Bansant Panchmi Kab Hai 2026, भारत में बसंत पंचमी का त्यौहार, बसंत पंचमी का महत्त्व, Tips For Vasant Panchmi. हिंदी पंचांग के हिसाब से माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पांचवे दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. ये बहुत ही आनंद का दिन होता है क्यूंकि ये दिन बहुत ही शानदार मौसम का संकेत होता है. 2026 में बसंत पंचमी 23 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा | पंचमी तिथि 23 को तडके लगभग 2:30 बजे शुरू होगी और 24 तारीख को तडके लगभग 1:46 बजे तक रहेगी | Basant Panchmi Ka Mahattw इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है मुख्यतः, माँ सरस्वती विद्या की देवी है इसी कारण विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्त्व रखती है. ऐसा माना जाता है की माँ सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था इसी कारण माता के जन्म दिवस के रूप में भी ये दिन मनाया जाता है. बसंत के मौसम में खेत पीले रंग से आच्छादित हो जाता है क्यूंकि सरसों के फूल खिल जाते हैं. इस दृश्य का लोग खूब आनंद लेते हैं. आइये जानते हैं बसंत पंचमी सम्बंधित महत्त्वपूर्ण बातें : Bansant panchmi 2026 मान्यता के अनुसार हिन्दू माघ महीने में गुप्त नवरात्री ...
क्या आप जानते है की अंक ४ राहू ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है.
![]() |
| Ank chaar aur bhagya |
अगर आपको आज अंक ४ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपका व्यवहार कुछ अजीब रह सकता है लोगो के लिए परन्तु तर्क संगत रहेगा. आज आप कुछ मनमुटाव का सामना कर सकते हैं और गुप्त शत्रुओं से परेशान रह सकते हैं.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
- मानसिक समस्या या फिर भ्रम हो सकता है अतः सावधानी रखे और धैर्य रखे.
- अलसी के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के निचे जलाए और राहु मंत्र का जप जितना हो सके करे, इससे आपको लाभ होगा.
कुछ हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ४ से रहा है – जोर्ज वाशिंगटन , पॉप नावें , फेराडे आदि.

Comments
Post a Comment