Pitra Moksha Amavasya 2025 Date, पितृ मोक्ष अमावस्या का महत्तव, क्या है सर्वपितर अमावस्या, कैसे प्राप्त करे पितरों की कृपा, श्राद्ध अमवस्या की तारीख क्या है 2025 में . Pitra Moksha Amavasya 2025: हर साल हिन्दू लोग 16 दिन तक विशेष पूजा पाठ करते हैं अपने पितरो की कृपा प्राप्त करने के लिए, ये सोलह दिन श्राद्ध पक्ष कहलाते हैं, पितर पक्ष कहलाते हैं , कुछ जगह पर इसे महालय भी कहते हैं. भारतीय संतो ने ये दिन निकाले थे जिससे की लोग अपने जीवन को सुखमय कर सके और अपने साथ साथ अपने पूर्वजो का कल्याण भी कर सके. पितृ पक्ष की समाप्ति पितृ मोक्ष अमावस्या के साथ होती है. सन 2025 में 21 September को श्राद्ध अमवस्या का दिन होगा | पितृ मोक्ष अमावस्या वास्तव में ये हमारा कर्त्तव्य है की हम अपने पूर्वजो को पितरो को समय समय पर याद करे और उनकी कृपा के लिए उनका धन्यवाद दे. क्यूंकि हम इस सुन्दर धरती पर अगर है तो उनके कारण. हिन्दू शाश्त्रो में पितरो को पूजने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं जिससे की लोग सुखी और संपन्न जीवन जी सके. हिन्दू पंचांग के हिसाब से आश्विन माह में ये सोलह दिन आते हैं जब...
क्या आप जानते है की अंक ४ राहू ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है.
![]() |
Ank chaar aur bhagya |
अगर आपको आज अंक ४ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपका व्यवहार कुछ अजीब रह सकता है लोगो के लिए परन्तु तर्क संगत रहेगा. आज आप कुछ मनमुटाव का सामना कर सकते हैं और गुप्त शत्रुओं से परेशान रह सकते हैं.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
- मानसिक समस्या या फिर भ्रम हो सकता है अतः सावधानी रखे और धैर्य रखे.
- अलसी के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के निचे जलाए और राहु मंत्र का जप जितना हो सके करे, इससे आपको लाभ होगा.
कुछ हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ४ से रहा है – जोर्ज वाशिंगटन , पॉप नावें , फेराडे आदि.
Comments
Post a Comment