Skip to main content

Hindi Jyotish Website

Hindi astrology services || jyotish website in hindi|| Kundli reading || Birth Chart Calculation || Pitru Dosha Remedies || Love Life Reading || Solution of Health Issues in jyotish || Career Reading || Kalsarp Dosha Analysis and remedies || Grahan Dosha solutions || black magic analysis and solutions || Best Gems Stone Suggestions || Kala Jadu|| Rashifal || Predictions || Best astrologer || vedic jyotish || Online jyotish || Phone jyotish ||Janm Kundli || Dainik Rashifal || Saptahik Rashifal || love rashifal

Kab Kare Ganesh Sthapna

कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2022 गणेश स्थापना महुरत.

गणेश उत्सव शुरू हो रहा है और ऐसे में सभी लोग विघ्नहर्ता को मनाने में लगे रहेंगे क्यूंकि वो दुर्भाग्य नाशक है, परेशानियों को दूर करने वाले हैं. इन्हें प्रथम पूज्य कहा गया है देवताओं में इसीलिए गणेशजी का विशेष स्थान है सभी के ह्रदय में.

हर साल भाद्रपद के महीने में चतुर्थी को एक विशेष दिन होता है जब से गणेश उत्सव प्रारम्भ होता है, पूरे भारत में लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस उत्सव को मनाते हैं. करीब १० दिन ये उत्सव चलता है.

ganesh utsav mahurat 2021
Kab Kare Ganesh Sthapna

अगर गणेश पूजन शिव और पार्वती जी के साथ की जाए तो और भी अच्छा होता है.

ऐसी मान्यता है की चतुर्थी को बाप्पा का जन्म होता था इसीलिए उनके जन्म के उपलक्ष में गणेश उत्सव मनाया जाता है.

आइये अब जानते हैं गणेश स्थापना के महुरत 2022:




शुभ महूरत में गणेशजी को स्थापित करके हम वैदिक ज्योतिष के नियमो का लाभ ले सकते हैं जो की मनोकामना पूर्ण करने में सहायक है.

आइये जानते हैं 2022 के गणेश उत्सव के बारे में कुछ विशेष बात:

  1. इस वर्ष गणेश उत्सव बुधवार से शुरू हो रहा है और चित्रा नक्षत्र के साथ जो कि बहुत अच्छा योग है।
  2. गणेश उत्सव का अंतिम दिन 9 सितंबर को है और फिर नक्षत्र मंगल यानि धनिष्ठा का है. तो इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान मंगल ग्रह का प्रभाव है जो शक्ति, जुनून, संपत्ति से संबंधित है। तो हर कोई इन 10 दिनों का अच्छा लाभ उठा सकता है।
  3. गोचर राशिफल में 5 ग्रह सकारात्मक रहेंगे जो फिर से सभी के लिए एक फायदा है।

    आइये जानते हैं गणेश जी के पूजन में किन सामग्रियों की जरुरत पड़ेगी ?

    पूजा की चौकी, लाल कपड़ा, भगवान गणेश की प्रतिमा, कलश, पंचामृत,  रोली, अक्षत, कलावा, लाल कपड़ा, जनेऊ, हल्दी, गंगाजल, सुपारी, इलाइची, बतासा, नारियल, लौंग, पान, पंचमेवा, घी, कपूर, धूप, दीपक, फूल, मोदक, मोतीचूर के लड्डू आदि अपनी क्षमता अनुसार लीजिये ।

    आइये जानते हैं भगवान गणेश की स्थापना कैसे कर सकते हैं ?

    जो भी महुरत आपने चुना है स्थापना के लिए उस समय गणेशजी का स्मरण करते हुए पूजा की पूरी तैयारी कर लें। शुद्ध और साफ़ वस्त्र धारण करे । एक कलश पे पहले स्वस्तिक बना ले फिर उसमे जल भरकर उसमें सुपारी डालें, हल्दी की गाँठ डाले, दूर्वा डाले और चांदी का सिक्का या एक का सिक्का डाले और एक नारियल पे कलावा बाँध के उसे भी कलश के ऊपर रख दे । इसके बाद सही दिशा में चौकी स्थापित करके उसमें लाल रंग का कपड़ा बिछा दें और कलश को स्थापित करे गणेश जी का मन्त्र पढ़ते हुए । साथ ही गणेश जी की मूर्ति का भी पंचामृत, गंगाजल से अभिषेक करके स्थापित कर सकते हैं |इसके साथ रिद्धि-सिद्धि के रूप में प्रतिमा के दोनों ओर एक-एक सुपारी भी रख दें।

    आइये जानते हैं की कैसे करे भगवान गणेश की पूजा आसानी से ?

    गणेशजी की स्थापना के बाद उनका पूजन करे जिसके लिए सबसे पहले पान, दूर्वा या फूलो से उनपे जल छिडके फिर रोली, अक्षत चढ़ाए, जनेऊ पहनाये, पुष्प चढाये, धुप और दीप दिखाए, पान, सुपारी, इलायची अर्पित करे, मोदक और लड्डू का भोग लगाए | उनका मनतर जप करे जितना हो सके और आशीर्वाद मांग ले |
    अतः आनंद लीजिये गणेश उत्सव का और बनाए अपने व्यक्तिगत जीवन, कामकाजी जीवन को निर्विघ्न.

    Note: There may be little bit change as per local place.

    कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, जानिए २३ प्रसिद्द गणेश मंदिरों के बारे में, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2022 गणेश स्थापना महुरत.

    Comments

    Popular posts from this blog

    om kleem krishnaay namah mantra ka mahattw

    om kleem krishnaya namah benefits in hindi, ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र के लाभ और अर्थ, ॐ क्लीं नमः का जाप कैसे करे, क्लीं बीज का रहस्य वशीकरण मंत्र ॐ क्लीं कृष्णाय नमः का रहस्य.  क्लीं बीज मंत्र काली देवी से संबंधित है और बहुत शक्तिशाली है। इस मंत्र के जाप से एक दिव्य आभा और आकर्षण शक्ति विकसित होती है जो दैवीय ऊर्जाओं के साथ-साथ भौतिक सुखों को आकर्षित करने में मदद करती है।  श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं और महान व्यक्तित्व, प्रेम, ज्ञान और बुद्धि के प्रतीक हैं। om kleem krishnaay namah mantra ka mahattw " ॐ क्लीं कृष्णाय नमः " एक अद्भुत मंत्र है जो जप करने वाले को सब कुछ प्रदान करने में सक्षम है और इसलिए भक्तों द्वारा दशकों से इसका उपयोग किया जाता रहा है। यह मंत्र देवी दुर्गा के साथ-साथ कृष्ण की भी शक्ति रखता है और इसलिए यह उन सभी के लिए एक दिव्य मंत्र है जो जीवन में जल्द ही सफलता चाहते हैं। "ॐ क्लीं कृष्णाय नमः" एक शक्तिशाली मंत्र है जो आंतरिक आध्यात्मिक ऊर्जा का आह्वान करता है जिसका लगातार जप किया जाता है इसलिए जो लोग आध्यात्मिक विकास चाहते हैं उनके लिए

    Suar Ke Daant Ke Totke

    Jyotish Me Suar Ke Daant Ka Prayog , pig teeth locket benefits, Kaise banate hai suar ke daant ka tabij, क्या सूअर के दांत का प्रयोग अंधविश्वास है. सूअर को साधारणतः हीन दृष्टि से देखा जाता है परन्तु यही सूअर पूजनीय भी है क्यूंकि भगवान् विष्णु ने वराह रूप में सूअर के रूप में अवतार लिया था और धरती को पाताल लोक से निकाला था. और वैसे भी किसी जीव से घृणा करना इश्वर का अपमान है , हर कृति इस विश्व में भगवान् की रचना है. Suar Ke Daant Ke Totke सूअर दांत के प्रयोग के बारे में आगे बताने से पहले कुछ महत्त्वपूर्ण बाते जानना चाहिए : इस प्रयोग में सिर्फ जंगली सूअर के दांत का प्रयोग होता है. किसी सूअर को जबरदस्त मार के प्रयोग में लाया गया दांत काम नहीं आता है अतः किसी भी प्रकार के हिंसा से बचे और दुसरो को भी सचेत करे. वैदिक ज्योतिष में सूअर के दांत के प्रयोग के बारे में उल्लेख नहीं मिलता है. इसका सूअर के दांत के प्रयोग को महुरत देख के ही करना चाहिए. कई लोगो का मनना है की सुकर दन्त का प्रयोग अंधविश्वास है परन्तु प्रयोग करके इसे जांचा जा सकता है , ऐसे अनेको लोग है जो अपने बच्चो

    84 Mahadev Mandir Ke Naam In Ujjain In Hindi

    उज्जैन मंदिरों का शहर है इसिलिये अध्यात्मिक और धार्मिक महत्त्व रखता है विश्व मे. इस महाकाल की नगरी मे ८४ महादेवो के मंदिर भी मौजूद है और विशेष समय जैसे पंचक्रोशी और श्रवण महीने मे भक्तगण इन मंदिरों मे पूजा अर्चना करते हैं अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए. इस लेख मे उज्जैन के ८४ महादेवो के मंदिरों की जानकारी दी जा रही है जो निश्चित ही भक्तो और जिज्ञासुओं के लिए महत्त्व रखती है.  84 Mahadev Mandir Ke Naam In Ujjain In Hindi आइये जानते हैं उज्जैन के ८४ महादेवो के मंदिरों के नाम हिंदी मे : श्री अगस्तेश्वर महादेव मंदिर - संतोषी माता मंदिर के प्रांगण मे. श्री गुहेश्वर महादेव मंदिर- राम घाट मे धर्मराज जी के मंदिर मे के पास. श्री ढून्देश्वर महादेव - राम घाट मे. श्री अनादी कल्पेश्वर महादेव- जूना महाकाल मंदिर के पास श्री दम्रुकेश्वर महादेव -राम सीढ़ियों के पास , रामघाट पे श्री स्वर्ण ज्वालेश्वर मंदिर -धुंधेश्वर महादेव के ऊपर, रामघाट पर. श्री त्रिविश्तेश्वर महादेव - महाकाल सभा मंडप के पास. श्री कपालेश्वर महादेव बड़े पुल के घाटी पर. श्री स्वर्न्द्वार्पलेश्वर मंदिर- गढ़ापुलिया