Vakri Guru Ka 12 Rashiyo Par Kya Prabhav Hoga, गुरु वक्री कब होंगे 2025, वक्री गुरु का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, किन लोगो की किस्मत चमकेगी, किन लोगो को विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी, जानिए राशिफल | Vakri Guru 2025: ज्योतिष में गुरु ग्रह का बहुत अधिक महत्त्व होता है क्यूंकि इनका सम्बन्ध ओज, भाग्य, संतान, धर्म, ज्ञान, शिक्षा, अहंकार, मान-सम्मान, सुख -समृद्धि, विवाह, पाचन शक्ति आदि से होता है | गुरु 11 नवंबर 2025 को कर्क राशि में वक्री होंगे। वे 11 मार्च 2026 तक वक्री अवस्था में रहेंगे. 11 नवंबर 2025 को, ज्ञान, विस्तार और भाग्य का ग्रह बृहस्पति (गुरु) वैदिक ज्योतिष में अपनी उच्च राशि कर्क में वक्री होगा। इस गोचर का सभी 12 राशियों पर गहरा कर्मिक और भावनात्मक प्रभाव पड़ेगा। वक्री बृहस्पति अक्सर आत्मनिरीक्षण, विकास में देरी और चिंतन को बढाता है । Vakri Guru Ka 12 Rashiyo Par Kya Prabhav Hoga आइये जानते हैं की 12 राशियों पर वक्री गुरु का क्या प्रभाव होगा ? मेष राशिफल : सकारात्मक: चौथे भाव में बृहस्पति का वक्री होना आंतरिक शांति, पारिवारिक बंधन और संपत्ति से संबं...
क्या आप जानते है की अंक ४ राहू ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है.
![]() |
| Ank chaar aur bhagya |
अगर आपको आज अंक ४ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपका व्यवहार कुछ अजीब रह सकता है लोगो के लिए परन्तु तर्क संगत रहेगा. आज आप कुछ मनमुटाव का सामना कर सकते हैं और गुप्त शत्रुओं से परेशान रह सकते हैं.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
- मानसिक समस्या या फिर भ्रम हो सकता है अतः सावधानी रखे और धैर्य रखे.
- अलसी के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के निचे जलाए और राहु मंत्र का जप जितना हो सके करे, इससे आपको लाभ होगा.
कुछ हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ४ से रहा है – जोर्ज वाशिंगटन , पॉप नावें , फेराडे आदि.

Comments
Post a Comment