ |
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्व कार्येशु सर्वदा ||
इसका अर्थ है – गणेशजी आपकी सूंड वक्राकार है और आपका शारीर महाकाय और शक्तिशाली है, कोटि सूर्यो का तेज आपमे हैं, आप हमारे जीवन से परेशानियों को ख़त्म करे, हमारे मार्ग निष्कंटक करे.
ये परार्थना साधारणतः हर गणेश भक्त करते हैं पूजा के दौरान. हर साल गणेशजी के पूजन के लिए विशेष दिन आते हैं जब सभी तरफ सिर्फ गणेश पूजन के बारे में चर्चा होती है और भक्त उनकी कृपा से आनंद लेते हैं.
2022 में 31 august (गणेश चतुर्दशी) से 9 september(अनंत चतुर्दशी) 2022 तक गणेश पूजन के लिए विशेष दिन होंगे.
गणेशजी का अधिपत्य है दिमाग पर, रचनात्मकता पर, ज्ञान पर, विज्ञान पर और योग ग्रंथो के अनुसार शारीर के अन्दर मूलाधार चक्र में उनका निवास माना गया है. इसी कारण योगी जन ध्यान करते रहते हैं उनका दर्शन प्राप्त करने के लिए.
गणेश उत्सव के दौरान लोग घरों में, दूकान में, ऑफिस आदि में गणेश प्रतिमा को स्थापित करते हैं और फिर अनंत चतुर्दशी को विसर्जन करते हैं जिससे जल में गन्दगी भी उत्पन्न होती है.
- अगर कोई धन की समस्या से ग्रस्त है तो गणेश पूजन करना चाहिए.
- अगर कोई पारिवारिक समस्या से ग्रस्त है तो उन्हें गणेश पूजन करना चाहिए.
- अगर कोई कुंडली में ख़राब ग्रहों के कारण परेशान हैं तो उन्हें भी गणेश पूजन से लाभ हो सकता है.
- स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा हो तो भी गणेश पूजन लाभदाय होता है.
इसी कारण गणेश जी के मंत्र, तंत्र, अनुष्ठान पुरे संसान में बहुत मान्य है.
क्या भेंट करे गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए ?
- ऐसी मान्यता है की गणेशजी को दूर्वा घास बहुत पसंद है अतः जो भक्त उनको दूर्वा अर्पित करते हैं उनकी मनोकामना पूरी करते हैं.
- मोतीचूर के लड्डू भी उनको बहुत पसंद है.
- केले भी उनको बहुत पसंद है.
आइये जानते हैं कुछ आसान तरीके गणेश पूजन के ?
- आप चाहे तो रोज गणेशजी के 108 नामो का जप कर सकते हैं सुबह और शाम को. सुनिए दिव्य गणेश मंत्रो को YouTube में
- आप गणेश अथर्वाशिर्ष का पाठ भी कर सकते हैं रोज.
- गणेश जी का अभिषेक दूर्वा से भी कर सकते हैं.
- नारियल भी गणेश जी को अर्पित करना शुभ होता है.
आइये जानते हैं 2022 के गणेश चतुर्थी के दिन ग्रहों की दशाएं और ज्योतिषीय महत्तव :
- सूर्य अपनी राशि सिंह में रहेंगे जो कि बहुत अच्छा है।
- गणेश चतुर्थी पर बुध उच्च के रहेंगे जो कि एक अच्छा संकेत है।
- गुरु अपनी ही राशि में रहंगे जो सभी के लिए अनुकूल है।
- शनि अपनी स्वयं की राशि मकर में होंगे जो सभी को साधना करने में मदद करेंगे ।
- केतु मित्र राशि में रहेगा।
jyotishsansar.com की तरफ से सभी को शुभकामनाये.
श्री गणेशाय नमः
kab hai ganesh utsav, ganesh chaturthi ki jaankari in hindi jyotish, Ganesh Puja Dwara Safalta Kaise Paaye In Hindi, गणेश चतुर्थी द्वारा कैसे दूर करे मुश्किलों को, जानिए गणेशजी को प्रसन्न करने के आसान तरीके, 2022 में गणेश चतुर्थी क्यों ख़ास है, क्या करे सफलता के लिए .
Comments
Post a Comment