May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे. 18 मई क...
2024 Sawan Mahine Ka Mahattw, ज्योतिष के अनुसार सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए, श्रावण सोमवारों की तारीख, मुख्य त्यौहार जो आ रहे है 2024 श्रावण महीने में.
![]() |
2024 Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog |
वर्ष 2024 श्रावण महिना 22 जुलाई Somwar से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त somwar तक रहेगा, ज्योतिष के हिसाब से श्रवण महिना भगवान् शिव का महिना है और इसी कारण लोग सावन के महीने में भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की पूजाएँ करते हैं. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
Read in english Saawan Month Importance in english
आइये जानते हैं 2024 सावन सोमवारों की तारीखे:
- पहला श्रवण सोमवार 22 जुलाई को रहेगा इसी दिन उजैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकलेगी.
- दूसरा सावन सोमवार 29 जुलाई को है जब महाकाल बाबा की दूसरी सवारी उज्जैन में निकलेगी.
- तीसरा श्रावण सोमवार 5 august को है और इस दिन निकलेगी महाकाल की तीसरी सवारी.
- चौथा सावन सोमवार 12 august hai jab mahakal ki chauthi sawari niklegi|
- पांचवा सावन सोमवार 19 अगस्त को है jab mahakal ki panchwi sawari niklegi. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
आइये अब जानते हैं की 2024 सावन महिने में कौन कौन से त्यौहार आ रहे हैं:
- मंगला गौरी व्रत सावन माह में किया जाता है और इस साल यह 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 अगस्त और 13 अगस्त को किया जाएगा।
- भगवान शिव की पूजा के लिए श्रावण सोमवार बहुत महत्वपूर्ण हैं। 2024 में 22, 29, 5, 12 और 19 जुलाई को है सावन सोमवार |
- गणेश चतुर्थी 24 जुलाई बुधवार को होगी।
- मौना पंचमी 25 जुलाई गुरुवार को होगी।
- शीतला सप्तमी 27 शनिवार को होगी।
- कामिका एकादशी 31 जुलाई बुधवार को होगी। Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
- सावन प्रदोष व्रत 1 अगस्त गुरुवार को है।
- हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को होगी।
- हरियाली तीज 7 तारीख को है।
- विनायकी चतुर्थी व्रत 8 अगस्त को होगा।
- नागपंचमी 9 अगस्त शुक्रवार को होगी।
- गोस्वामी तुलसीदास जयंती 11 अगस्त रविवार को होगी।
- पुत्रदा एकादशी 15 अगस्त गुरुवार को होगी।
- श्रावण शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत 17 अगस्त को है।
- रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को है। Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
ऊपर मैंने वो महत्त्वपूर्ण दिन बताये हैं जो की सावन महीने में आने वाले है, इसमें लोग सफल जीवन के लिए विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं |
आइये अब जानते हैं क्या फायदे हो सकते हैं श्रवण महीने में पूजा अनुष्ठान करने के :
- नौकरी की तलाश करने वालो को अच्छी नौकरी मिलने के रास्ते खुल सकते हैं.
- जिन लोगो की शादी नहीं हो रही है उनके लिए भी मार्ग खुल सकता है.
- विवाहित लोगो के जीवन में अगर कोई समस्या है तो वो दूर हो सकती है.
- कालसर्प दोष, पितृ दोष, प्रेत दोष, ग्रहण दोष आदि के दुष्प्रभावो को कम करने के लिए सावन का महिना बहुत अच्छा माना जाता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
- धन, मान – सम्मान, समृद्धि पाने के लिए भी सावन के महीने में पूजा, अनुष्ठान और विशेष प्रयोग किये जा सकते हैं.
- स्वस्थ्य लाभ के लिए भी इस महीने में लोग विशेष प्रयोग कर सकते हैं.
अतः इस चमत्कारी महीने का लाभ लीजिये, तपती गर्मी के दिनों के बाद वर्षा के दिनों का आनंद मनाये अपने परिवार, रिश्तेदारो और दोस्तों के साथ.
सावन के दिनों में करिए शिव पूजा सबके साथ अपने जीवन को सुखमय करने के लिए.
इस महीने में रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है, शिवजी को बेल पत्र चढ़ाना शुभ होता है, शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप, महामृत्युंजय मंत्र का जप, पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक आदि शुभ होता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
अतः ये सावन का महिना बहुत महत्त्वपूर्ण है ज्योतिष के हिसाब से. अपने जीवन को सफल बनाने के लिए, बाधाओं के नाश के लिए इस बार हम सभी काफी कुछ कर सकते हैं.
श्रावण सोमवार का महत्त्व, क्या करे श्रावण सोमवार को, कैसे जगाएं सोया भाग्य.
सावन का महिना बहुत ही महत्त्व रखता है वैदिक ज्योतिष के हिसाब से और ये महिना भगवान् शिव का प्रिय महिना है. इसी कारण भक्त गण इन महीने में विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.
![]() |
Saawan Somwar Ka Mahattw in Hindi |
ये दिन बहुत ख़ास है शिव पूजा के लिए, उनको प्रसन्न करने के लिए, सावन सोमवार को जो व्रत किया जाता है वो भी बहुत महत्त्व रखता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
आइये जानते हैं की क्या कर सकते हैं श्रवण सोमवार को :
- सावन सोमवार को व्रत करके पुरे दिन शिव पूजा में व्यतीत किया जा सकता है.
- जीवन में बार बार उत्पन्न होने वाली परेशानियों को हटाने के लिए रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा का दोष हो तो उसके लिए जल से शिवलिंग का अभिषेक श्रावण सोमवार को करना लाभदायक होता है.
- रोग को दूर करने के लिए पंचामृत से अभिषेक करना शुभ होता है.
- भोलेनाथ को बेल पत्र और धतुरा भी बहुत पसंद है अतः इनसे अभिषेक करके भी शंकर जी को प्रसन्न किया जा सकता है. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog
- अगर कोई उपवास करता है श्रावण सोमवार को तो शिव मंत्र का जप पुरे दिन करते रहना चाहिए.
- इस दिन कुछ लोग विभिन्न प्रकार के टोटके भी करते हैं अपना रुके कार्यो को पुरे करने के लिए.
- अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो सावन के महीने में शिव पूजा रोज करनी चाहिए.
और श्रवण सम्बंधित ज्योतिष लेख पढ़े:
श्रवण महीने में भाग्योदय के उपाय
सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए?
2024 Sawan Mahine Ka Mahattw, ज्योतिष के अनुसार सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए, श्रावण सोमवारों की तारीख और महाकाल साही सवारी की तारीख, मुख्य त्यौहार जो आ रहे है 2024 श्रावण महीने में |
Comments
Post a Comment