Shani Sade Sati Dhaiya 2026, शनि की पनौती किस पर, किन राशियों पर रहेगा शनि का असर रहेगा, shani effect 2026. नए साल 2026 में शनि मीन राशि में मौजूद रहेंगे जिसके कारण मेष, मीन और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा । मेष राशि पर साड़े साती का पहला चरण रहेगा, मीन राशि पर साड़े साती का दूसरा चरण रहेगा और कुम्भ राशि पर शनि साड़े साती का अंतिम चरण रहेगा. Naye Saal 2026 Par Shani Sade Sati Aur Dhaiya Watch Details On YouTube आइये जानते हैं शनि साड़े साती और ढैय्या का क्या प्रभाव होगा मेष राशि : शनि मेष राशि से 12वें भाव में रहेगा 2026 में जिसके कारण मेष राशि पर शनि के साड़े साती का पहला चरण रहेगा. इसके कारण गहरे अंदरूनी बदलाव और कर्मों की सफ़ाई का दौर जारी रहेगा । यह साल आपको धीमा होने, अपने अंदर झाँकने और अनसुलझे डर, आदतों और इमोशनल बोझ का सामना करने के लिए शक्ति प्रदान करेगा । खर्चे बढ़ सकते हैं, चाहे सेहत, यात्रा या दूसरों की मदद करने से, इसलिए सोच-समझकर फ़ाइनेंशियल प्लानिंग करना ज़रूरी रहेगा । नींद...
क्या आप जानते है की अंक ४ राहू ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है.
![]() |
| Ank chaar aur bhagya |
अगर आपको आज अंक ४ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपका व्यवहार कुछ अजीब रह सकता है लोगो के लिए परन्तु तर्क संगत रहेगा. आज आप कुछ मनमुटाव का सामना कर सकते हैं और गुप्त शत्रुओं से परेशान रह सकते हैं.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
- मानसिक समस्या या फिर भ्रम हो सकता है अतः सावधानी रखे और धैर्य रखे.
- अलसी के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के निचे जलाए और राहु मंत्र का जप जितना हो सके करे, इससे आपको लाभ होगा.
कुछ हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ४ से रहा है – जोर्ज वाशिंगटन , पॉप नावें , फेराडे आदि.

Comments
Post a Comment