हरतालिका तीज का त्यौहार कब है 2025 में , तीज पूजा का असान तरीका, hartalika teej significance in hindi, क्या फायदे है हरतालिका तीज का , हरतालिका व्रत और कथा, क्या करे मनोकामना पूर्ण करने के लिए हरतालिका तीज को. Hartalika teej 2025: भारत में भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि को एक और महत्त्वपूर्ण त्यौहार मनाया जाता है जिसे हरतालिका तीज कहते है | ये त्यौहार कुंवारी और शादीसुदा महिलाए दोनों के लिए महत्त्व रखता है. कुंवारी कन्याएं और शादी सुदा महिलायें इस त्यौहार को बहुत ही उत्साह से मनाती है. Hartalika Teej Ka Mahattwa In Hindi Haritalika Teej 2025 Mahurat: हिन्दू पंचांग अनुसार हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को आती है | सन 2025 में हरतालिका तीज 26August मंगलवार को मनेगा | इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लम्बी आयु होने, उनके सुखी जीवन और आरोग्यता के लिए व्रत रखती हैं. Watch Details on YouTube 2025 हरतालिका तीज व्रत: शुभ मुहूर्त: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 25 August सोमवार को दिन में लगभग 12:...
2025 Sawan Mahine Ka Mahattw, ज्योतिष के अनुसार सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए, श्रावण सोमवारों की तारीख, मुख्य त्यौहार जो आ रहे है 2025 श्रावण महीने में.
वर्ष 2025 श्रावण महिना 11 जुलाई Shukrwar से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त Shaniwar तक रहेगा.
ज्योतिष के हिसाब से श्रवण महिना भगवान् शिव का महिना है और इसी कारण लोग सावन के महीने में भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की पूजाएँ करते हैं. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
आइये जानते हैं 2025 सावन सोमवारों की तारीखे:
श्रावण महीने के सोमवार बहुत ही महत्त्वपूर्ण होते हैं शिव पूजा के लिए तो आइये जानते हैं कब कब हैं सावन के सोमवार.
- पहला श्रवण सोमवार 14 जुलाई को रहेगा इसी दिन उजैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकलेगी.
- दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई को है जब महाकाल बाबा की दूसरी सवारी उज्जैन में निकलेगी.
- तीसरा श्रावण सोमवार 28 July को है और इस दिन निकलेगी महाकाल की तीसरी सवारी.
- चौथा सावन सोमवार 4 august को है jab mahakal ki chauthi sawari niklegi.| Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
Watch Details of Shravan Month in Video Here
श्रावण सोमवार का महत्त्व, क्या करे श्रावण सोमवार को, कैसे जगाएं सोया भाग्य.
सावन का महिना बहुत ही महत्त्व रखता है वैदिक ज्योतिष के हिसाब से और ये महिना भगवान् शिव का प्रिय महिना है. इसी कारण भक्त गण इन महीने में विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.
सभी वारो में सोमवार भगवान् शिव से जुड़ा हुआ है और इसी कारण हिन्दू पंचांग अनुसार, श्रावण महीने में जितने भी सोमवार आते हैं उन्हें "सावन सोमवार" के नाम से जाना जाता है.
ये दिन बहुत ख़ास है शिव पूजा के लिए, उनको प्रसन्न करने के लिए, सावन सोमवार को जो व्रत किया जाता है वो भी बहुत महत्त्व रखता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
और श्रवण सम्बंधित ज्योतिष लेख पढ़े:
श्रवण महीने में भाग्योदय के उपाय
सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए?
आइये अब जानते हैं की 2025 सावन महिने में कौन कौन से त्यौहार आ रहे हैं:
- मंगला गौरी व्रत सावन माह में किया जाता है और इस साल यह 15 जुलाई, 22 जुलाई, २९ जुलाई और 5 अगस्त को किया जाएगा।
- भगवान शिव की पूजा के लिए श्रावण सोमवार बहुत महत्वपूर्ण हैं। 2025 में 14, २१, 28 जुलाई और 4 अगस्त को है सावन सोमवार |
- गणेश चतुर्थी 14 जुलाई सोमवार को होगी।
- मौना पंचमी 15 जुलाई मंगलवार को होगी।
- शीतला सप्तमी 17 तारीख गुरुवार को होगी।
- कामिका एकादशी 21 जुलाई सोमवार को होगी। Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
- सावन प्रदोष व्रत 22 जुलाई मंगलवार को है।
- हरियाली अमावस्या 24 जुलाई को है.
- हरियाली तीज 27 जुलाई रविवार को है।
- विनायकी चतुर्थी व्रत 28 जुलाई को है.
- नागपंचमी 29 जुलाई मंगलवार को होगी।
- गोस्वामी तुलसीदास जयंती 31 जुलाई गुरुवार को होगी।
- पुत्रदा एकादशी 5 अगस्त को है ।
- श्रावण शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत 6 अगस्त को है।
- रक्षाबंधन 9 अगस्त शनिवार को है। Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
ऊपर मैंने वो महत्त्वपूर्ण दिन बताये हैं जो की सावन महीने में आने वाले है, इसमें लोग सफल जीवन के लिए विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं |
आइये जानते हैं की कौन कौन से महत्त्वपूर्ण पूजाएँ की जाती है श्रावण के महीने में :
यह महीना विशेष रूप से पूजा-पाठ, व्रत और उपायों के लिए शुभ होता है। इस पावन माह में निम्नलिखित पूजाएं और धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं.
- हर सोमवार को शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, बेलपत्र, धतूरा, भस्म आदि चढ़ाना शुभ माना जाता है।
- "रुद्राभिषेक" विशेष फलदायी माना गया है।
- “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप भी बहुत लाभदायक है. जो लोग शिव मंत्र को सिद्ध करना चाहते हैं उन्हें इस महीने नियमित रूप से मंत्र साधना करनी चाहिए.
- सावन के हर सोमवार को व्रत रखना चाहिए।
- सावन के महीने में मंगलवार को गौरी माता की पूजा, सौभाग्य, वैवाहिक सुख और संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है जिसे मंगलागौरी व्रत के नाम से जाना जाता है. ।
- सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग देवता की पूजा करके दूध अर्पित करें अनेक दोषों को शांत करता है.
- श्रावण महीने में रोज शिव चालीसा, शिवाष्टक, शिव महिम्न स्तोत्र, रुद्राष्टक का पाठ आदि कर सकते हैं.
- श्रावण के महीने में कांवड़ यात्रा भी होती है जिसमे गंगा जल या फिर किसी तीर्थ का जल लाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है।
आइये अब जानते हैं क्या फायदे हो सकते हैं श्रवण महीने में पूजा अनुष्ठान करने के :
- नौकरी की तलाश करने वालो को अच्छी नौकरी मिलने के रास्ते खुल सकते हैं.
- जिन लोगो की शादी नहीं हो रही है उनके लिए भी मार्ग खुल सकता है.
- विवाहित लोगो के जीवन में अगर कोई समस्या है तो वो दूर हो सकती है.
- कालसर्प दोष, पितृ दोष, प्रेत दोष, ग्रहण दोष आदि के दुष्प्रभावो को कम करने के लिए सावन का महिना बहुत अच्छा माना जाता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
- धन, मान – सम्मान, समृद्धि पाने के लिए भी सावन के महीने में पूजा, अनुष्ठान और विशेष प्रयोग किये जा सकते हैं.
- स्वस्थ्य लाभ के लिए भी इस महीने में लोग विशेष प्रयोग कर सकते हैं.
अतः इस चमत्कारी महीने का लाभ लीजिये, तपती गर्मी के दिनों के बाद वर्षा के दिनों का आनंद मनाये अपने परिवार, रिश्तेदारो और दोस्तों के साथ.
सावन के दिनों में करिए शिव पूजा सबके साथ अपने जीवन को सुखमय करने के लिए.
इस महीने में रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है, शिवजी को बेल पत्र चढ़ाना शुभ होता है, शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप, महामृत्युंजय मंत्र का जप, पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक आदि शुभ होता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
अतः ये सावन का महिना बहुत महत्त्वपूर्ण है ज्योतिष के हिसाब से. अपने जीवन को सफल बनाने के लिए, बाधाओं के नाश के लिए इस बार हम सभी काफी कुछ कर सकते हैं.
श्रावण सोमवार का महत्त्व, क्या करे श्रावण सोमवार को, कैसे जगाएं सोया भाग्य.
सावन का महिना बहुत ही महत्त्व रखता है वैदिक ज्योतिष के हिसाब से और ये महिना भगवान् शिव का प्रिय महिना है. इसी कारण भक्त गण इन महीने में विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.
![]() |
Saawan Somwar Ka Mahattw in Hindi |
ये दिन बहुत ख़ास है शिव पूजा के लिए, उनको प्रसन्न करने के लिए, सावन सोमवार को जो व्रत किया जाता है वो भी बहुत महत्त्व रखता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
आइये जानते हैं की क्या कर सकते हैं श्रवण सोमवार को :
- सावन सोमवार को व्रत करके पूरे दिन शिव पूजा में व्यतीत किया जा सकता है.
- जीवन में बार बार उत्पन्न होने वाली परेशानियों को हटाने के लिए रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा का दोष हो तो उसके लिए जल से शिवलिंग का अभिषेक श्रावण सोमवार को करना लाभदायक होता है.
- रोग को दूर करने के लिए पंचामृत से अभिषेक करना शुभ होता है.
- भोलेनाथ को बेल पत्र और धतुरा भी बहुत पसंद है अतः इनसे अभिषेक करके भी शंकर जी को प्रसन्न किया जा सकता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
- अगर कोई उपवास करता है श्रावण सोमवार को तो शिव मंत्र का जप पूरे दिन करते रहना चाहिए.
- इस दिन कुछ लोग विभिन्न प्रकार के टोटके भी करते हैं अपना रुके कार्यो को पूरा करने के लिए.
- अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो सावन के महीने में शिव पूजा रोज करनी चाहिए.
और श्रवण सम्बंधित ज्योतिष लेख पढ़े:
श्रवण महीने में भाग्योदय के उपाय
सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए?
2025 Sawan Mahine Ka Mahattw, ज्योतिष के अनुसार सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए, श्रावण सोमवारों की तारीख, मुख्य त्यौहार जो आ रहे है 2025 श्रावण महीने में., Shravan month date 2025 and importance.
Comments
Post a Comment