May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे. 18 मई क...
कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2024 गणेश स्थापना महुरत.
Ganesh Sthapna Mahurat 2024: गणेश उत्सव शुरू हो रहा है और ऐसे में सभी लोग विघ्नहर्ता को मनाने में लगे रहेंगे क्यूंकि वो दुर्भाग्य नाशक है, परेशानियों को दूर करने वाले हैं. इन्हें प्रथम पूज्य कहा गया है देवताओं में इसीलिए गणेशजी का विशेष स्थान है सभी के ह्रदय में.
हर साल भाद्रपद के महीने में चतुर्थी को एक विशेष दिन होता है जब से गणेश उत्सव प्रारम्भ होता है, पूरे भारत में लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस उत्सव को मनाते हैं. करीब १० दिन ये उत्सव चलता है.
![]() |
Kab Kare Ganesh Sthapna |
अगर गणेश पूजन शिव और पार्वती जी के साथ की जाए तो और भी अच्छा होता है.
ऐसी मान्यता है की चतुर्थी को बाप्पा का जन्म होता था इसीलिए उनके जन्म के उपलक्ष में गणेश उत्सव मनाया जाता है.
आइये अब जानते हैं गणेश स्थापना के महुरत 2024:
चतुर्थी तिथि 6 सितम्बर को दिन में लगभग 3:02 पे शुरू होगी और 7 सितम्बर को शाम में लगभग 5:38 तक रहेगी रहेगी तो इस वर्ष का सबसे अच्छा महुरत की बात करें तो दिन में 11:03 से 1:34 तक रहेगा |
आइये जानते हैं चोघडिया महुरत :
- सुबह 7:30 से 9 तक शुभ का चोघडिया रहेगा |
- दिन में 12:1:30 तक चर का चोघडिया रहेगा |
- दिन में 1:30 से 3:00 तक लाभ का चोघडिया रहेगा |
- दिन में 3:00 से शाम 4:30 तक अमृत का चोघडिया रहेगा |
Ganesh Sthapna Mahurat 2024
आइये जानते हैं 2024 के गणेश उत्सव के बारे में कुछ विशेष बात:
इस वर्ष गणेश उत्सव शानिवार से शुरू हो रही है जिसके कारण उन लोगों के लिए भी समय बहुत अच्छा रहेगा जो लोग शनि की धैया या साडेसाती से गुजर रहे हैं |
आइये जानते हैं गणेश जी के पूजन में किन सामग्रियों की जरुरत पड़ेगी ?
कलश स्थापना सामग्री :
कलश/लौटा, लाल कपडा, आम के या फिर पान के पत्ते (5), सुपारी, हल्दी की गांठ, चावल, दूर्वा घास, सिक्का, नारियल, मौली/कलावा/नाड़ी, 1 दीपक |
पूजन सामग्री :
गणेश जी की छोटी मूर्ति और साथ 7 सुपारी(रिद्धि और सिद्धि माता की स्थापना के लिए और भोग के लिए), चौकी, गंगाजल, लौटा, जनेऊ, पान के पत्ते(5), दीपक, हार, फूल, फल(5 प्रकार के ) प्रसाद (लड्डू/ मोदक), नारियल का सूखा गोला , गुड, लौंग, इलायची, चावल, अष्टगंध, आरती की थाली, माचिस, पंचमेवा, धूप, कपूर, रुई की बत्तियां, इत्र, कुशा, दक्षिणा, लाल और सफ़ेद कपडा, मौली, दीपक, रोली, अक्षत, हल्दी की गाँठ, दूर्वा घास, घी या तेल, गूगल धूप के लिए, धूप दानी, आसन | Ganesh Sthapna Mahurat 2024
आइये जानते हैं भगवान गणेश की स्थापना और पूजन कैसे कर सकते हैं ?
- गणेश जी की स्थापना ईशान कोण में करें तो बहुत अच्छा रहता है |
- सबसे पहले चौकी लीजिये और उसे अच्छे से साफ करके गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लीजिये |
- फिर उसपे लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर अक्षत रखें और गणेशजी को स्थापित करें और अगल बगल में रिद्धि-सिद्धि को स्थापित करें |
- कलश स्थापना के लिए उसमे जल भरें, गंगाजल डालिए, फिर उसमे सुपारी, दूर्वा, अक्षत और एक सिक्का डालिए फिर 5 आम के पत्ते या फिर पान के पत्ते लगा के उसपे श्रीफल को स्थापित करें | श्री फल को रखने से पहले उसपे मौली बाँध दे|
- इसके बाद हाथ में गणेशजी और कलश का पूजन करें | उन्हें फूल, फल, धुप, दीप दिखाएँ |
- उन्हें पान अर्पित करें |
- पूजन करते हुए इनके मंत्र "ॐ गं गणपतये नम:" का जाप करते रहें |
- पूजा के अंत में भगवान श्री गणेश की आरती उतारें और आशीर्वाद मांगे, प्रसाद सभी में बाँट दे |Ganesh Sthapna Mahurat 2024
Note: There may be little bit change as per local place.
कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, जानिए २३ प्रसिद्द गणेश मंदिरों के बारे में, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2024 गणेश स्थापना महुरत, Ganesh Sthapna Mahurat 2024.
कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, जानिए २३ प्रसिद्द गणेश मंदिरों के बारे में, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2024 गणेश स्थापना महुरत, Ganesh Sthapna Mahurat 2024.
Comments
Post a Comment