December 2025 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि दिसम्बर महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, december prediction, दिसम्बर में कब कौन सा ग्रह करेगा गोचर, दिसम्बर 2025 राशिफल | December 2025 Grah Gochar | December Rashifal: साल का आखरी महीना है ये और इस महीने में गोचर कुंडली में बहुत कुछ बदलेगा जिसका प्रभाव हमे सभी तरफ देखने को मिलेगा | दिसम्बर माह में 5 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे जो की हैं सूर्य, मंगल, बुध, गुरु और शुक्र जिससे लोगो के जीवन में, मौसम में, व्यापार जगत में बड़े बदलाव नजर आयेंगे | कुछ राशियों का भाग्योदय होगा और कुछ लोगो के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | Vedic jyotish के अनुसार एक निश्चित समय में हर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं जिसे की गोचर कहा जाता है, ग्रहों के बदलाव के कारण लोगो के जीवन, वातावरण, व्यापार आदि में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | December Grah Gochar In hindi Jyotish आइये जानते हैं दिसम्बर 2025 में गोचर कुंडली में क्या बदलाव होंगे ?: गुरु वक्री चाल चलते हुए 4 दिसम्बर गुरुवार को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे र...
क्या आप जानते है की अंक 5 का सम्बन्ध बुध ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है बुधवार
![]() |
| Ank 5 aur bhagya |
. अगर आपको आज अंक ५ प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा, बुध ग्रह का सम्बन्ध है ज्ञान, तर्क से, वार्तालाप की शक्ति से अतः आज आप अपने ज्ञान और वाक्चातुर्य से लोगो का मन जीत पायेंगे और अपना कार्य कर पायेंगे.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
आज लोग आपकी निकटता पसंद करेंगे और आपके साथ समय व्यतीत करेंगे.
आपके लिए भाग्यशाली अंक है 5, 14, 23 और अगर इनमे से कोई आज की तारीख है तो निश्चित ही आपका दिन शुभ और अगर आज बुधवार हुआ तो फिर क्या कहने, आज तो आप निश्चित ही कुछ ख़ास करने वाले है.
अगर आप दलाली का काम करते हैं या फिर लेखा जोखा संभालते हैं तो आज आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
अगर आप लेखक है तो निश्चित ही आज आपके कलम से कुछ खास लिखा जाएगा. अगर आप कुछ ख़ास करना के लिए विचार करते आये हैं तो आज का दिन आपके लिए भागाशाली साबित हो सकता है.
- आपके लिए ये अच्छा रहेगा की आप कोई बड़ा निर्णय तुरंत न ले और सभी बारीकियो को देख ले कुछ भी निर्णय लेने से पहले. अपने शब्दों पर भी ध्यान रखे जिससे कोई ग़लतफ़हमी पैदा न हो सके.
- दिन को शुभ बनाने के लिए हरे वस्त्र धारण करे, भगवान् गणेश की पूजा करे.
- कुंडली मे अगर बुध ख़राब है तो आपको स्नायु सम्बंधित रोग या फिर मानसिक परेशानी हो सकती है अतः सावधान रहे, वाद विवाद को टालें , शांति बनाए रखे, धैर्य धारण करे.
- चिडियों को हरी दाल खिलाये. गाय को हरा चारा खिलाये.
कुछ प्रसिद्ध हस्तियाँ जिनका सम्बन्ध अंक ५ से रहा है – आइन्स्टीन , शेक्स्पीअर फारेन्हाईट आदि.

Comments
Post a Comment