Rakshabandhan Mahurat 2020 in Hindi, क्या खास बात है 2020 के रक्षाबंधन में, ग्रहों की दशा जानिए ७ अगस्त 2020 को., ज्योतिषीय महत्तव रक्षाबंधन का.
एक पवित्र त्यौहार है रक्षा बंधन, एक महत्त्वपूर्ण उत्सव है रक्षाबंधन जो की समर्पित है भाई और बहनों को. भाई कहीं भी हो पर रक्षाबंधन के दिन वो जरुर से कोशिश करते हैं की घर पर आये और अपनी प्यारी बहन से राखी बंधवाये और उसे कुछ उपहार दे. पढ़िए रक्षा बंधन और ज्योतिष का महत्त्व.
![]() |
रक्षा बंधन महूरत २०१९ |
जो धागा बहन अपने भाई को बांधती है वो कोई साधारण धागा नहीं होता अपितु एक रक्षा कवच की तरह काम करता है जो की व्यक्ति के भाग्वोदय में सहायक होता है. जहाँ बहन भाई की रक्षा के लिए पवित्र धागा बांधती है वही भाई भी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं और विश्वास दिलाते हैं की जीवन भर जब भी जरुरत पड़ेगी तो वो बहन की रक्षा करेंगे.
आइये जानते हैं की 2020 के रक्षाबंधन की क्या ख़ास बात है :
इस बार ३ अगस्त 2020 को दिन है सोमवार और पूर्णिमा तिथि है. इस दिन ग्रहों की स्थिति अच्छी बहुत अच्छी बन रही है, आइये देखते हैं –- सूर्य और चन्द्रमा सम राशी मे रहेंगे |
- मंगल, गुरु, शुक्र शनि, राहू और केतु मित्र राशि में रहेंगे जिससे इस दिन की शुभता बढ़ेगी.
- बुध अशुभ रहेंगे बस |
आइये अब आपको बताते हैं कुछ ख़ास बाते जिससे की आप इस दिन को और ख़ास बना सकते हैं और परेशानियों को कम कर सकते हैं :
- चूँकि बुध ग्रह गोचर में अशुभ रहेंगे अतः इसके लिए गाय को हरा चारा जरुर खिलाएं और साथ ही पक्षियों को हरी मूंग की दाल खिलाएं |
आइये अब जानते हैं राखी बाँधने के शुभ महूरत :
राखी बाँधने के समय भद्रा का ध्यान रखना चाहिए अर्थात भद्रा काल में राखी नहीं बांधना चाहिए. इस बार भद्रा सुबह 8:५७ मिनट तक रहेगा |- शुभ महुरत सुबह 9 se 10:30 तक
- चर महुरत दोपहर को १:३० से ३:०० तक.
- लाभ महुरत ३:०० से 4:3० बजे तक.
- अमृत महुरत दोपहर को 4:३० से ६:०० तक
कौन से रंग की राखी कौन से जातको के लिए शुभ रहेगी?
Raksha Bandhan 2020 में बहन अपने भाई के हाथ में निम्न रंगों के धागे का स्तेमाल करके शुभता को बढ़ा सकते हैं.- मेष राशि के जातकों की कलाई पर लाल रंग की राखी बांधना शुभ होता है। इससे भाई के जीवन में उत्साह और उर्जा बनी रहती है। साथ ही केसरिया और पीले रंग की राखी भी आप अपने भाई को बांध सकती हैं।
- वृषभ राशि वालों के लिए सफेद या चांदी रंग की राखी शुभ है।
- मिथुन राशि के जातक के लिए हरी या चंदन से बनी राखियां शुभ होती है।
- कर्क वालो के लिए सफेद रेशमी धागे की या मोतियों से बनी राखी शुभ है।
- सिंह राशी वालो के लिए पीला या सुनहरा रंग की राखी बांधनी चाहिए शुभ होती है।
- कन्या राशि के जातकों के लिए सफेद रेशमी या हरे रंग की राखी शुभ है।
- तुला वालो के लिए सफेद या क्रीम रंग की राखी बांधे। यह शुभ होता है।
- वृश्चिक राशि के जातक के लिए गुलाबी, लाल या चमकीली राखी शुभ मानी जाती है।
- धनु राशी वालो के लिए रेशमी रंग की राखी बांधें। पीली रंग की राखी भी इनके लिए शुभ होती है।
- मकर वाले जातको के हाथ में नीले या गहरे नीले रंग की राखी बांधना शुभ होता है।
- कुंभ राशि के लोगो को भी गहरे नीले रंग की राखी बाँध सकते हैं.
- मीन– इन्हें पीले रंग की राखी बांधे।
Rakshabandhan Mahurat 2020 in Hindi, क्या खास बात है 2020 के रक्षाबंधन में, Rakshabandhan Significance and Astrology by astrologer, ग्रहों की दशा जानिए ७ अगस्त 2020 को., ज्योतिषीय महत्तव रक्षाबंधन का.
Comments
Post a Comment