Mangal Ka Dhanu Rashi Mai Gochar kab hoga, धनु राशि में मंगल का 12 राशियों पर प्रभाव, jyotish updates, Rashifal in hindi. 🌟 7 दिसम्बर 2025 – मंगल का धनु राशि में गोचर वैदिक ज्योतिष अनुसार सभी 12 राशियों पर प्रभाव 7 दिसम्बर 2025 को अग्नि तत्व ग्रह मंगल गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे । यह गोचर साहस, उत्साह, उच्च लक्ष्य व आध्यात्मिक विकास को बढ़ाता है। मंगल ऊर्जा, क्रिया और जोश का प्रतीक है जबकि धनु स्वतंत्रता, ज्ञान व धर्म का प्रतिनिधित्व करता है। Mangal Ka Dhanu Rashi Mai Gochar यह समय आपको बड़े सपने देखने और कार्य करने की क्षमता प्रदान करेगा। नई दिशाओं में कदम बढ़ेंगे, विदेश से जुड़ी गतिविधियाँ बढ़ेंगी और न्याय तथा सत्य की भावना मजबूत होगी। परंतु जल्दबाज़ी, बहसबाज़ी और आवेगी निर्णय हानि भी दे सकते हैं। Watch Rashifal in hindi On Youtube 🔮 12 राशियों पर मंगल धनु गोचर का प्रभाव ♈ मेष राशि मंगल आपके स्वामी ग्रह होने के कारण यह गोचर आपके लिए बेहद ऊर्जा और साहस लेकर आएगा। रोमांच, यात्रा और नए अनुभवों की इच्छा बढ़ेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप अपने विचारों...
क्या आप जानते है की अंक ३ का सम्बन्ध गुरु ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है गुरुवार/वीरवार.
![]() |
| Ank Teen aur bhagya |
. अगर आपको आज अंक ३ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा, गुरु ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, शक्ति, महत्त्वकांक्षा, रचनात्मकता आदि से अतः आज आप अपने ज्ञान का भरपूर उपयोग कर पायेंगे और सफलता प्राप्त कर पायेंगे.
अगर आप बहुत दिनों से किसी कार्य को करने मे लगे है तो भी निश्चित ही उसमे आगे बढ़ पायेंगे, रुकवाते दूर होंगे. आज आपको गुरु जानो से सहयोग मिलेगा और बड़ो से भी कृपा प्राप्त होगी.
अगर आज निम्न मे से कोई तारीख है( 3,12, 21, 30) तो निश्चित ही आज आपको भाग्य से साथ मिलेगा. इसी के साथ अगर आज गुरुवार हुआ तो फिर क्या कहने आपका दिन बहुत शुभ जाएगा.
अगर आप व्यापारी है तो आज आप कुछ ख़ास कर पायेंगे और व्यापार बढ़ा पायेंगे.
दिन को और अच्छा और शुभ बनाने के लिए किसी मंदिर मे जाए और माथे पर पिला चन्दन का टीका लगाएं, अपने मर्दर्शक, गुरु आदि से आशीर्वाद प्राप्त करे.
ज्यादा मत्त्वाकांक्षी होना आपके लिए घटक हो सकता है साथ ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखे, इससे जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा.
अगर कुंडली मे गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको स्नायु सम्बंधित परेशानी हो सकती है अतः ज्यादा तनाव मे न रहे.
ऐसे मे भगवान् विष्णु की आराधना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे.
अगर आप बहुत दिनों से किसी कार्य को करने मे लगे है तो भी निश्चित ही उसमे आगे बढ़ पायेंगे, रुकवाते दूर होंगे. आज आपको गुरु जानो से सहयोग मिलेगा और बड़ो से भी कृपा प्राप्त होगी.
अगर आज निम्न मे से कोई तारीख है( 3,12, 21, 30) तो निश्चित ही आज आपको भाग्य से साथ मिलेगा. इसी के साथ अगर आज गुरुवार हुआ तो फिर क्या कहने आपका दिन बहुत शुभ जाएगा.
अगर आप व्यापारी है तो आज आप कुछ ख़ास कर पायेंगे और व्यापार बढ़ा पायेंगे.
दिन को और अच्छा और शुभ बनाने के लिए किसी मंदिर मे जाए और माथे पर पिला चन्दन का टीका लगाएं, अपने मर्दर्शक, गुरु आदि से आशीर्वाद प्राप्त करे.
ज्यादा मत्त्वाकांक्षी होना आपके लिए घटक हो सकता है साथ ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखे, इससे जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा.
अगर कुंडली मे गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको स्नायु सम्बंधित परेशानी हो सकती है अतः ज्यादा तनाव मे न रहे.
ऐसे मे भगवान् विष्णु की आराधना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे.
अंक ३ से सम्बंधित कुछ व्यक्तित्व है हेनरी फोर्ड , अब्राहम लिंकन , स्वामी विवेकानंदा.
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”

Comments
Post a Comment