Shukra kab uday honge 2026, शुक्र के उदय होने से क्या प्रभाव होगा, Shukra Ke Uday hone ka 12 Rashiyo par Prabhav. Shukra Kab Uday Honge: शुक्र 1 फ़रवरी 2026 रविवार को उदय होंगे मकर राशि में और मांगलिक कार्य जैसे विवाह शुरू हो जायेंगे | Shukra ke uday होने से बहुत से लोगो को खूब फायदा होने वाला है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों में होने वाले बदलाव के अनुसार लोगों के जीवन में भी बदलाव शुरू हो जाते हैं इसीलिए ज्योतिष प्रेमी ग्रह गोचर का अध्ययन करते रहते हैं | शुक्र ग्रह ऐशो आराम, प्रेम, रोमांस, आकर्षण शक्ति, भौतिक सुख सुविधा, धन, वैभव, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक ग्रह है अतः ऐसे में जब शुक्र उदय होंगे तो लोगो के जीवन में खुशियाँ बढेंगी | Shukra Kab Uday Honge 12 Rashi Par Prabhav आइये जानते हैं की Shukra Ke Uday होने से 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? Mesh Rashifal(Aries) : Shukra Kab Uday Honge शुक्र का मकर राशि में उदय मेष राशि वालों के करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा को प्रभावित करेगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों से सहयोग मिल सकता है और आपके काम की सराहना होगी। ...
क्या आप जानते है की अंक 5 का सम्बन्ध बुध ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है बुधवार
![]() |
| Ank 5 aur bhagya |
. अगर आपको आज अंक ५ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा, बुध ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, तर्क से, वार्तालाप की शक्ति से अतः आज आप अपने ज्ञान और वाक्चातुर्य से लोगो का मन जीत पायेंगे और अपना कार्य कर पायेंगे.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
अगर आप दलाली का काम करते हैं या फिर लेखा जोखा संभालते हैं तो आज आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
- आपके लिए ये अच्छा रहेगा की आप कोई बड़ा निर्णय तुरंत न ले और सभी बारीकियो को देख ले कुछ भी निर्णय लेने से पहले. अपने शब्दों पर भी ध्यान रखे जिससे कोई ग़लतफ़हमी पैदा न हो सके.
- दिन को शुभ बनाने के लिए हरे वस्त्र धारण करे, भगवान् गणेश की पूजा करे.
- कुंडली मे अगर बुध ख़राब है तो आपको स्नायु सम्बंधित रोग या फिर मानसिक परेशानी हो सकती है अतः सावधान रहे, वाद विवाद को टालें , शांति बनाए रखे, धैर्य धारण करे.
- चिडियों को हरी दाल खिलाये. गाय को हरा चारा खिलाये.
कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ५ से रहा है – आइन्स्टीन , शेक्स्पीअर फारेन्हाईट आदि.

Comments
Post a Comment