Shani Margi Kab honge 2025, मार्गी शनि का 12 राशियों पर क्या असर होगा?, नवंबर 2025 में शनि मार्गी होने से कौन सी राशियां प्रभावित होंगी?, शनि के मार्गी होने पर 12 राशियों का राशिफल| Shani Margi 2025: 9 ग्रहों में शनि को सबसे क्रूर और प्रभावशाली माना जाता है, इनका सम्बन्ध न्याय से है इसीलिए जब भी शनि ग्रह गोचर कुंडली में अपनी स्थिति या गति को बदलते हैं तो उसका असर सभी तरफ देखने को मिलता है | 28 नवंबर 2025 शुक्रवार को सुबह लगभग 7:20 पर शनि ग्रह मीन राशि में मार्गी होंगे अर्थात सीधी चाल चलने लगेंगे जो की बहुत बड़ी घटना होगी और काफी ज्यादा प्रभाव हमे सब तरफ देखने को मिलेगा | जब शनि मार्गी होता है, तो वक्री अवस्था के धीमे, कर्म संबंधी सबक आगे बढ़ने लगते हैं। ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं, और कर्म के परिणाम तेज़ हो जाते हैं। चूँकि शनि मीन राशि में है - जो आध्यात्मिकता, अंतर्ज्ञान, करुणा और विलीनता का प्रतीक है - यह परिवर्तन भावनात्मक सीमाओं, अनुशासन, रचनात्मकता और आध्यात्मिक विकास को प्रभावित करता है। Shani Margi Kab honge Kya Prabhav Hoga 12 Rashiyo Par ...
क्या आप जानते है की अंक ३ का सम्बन्ध गुरु ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है गुरुवार/वीरवार.
![]() |
| Ank Teen aur bhagya |
. अगर आपको आज अंक ३ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा, गुरु ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, शक्ति, महत्त्वकांक्षा, रचनात्मकता आदि से अतः आज आप अपने ज्ञान का भरपूर उपयोग कर पायेंगे और सफलता प्राप्त कर पायेंगे.
अगर आप बहुत दिनों से किसी कार्य को करने मे लगे है तो भी निश्चित ही उसमे आगे बढ़ पायेंगे, रुकवाते दूर होंगे. आज आपको गुरु जानो से सहयोग मिलेगा और बड़ो से भी कृपा प्राप्त होगी.
अगर आज निम्न मे से कोई तारीख है( 3,12, 21, 30) तो निश्चित ही आज आपको भाग्य से साथ मिलेगा. इसी के साथ अगर आज गुरुवार हुआ तो फिर क्या कहने आपका दिन बहुत शुभ जाएगा.
अगर आप व्यापारी है तो आज आप कुछ ख़ास कर पायेंगे और व्यापार बढ़ा पायेंगे.
दिन को और अच्छा और शुभ बनाने के लिए किसी मंदिर मे जाए और माथे पर पिला चन्दन का टीका लगाएं, अपने मर्दर्शक, गुरु आदि से आशीर्वाद प्राप्त करे.
ज्यादा मत्त्वाकांक्षी होना आपके लिए घटक हो सकता है साथ ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखे, इससे जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा.
अगर कुंडली मे गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको स्नायु सम्बंधित परेशानी हो सकती है अतः ज्यादा तनाव मे न रहे.
ऐसे मे भगवान् विष्णु की आराधना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे.
अगर आप बहुत दिनों से किसी कार्य को करने मे लगे है तो भी निश्चित ही उसमे आगे बढ़ पायेंगे, रुकवाते दूर होंगे. आज आपको गुरु जानो से सहयोग मिलेगा और बड़ो से भी कृपा प्राप्त होगी.
अगर आज निम्न मे से कोई तारीख है( 3,12, 21, 30) तो निश्चित ही आज आपको भाग्य से साथ मिलेगा. इसी के साथ अगर आज गुरुवार हुआ तो फिर क्या कहने आपका दिन बहुत शुभ जाएगा.
अगर आप व्यापारी है तो आज आप कुछ ख़ास कर पायेंगे और व्यापार बढ़ा पायेंगे.
दिन को और अच्छा और शुभ बनाने के लिए किसी मंदिर मे जाए और माथे पर पिला चन्दन का टीका लगाएं, अपने मर्दर्शक, गुरु आदि से आशीर्वाद प्राप्त करे.
ज्यादा मत्त्वाकांक्षी होना आपके लिए घटक हो सकता है साथ ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखे, इससे जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा.
अगर कुंडली मे गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको स्नायु सम्बंधित परेशानी हो सकती है अतः ज्यादा तनाव मे न रहे.
ऐसे मे भगवान् विष्णु की आराधना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे.
अंक ३ से सम्बंधित कुछ व्यक्तित्व है हेनरी फोर्ड , अब्राहम लिंकन , स्वामी विवेकानंदा.
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”

Comments
Post a Comment