Surya dhanu raashi me kab Pravesh Karenge 2025 में , सूर्य का धनु राशि में गोचर का राशिफल, जानिए क्या बदलाव होंगे १२ राशियों के जीवन में, लव राशिफल | 2025 में 16 दिसम्बर को तडके लगभग 4:05 पर सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा | ये सूर्य की मित्र राशि है और साथ ही धनु राशि के स्वामी गुरु है अतः ये गोचर बहुत अच्छे बदलाव लेके आएगा १२ राशी वालो के जीवन में. सूर्य के धनु राशि में गोचर से खरमास भी प्रारंभ हो जाएगा | Surya ka dhanu rashi mai Gochar: सूर्य ग्रहों में राजा है और कुंडली में इसकी स्थति बहुत महत्त्व रखती है , एक अच्छा और शक्तिशाली सूर्य व्यक्ति को राजा बना सकता है वहीँ एक ख़राब सूर्य व्यक्ति को भिखारी तक बना सकता है | Surya ka dhanu rashi mai gochar kab hoga aur rashifal वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य से हम व्यक्तित्त्व देखते हैं, मान-सम्मान, जीवन में कोई लक्ष्य, , नेतृत्त्व क्षमता, पिता, स्टेटस, आत्मविश्वास, सरकारी नौकरी आदि को देखते हैं | www.jyotishsansar.com के इस लेख में हम देखेंगे की धनु संक्रांति का मेष , वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु...
क्या आप जानते है की अंक ४ राहू ग्रह से सम्बन्ध रखता है जो की एक छाया ग्रह है.
![]() |
| Ank chaar aur bhagya |
अगर आपको आज अंक ४ प्राप्त हुआ है तो इस बात मे कोई संशय नहीं की आज आपका व्यवहार कुछ अजीब रह सकता है लोगो के लिए परन्तु तर्क संगत रहेगा. आज आप कुछ मनमुटाव का सामना कर सकते हैं और गुप्त शत्रुओं से परेशान रह सकते हैं.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
आप से सम्बंधित भाग्यशाली अंक है 4, 13, 22, 31. आज आपको अचानक से लाभ या हानि हो सकती है अतः किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से बचे. जुआ, सट्टा आदि न खेले.
किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडे से अपने आपको बचाए रखे. अपने आपको सचेत रखे जिससे की आपको कोई हानि न पहुचे.
कुंडली मे अगर राहू ख़राब हो तो आपको और सचेत रहना चाहिए और किसी भी नकारात्मक जगह पर नहीं जाना चाहिए. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको बचना चाहिए.
- मानसिक समस्या या फिर भ्रम हो सकता है अतः सावधानी रखे और धैर्य रखे.
- अलसी के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के निचे जलाए और राहु मंत्र का जप जितना हो सके करे, इससे आपको लाभ होगा.
कुछ हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ४ से रहा है – जोर्ज वाशिंगटन , पॉप नावें , फेराडे आदि.

Comments
Post a Comment