Mangal Kab Ast Honge 2025 -12 राशियों पर अस्त मंगल का प्रभाव, Mangal kab ast hota hai, क्या सावधानी रखना होगी सभी को, मंगल ज्योतिष, jyotish updates. 7 नवंबर को वृश्चिक राशि में मंगल अस्त होंगे 7 नवंबर को वृश्चिक राशि में मंगल का अस्त होना एक अत्यंत प्रभावशाली खगोलीय घटना है। जब मंगल सूर्य के बहुत निकट आता है, तो वह “अस्त” (Combust) हो जाता है, जिससे उसकी शक्ति कुछ हद तक क्षीण होती है। वृश्चिक, मंगल की ही राशि है, इसलिए यह घटना गहन भावनाओं, छिपे हुए तनावों, और आत्म-परिवर्तन की ऊर्जा को बढ़ा सकती है। इस अवधि में व्यक्ति के भीतर क्रोध, असहजता या असंतुलन महसूस हो सकता है। यह समय आत्म-नियंत्रण, संयम और आंतरिक शक्ति को पुनः स्थापित करने का अवसर देता है। Mangal Kab Ast Honge-12 राशियों पर अस्त मंगल का प्रभाव आइए जानते हैं इसका प्रभाव बारह राशियों पर: मेष ♈ मंगल आपके स्वामी हैं, और उनका अस्त आठवें भाव में हो रहा है। यह समय अचानक घटनाओं, भावनात्मक उतार-चढ़ाव या स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को बढ़ा सकता है। किसी भी निर्णय में जल्दबाज़ी न करें और अपनी ऊर्जा को ...
क्या आप जानते है की अंक 6 का सम्बन्ध शुक्र ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है शुक्रवार.
![]() | |
|
अगर आपको आज अंक 6 प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहेगा, शुक्र ग्रह का सम्बन्ध है प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण आदि से अतः आज आप एक बेहतरीन वक्त बिता सकते हैं अपने जीवन साथी के साथ, अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने प्रेमी के साथ.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 6, 15, 24 अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख है तो आपके भाग्य और भी साथ देगा और अगर आज शुक्रवार भी है तो निश्चित है आप सौभाग्यशाली है क्यूंकि आज आपका दिन बहुत शुभ होगा.
अगर आप किसी शुक्र से सम्बंधित व्यापार करते हैं तो भी आपके लिए अच्छा है क्यूंकि कुछ न कुछ शुभ होगा, कोई न कोई अच्छी खबर आपके जीवन मे ख़ुशी लाएगी.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 6, 15, 24 अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख है तो आपके भाग्य और भी साथ देगा और अगर आज शुक्रवार भी है तो निश्चित है आप सौभाग्यशाली है क्यूंकि आज आपका दिन बहुत शुभ होगा.
अगर आप किसी शुक्र से सम्बंधित व्यापार करते हैं तो भी आपके लिए अच्छा है क्यूंकि कुछ न कुछ शुभ होगा, कोई न कोई अच्छी खबर आपके जीवन मे ख़ुशी लाएगी.
- आपको रंग बिरंगी ड्रेस पहनना चाहिए जिससे की दिन को और भाग्यशाली बनाया जा सके.
- अगर शुक्र कुंडली मे ख़राब स्थिति मे है तो आपको मन-मुटाव से गुजरना पड़ सकता है, फेफड़ो मे और आन्तरिक अंगो मे कोई परेशानी हो सकती है अतः घुमने के समय सावधानी रखे.
- किसी देवी मंदीर मे दर्शन करे और वह कपूर का दान करे या फिर उनकी कपूर से आरती करे.
कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक 6 से रहा है – विक्टोरिया, जोर्ज वाशिंगटन (आविष्कारक)

Comments
Post a Comment