राशि अनुसार विवाह में देरी के कारण और समाधान | Rashi Anusar Vivah Mai Deri Ke Karan Aur Upay विवाह जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। लेकिन कई बार उचित समय पर विवाह नहीं हो पाता या कई बार रिश्ते बनते-बनते टूट जाते हैं। इस लेख में हम जानेंगे राशियों के अनुसार शादी में देरी के कारण और ज्योतिषीय समाधान । Rashi Anusar Vivah Mai Deri Ke Karan Aur Upay हर जातक की कुंडली अलग होती है और उसमें ग्रहों की स्थिति भी भिन्न होती है। इसलिए हर राशि में विवाह में देरी के कारण भी अलग-अलग होते हैं। नीचे हम राशि अनुसार प्रमुख कारण और उपाय साझा कर रहे हैं। ♈ मेष राशि – शादी में देरी के कारण और समाधान ग्रह दोष: मंगल या शुक्र का अशुभ होना, सप्तम भाव पर पाप ग्रहों का प्रभाव। अगर आपकी राशी मेष है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही शुक्र ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर मंगल अशुभ हो या फिर ...
Rakshabandhan Mahurat 2025, राखी पूजा का समय, रक्षा बंधन शुभ समय
Rakshabandhan Mahurat 2025:
साल 2025 में रक्षा बंधन 9 अगस्त शनिवार को है. पूर्णिमा तिथि ८ तारीख को दिन में लगभग 2:13 बजे शुरू होगी और 9 तारीख को दिन में लगभग 1:25 बजे तक रहेगी तो उदया तिथि के अनुसार राखी का त्यौहार 9 को मनाया जाएगा.
साल 2025 में रक्षा बंधन 9 अगस्त शनिवार को है. पूर्णिमा तिथि ८ तारीख को दिन में लगभग 2:13 बजे शुरू होगी और 9 तारीख को दिन में लगभग 1:25 बजे तक रहेगी तो उदया तिथि के अनुसार राखी का त्यौहार 9 को मनाया जाएगा.
रक्षा बंधन महूरत 2025
एक पवित्र त्यौहार है रक्षा बंधन, एक महत्त्वपूर्ण उत्सव है रक्षाबंधन जो की समर्पित है भाई और बहनों को. भाई कहीं भी हो पर रक्षाबंधन के दिन वो जरुर से कोशिश करते हैं की घर पर आये और अपनी प्यारी बहन से राखी बंधवाये और उसे कुछ उपहार दे. पढ़िए
रक्षा बंधन और ज्योतिष का महत्त्व.
जो धागा बहन अपने भाई को बांधती है वो कोई साधारण धागा नहीं होता अपितु एक रक्षा कवच की तरह काम करता है जो की व्यक्ति के भाग्वोदय में सहायक होता है. जहाँ बहन भाई की रक्षा के लिए पवित्र धागा बांधती है वही भाई भी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं.
Rakshabandhan Mahurat 2025
आइये जानते हैं की 2025 के रक्षाबंधन पर गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी ? :
- गोचर कुंडली में बुधादित्य राजयोग और गजलक्ष्मी राजयोग बना रहेगा जो इस दिन के महत्त्व को और बढाता है.
- सूर्य अपने सम राशि कर्क में रहेंगे.
- चन्द्रमा सम राशि मकर में रहेंगे.
- मंगल अपने शत्रु राशि कन्या में रहेंगे.
- बुध अपने शत्रु राशि कर्क में रहेंगे.
- गुरु अपने शत्रु राशि मिथुन में रहेंगे.
- शुक्र अपने मित्र राशि मिथुन में रहेंगे.
- शनि सम राशि मीन में रहेंगे.
- राहू अपने मित्र राशि कुम्भ में रहेंगे.
- केतु अपने शत्रु राशि सिंह में रहेंगे. Rakshabandhan Mahurat 2025
आइये अब जानते हैं राखी बाँधने के शुभ महूरत के बारे में :
इस साल 9 अगस्त शनिवार को पूरे दिन राखी बाँधने का महूरत रहेगा पर दिन में 1:25 मिनट तक राखी बाँध दें क्यूंकि पूर्णिमा तिथि इसी समय तक रहेगी, कुछ शुभ समय इस प्रकार हैं :
- सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक शुभ का चोघडिया रहेगा
- दोपहर में 12:00 से 1:30 बजे तक चर का चोघडिया रहेगा
- दोपहर में 1:30 से 3 बजे तक लाभ का चोघडिया रहेगा
- 3 से 4:30 तक अमृत का चोघडिया रहेगा
- इस दिन दोपहर में 3:22 बजे तक सवार्थ सिद्धि का योग भी रहेगा
चोघडिया के हिसाब से इन समय मे राखी बाँधी जा सकती है.
कौन से रंग की राखी कौन से जातको के लिए शुभ रहेगी? Rakshabandhan Mahurat 2025
Raksha Bandhan 2025 में बहन अपने भाई के हाथ में निम्न रंगों के धागे का स्तेमाल करके शुभता को बढ़ा सकते हैं:
- मेष राशि: लाल, केसरिया, पीली राखी
- वृषभ राशि: सफेद या चांदी रंग
- मिथुन राशि: हरी या चंदन से बनी राखी
- कर्क राशि: सफेद रेशमी या मोती की राखी
- सिंह राशि: पीली या सुनहरी राखी
- कन्या राशि: सफेद रेशमी या हरे रंग की राखी Rakshabandhan Mahurat 2025
- तुला राशि: सफेद या क्रीम रंग
- वृश्चिक राशि: गुलाबी, लाल या चमकीली राखी
- धनु राशि: पीली रेशमी राखी
- मकर राशि: नीले या गहरे नीले रंग की राखी
- कुंभ राशि: गहरे नीले रंग की राखी
- मीन राशि: पीले रंग की राखी
jyotishsansar.com की तरफ से सभी को शुभकामनाये।
रक्षाबंधन महूरत 2025, राखी पूजा का समय, रक्षा बंधन शुभ समय, राखी 2025 मुहूर्त, रक्षा बंधन अनुष्ठान, राखी बांधने का सबसे अच्छा समय,
Rakshabandhan Mahurat 2025.
Comments
Post a Comment