बुध का गोचर मीन राशि में कब होगा मार्च २०२३, predictions of mercury transit in pisces sign ,जानिए राशिफल हिंदी में, क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर बुध के राशी परिवर्तन का?| बुध ग्रह को वैदिक ज्योतिष में राजकुमार की उपाधि प्राप्त है और इसका सम्बन्ध वाणी, तर्क शक्ति, विद्वता, व्यापार अदि से है | कुंडली में शुभ और शक्तिशाली बुध जातक को अच्छा वक्ता, सफल व्यापारी, सफल अभिनेता, सलाहकार, मर्केटर बनने में मदद करता है | १६ मार्च २०२३, बृहस्पतिवार को बुध अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे है और अपने नीच राशि मीन में प्रवेश करेंगे जहाँ पहले से ही सूर्य और गुरु मौजूद हैं जिसका काफी असर हमे देखने को मिलेगा वातावरण और लोगो के जीवन में | Budh ka Meen Rashi Mai Gochar ka Rashifal in hindi आइये जानते हैं कब और कितने बजे बुध मीन राशि में गोचर करेंगे ? १६ मार्च २०२३ गुरुवार को दिन में 10:34 पे बुध अपने नीच राशि मीन में गोचर करेंगे | इसके कारण गोचर कुंडली में बुधादित्य योग भी बनेगा जो की राज योग है | बुध का ये गोचर बहुत बड़े बदलाव ला सकता है कुछ लोगो के जीवन में | Watch video here आइये जानते हैं र