💎 कौन पहन सकता है हीरा (Diamond) | वैदिक ज्योतिष के अनुसार हीरा किसे शुभ होता है? 🌟 परिचय हीरा केवल सुंदरता और वैभव का प्रतीक नहीं है — वैदिक ज्योतिष में यह एक शक्तिशाली रत्न माना गया है जो शुक्र ग्रह (Venus) से संबंधित है। अगर सही व्यक्ति इसे पहनता है, तो यह जीवन में प्रेम, सौंदर्य, समृद्धि और सफलता लाता है। लेकिन अगर गलत व्यक्ति पहन ले, तो यह विपरीत परिणाम भी दे सकता है। तो आइए जानते हैं — वैदिक ज्योतिष के अनुसार हीरा किसे पहनना चाहिए और यह किन लोगों के लिए लाभदायक होता है। Heera Kinko Pahanna Chahiye Watch Details Of Diamond In Hindi On Youtube 💫 हीरा और शुक्र ग्रह का संबंध हीरा (Diamond) शुक्र ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है। शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, कला, भोग, विलासिता और संबंधों का कारक माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र बलवान हो, तो वह व्यक्ति आकर्षक, रचनात्मक, धनवान और सौम्य स्वभाव का होता है। वहीं, यदि शुक्र अशुभ या कमजोर हो, तो जीवन में प्रेम, वैवाहिक सुख या आर्थिक स्थिरता में कठिनाइयाँ आ सकती हैं। हीरा पहनने से शुक्र की ऊर्जा बढ़ती है ...
Rakshabandhan Mahurat 2025, राखी पूजा का समय, रक्षा बंधन शुभ समय
Rakshabandhan Mahurat 2025:
साल 2025 में रक्षा बंधन 9 अगस्त शनिवार को है. पूर्णिमा तिथि ८ तारीख को दिन में लगभग 2:13 बजे शुरू होगी और 9 तारीख को दिन में लगभग 1:25 बजे तक रहेगी तो उदया तिथि के अनुसार राखी का त्यौहार 9 को मनाया जाएगा.
साल 2025 में रक्षा बंधन 9 अगस्त शनिवार को है. पूर्णिमा तिथि ८ तारीख को दिन में लगभग 2:13 बजे शुरू होगी और 9 तारीख को दिन में लगभग 1:25 बजे तक रहेगी तो उदया तिथि के अनुसार राखी का त्यौहार 9 को मनाया जाएगा.
रक्षा बंधन महूरत 2025
एक पवित्र त्यौहार है रक्षा बंधन, एक महत्त्वपूर्ण उत्सव है रक्षाबंधन जो की समर्पित है भाई और बहनों को. भाई कहीं भी हो पर रक्षाबंधन के दिन वो जरुर से कोशिश करते हैं की घर पर आये और अपनी प्यारी बहन से राखी बंधवाये और उसे कुछ उपहार दे. पढ़िए
रक्षा बंधन और ज्योतिष का महत्त्व.
जो धागा बहन अपने भाई को बांधती है वो कोई साधारण धागा नहीं होता अपितु एक रक्षा कवच की तरह काम करता है जो की व्यक्ति के भाग्वोदय में सहायक होता है. जहाँ बहन भाई की रक्षा के लिए पवित्र धागा बांधती है वही भाई भी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं.
Rakshabandhan Mahurat 2025
आइये जानते हैं की 2025 के रक्षाबंधन पर गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी ? :
- गोचर कुंडली में बुधादित्य राजयोग और गजलक्ष्मी राजयोग बना रहेगा जो इस दिन के महत्त्व को और बढाता है.
- सूर्य अपने सम राशि कर्क में रहेंगे.
- चन्द्रमा सम राशि मकर में रहेंगे.
- मंगल अपने शत्रु राशि कन्या में रहेंगे.
- बुध अपने शत्रु राशि कर्क में रहेंगे.
- गुरु अपने शत्रु राशि मिथुन में रहेंगे.
- शुक्र अपने मित्र राशि मिथुन में रहेंगे.
- शनि सम राशि मीन में रहेंगे.
- राहू अपने मित्र राशि कुम्भ में रहेंगे.
- केतु अपने शत्रु राशि सिंह में रहेंगे. Rakshabandhan Mahurat 2025
आइये अब जानते हैं राखी बाँधने के शुभ महूरत के बारे में :
इस साल 9 अगस्त शनिवार को पूरे दिन राखी बाँधने का महूरत रहेगा पर दिन में 1:25 मिनट तक राखी बाँध दें क्यूंकि पूर्णिमा तिथि इसी समय तक रहेगी, कुछ शुभ समय इस प्रकार हैं :
- सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक शुभ का चोघडिया रहेगा
- दोपहर में 12:00 से 1:30 बजे तक चर का चोघडिया रहेगा
- दोपहर में 1:30 से 3 बजे तक लाभ का चोघडिया रहेगा
- 3 से 4:30 तक अमृत का चोघडिया रहेगा
- इस दिन दोपहर में 3:22 बजे तक सवार्थ सिद्धि का योग भी रहेगा
चोघडिया के हिसाब से इन समय मे राखी बाँधी जा सकती है.
कौन से रंग की राखी कौन से जातको के लिए शुभ रहेगी? Rakshabandhan Mahurat 2025
Raksha Bandhan 2025 में बहन अपने भाई के हाथ में निम्न रंगों के धागे का स्तेमाल करके शुभता को बढ़ा सकते हैं:
- मेष राशि: लाल, केसरिया, पीली राखी
- वृषभ राशि: सफेद या चांदी रंग
- मिथुन राशि: हरी या चंदन से बनी राखी
- कर्क राशि: सफेद रेशमी या मोती की राखी
- सिंह राशि: पीली या सुनहरी राखी
- कन्या राशि: सफेद रेशमी या हरे रंग की राखी Rakshabandhan Mahurat 2025
- तुला राशि: सफेद या क्रीम रंग
- वृश्चिक राशि: गुलाबी, लाल या चमकीली राखी
- धनु राशि: पीली रेशमी राखी
- मकर राशि: नीले या गहरे नीले रंग की राखी
- कुंभ राशि: गहरे नीले रंग की राखी
- मीन राशि: पीले रंग की राखी
jyotishsansar.com की तरफ से सभी को शुभकामनाये।
रक्षाबंधन महूरत 2025, राखी पूजा का समय, रक्षा बंधन शुभ समय, राखी 2025 मुहूर्त, रक्षा बंधन अनुष्ठान, राखी बांधने का सबसे अच्छा समय,
Rakshabandhan Mahurat 2025.
Comments
Post a Comment