कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2022 गणेश स्थापना महुरत.
गणेश उत्सव शुरू हो रहा है और ऐसे में सभी लोग विघ्नहर्ता को मनाने में लगे रहेंगे क्यूंकि वो दुर्भाग्य नाशक है, परेशानियों को दूर करने वाले हैं. इन्हें प्रथम पूज्य कहा गया है देवताओं में इसीलिए गणेशजी का विशेष स्थान है सभी के ह्रदय में.
हर साल भाद्रपद के महीने में चतुर्थी को एक विशेष दिन होता है जब से गणेश उत्सव प्रारम्भ होता है, पूरे भारत में लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस उत्सव को मनाते हैं. करीब १० दिन ये उत्सव चलता है.
![]() |
Kab Kare Ganesh Sthapna |
अगर गणेश पूजन शिव और पार्वती जी के साथ की जाए तो और भी अच्छा होता है.
ऐसी मान्यता है की चतुर्थी को बाप्पा का जन्म होता था इसीलिए उनके जन्म के उपलक्ष में गणेश उत्सव मनाया जाता है.
आइये अब जानते हैं गणेश स्थापना के महुरत 2022:
शुभ महूरत में गणेशजी को स्थापित करके हम वैदिक ज्योतिष के नियमो का लाभ ले सकते हैं जो की मनोकामना पूर्ण करने में सहायक है.
आइये जानते हैं 2022 के गणेश उत्सव के बारे में कुछ विशेष बात:
- इस वर्ष गणेश उत्सव बुधवार से शुरू हो रहा है और चित्रा नक्षत्र के साथ जो कि बहुत अच्छा योग है।
- गणेश उत्सव का अंतिम दिन 9 सितंबर को है और फिर नक्षत्र मंगल यानि धनिष्ठा का है. तो इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान मंगल ग्रह का प्रभाव है जो शक्ति, जुनून, संपत्ति से संबंधित है। तो हर कोई इन 10 दिनों का अच्छा लाभ उठा सकता है।
- गोचर राशिफल में 5 ग्रह सकारात्मक रहेंगे जो फिर से सभी के लिए एक फायदा है।
आइये जानते हैं गणेश जी के पूजन में किन सामग्रियों की जरुरत पड़ेगी ?
पूजा की चौकी, लाल कपड़ा, भगवान गणेश की प्रतिमा, कलश, पंचामृत, रोली, अक्षत, कलावा, लाल कपड़ा, जनेऊ, हल्दी, गंगाजल, सुपारी, इलाइची, बतासा, नारियल, लौंग, पान, पंचमेवा, घी, कपूर, धूप, दीपक, फूल, मोदक, मोतीचूर के लड्डू आदि अपनी क्षमता अनुसार लीजिये ।
आइये जानते हैं भगवान गणेश की स्थापना कैसे कर सकते हैं ?
जो भी महुरत आपने चुना है स्थापना के लिए उस समय गणेशजी का स्मरण करते हुए पूजा की पूरी तैयारी कर लें। शुद्ध और साफ़ वस्त्र धारण करे । एक कलश पे पहले स्वस्तिक बना ले फिर उसमे जल भरकर उसमें सुपारी डालें, हल्दी की गाँठ डाले, दूर्वा डाले और चांदी का सिक्का या एक का सिक्का डाले और एक नारियल पे कलावा बाँध के उसे भी कलश के ऊपर रख दे । इसके बाद सही दिशा में चौकी स्थापित करके उसमें लाल रंग का कपड़ा बिछा दें और कलश को स्थापित करे गणेश जी का मन्त्र पढ़ते हुए । साथ ही गणेश जी की मूर्ति का भी पंचामृत, गंगाजल से अभिषेक करके स्थापित कर सकते हैं |इसके साथ रिद्धि-सिद्धि के रूप में प्रतिमा के दोनों ओर एक-एक सुपारी भी रख दें।
आइये जानते हैं की कैसे करे भगवान गणेश की पूजा आसानी से ?
गणेशजी की स्थापना के बाद उनका पूजन करे जिसके लिए सबसे पहले पान, दूर्वा या फूलो से उनपे जल छिडके फिर रोली, अक्षत चढ़ाए, जनेऊ पहनाये, पुष्प चढाये, धुप और दीप दिखाए, पान, सुपारी, इलायची अर्पित करे, मोदक और लड्डू का भोग लगाए | उनका मनतर जप करे जितना हो सके और आशीर्वाद मांग ले |
अतः आनंद लीजिये गणेश उत्सव का और बनाए अपने व्यक्तिगत जीवन, कामकाजी जीवन को निर्विघ्न.
Note: There may be little bit change as per local place.
कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, जानिए २३ प्रसिद्द गणेश मंदिरों के बारे में, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2022 गणेश स्थापना महुरत.
कब करे गणेश स्थापना?, जानिए महूरत बाप्पा को स्थापित करने का, जानिए २३ प्रसिद्द गणेश मंदिरों के बारे में, कैसे लाभ ले अच्छे महूरत का, 2022 गणेश स्थापना महुरत.
Comments
Post a Comment