मूलांक 9 वाले व्यक्तियों के गुण, कैसे जगाएं अपना भाग्य, कौन सा यन्त्र मूलांक 9 वाले व्यक्तियों का भाग्य जगाता है, कौन सा दिन भाग्शाली रहता है , कौन सा रत्न धारण करें, अंक ज्योतिष मार्गदर्शन | अगर आपका जन्म महीने की 9, 18, या 27 को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा | मूलांक 9 का सम्बन्ध मंगल ग्रह से है जो की शौर्य, शक्ति, साहस, ऊर्जा, क्रोध, स्वतंत्रता, आदि से सम्बन्ध रखता है | Moolank 9 Wale Bhagya Kaise Jagaayen अंक ज्योतिष के हिसाब से अगर किसी का मूलांक 9 है और कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी हो तो ऐसे में जातक जीवन में मंगल की शक्ति के साथ जीवन जीता है और नाम, यश को प्राप्त करता है | ऐसे जातक निडर होते हैं और अपने पराक्रम से जीवन जीते हैं | ऐसा भी देखा गया है की ऐसे लोग किसी भी क्षेत्र में क्यों ना प्रवेश करें, ये सफल होते हैं | गोचर कुंडली में जब भी मंगल ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तब तब मूलांक 9 वाले लोगो को कमजोरी महसूस होगी, जीवन में संघर्ष बढ़ जाएगा | मंगल ग्रह अगर ज्यादा बली हो जाए तो ऐसे में जातक को अहंकारी, क्रोधी, और झगड़ालू बना देता है | आइये अब जानते हैं मूलांक