2026 Mai Dhan Kaise Akarshit Karen, नए साल में धन आकर्षित करने के तरीके, कौन है धनेश नए साल के. वैदिक ज्योतिष के अनुसार २०२६ में बृहस्पति धनेश रहेंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति का 2026 में धन और समृद्धि में प्रमुख योगदान रहेगा। बृहस्पति को वृद्धि, भाग्य, ज्ञान और समृद्धि का ग्रह माना जाता है। जब बृहस्पति मजबूत होता है, तो यह वित्त, करियर, व्यापार, शिक्षा और अवसरों में विस्तार का समर्थन करता है। 2026 Mai Dhan Kaise Akarshit Karen पढ़िए 2026 का वार्षिक रशिफल तो आइये जानते हैं 2026 में बृहस्पति की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करके अधिक धन कैसे आकर्षित किया जा सकता है? ⭐ 1. अपनी कौशल और ज्ञान को बढ़ाएँ बृहस्पति ज्ञान और सीखने का प्रतिनिधित्व करता है। 2026 में, जितना अधिक आप अपने कौशल को उन्नत करेंगे, उतना अधिक धन आकर्षित कर सकेंगे। उदाहरण अगर आप ग्राफिक डिजाइनर हैं, तो AI टूल्स सीखें। अगर आप छात्र हैं, तो अतिरिक्त कोर्स या सर्टिफिकेशन लें। अगर आप व्यवसायी हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग या ऑटोमेशन सीखें। अधिक ज्ञान = अधिक आय के अवसर। Watc...
Rakshabandhan Mahurat 2025, राखी पूजा का समय, रक्षा बंधन शुभ समय
Rakshabandhan Mahurat 2025:
साल 2025 में रक्षा बंधन 9 अगस्त शनिवार को है. पूर्णिमा तिथि ८ तारीख को दिन में लगभग 2:13 बजे शुरू होगी और 9 तारीख को दिन में लगभग 1:25 बजे तक रहेगी तो उदया तिथि के अनुसार राखी का त्यौहार 9 को मनाया जाएगा.
साल 2025 में रक्षा बंधन 9 अगस्त शनिवार को है. पूर्णिमा तिथि ८ तारीख को दिन में लगभग 2:13 बजे शुरू होगी और 9 तारीख को दिन में लगभग 1:25 बजे तक रहेगी तो उदया तिथि के अनुसार राखी का त्यौहार 9 को मनाया जाएगा.
रक्षा बंधन महूरत 2025
एक पवित्र त्यौहार है रक्षा बंधन, एक महत्त्वपूर्ण उत्सव है रक्षाबंधन जो की समर्पित है भाई और बहनों को. भाई कहीं भी हो पर रक्षाबंधन के दिन वो जरुर से कोशिश करते हैं की घर पर आये और अपनी प्यारी बहन से राखी बंधवाये और उसे कुछ उपहार दे. पढ़िए
रक्षा बंधन और ज्योतिष का महत्त्व.
जो धागा बहन अपने भाई को बांधती है वो कोई साधारण धागा नहीं होता अपितु एक रक्षा कवच की तरह काम करता है जो की व्यक्ति के भाग्वोदय में सहायक होता है. जहाँ बहन भाई की रक्षा के लिए पवित्र धागा बांधती है वही भाई भी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं.
Rakshabandhan Mahurat 2025
आइये जानते हैं की 2025 के रक्षाबंधन पर गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी ? :
- गोचर कुंडली में बुधादित्य राजयोग और गजलक्ष्मी राजयोग बना रहेगा जो इस दिन के महत्त्व को और बढाता है.
- सूर्य अपने सम राशि कर्क में रहेंगे.
- चन्द्रमा सम राशि मकर में रहेंगे.
- मंगल अपने शत्रु राशि कन्या में रहेंगे.
- बुध अपने शत्रु राशि कर्क में रहेंगे.
- गुरु अपने शत्रु राशि मिथुन में रहेंगे.
- शुक्र अपने मित्र राशि मिथुन में रहेंगे.
- शनि सम राशि मीन में रहेंगे.
- राहू अपने मित्र राशि कुम्भ में रहेंगे.
- केतु अपने शत्रु राशि सिंह में रहेंगे. Rakshabandhan Mahurat 2025
आइये अब जानते हैं राखी बाँधने के शुभ महूरत के बारे में :
इस साल 9 अगस्त शनिवार को पूरे दिन राखी बाँधने का महूरत रहेगा पर दिन में 1:25 मिनट तक राखी बाँध दें क्यूंकि पूर्णिमा तिथि इसी समय तक रहेगी, कुछ शुभ समय इस प्रकार हैं :
- सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक शुभ का चोघडिया रहेगा
- दोपहर में 12:00 से 1:30 बजे तक चर का चोघडिया रहेगा
- दोपहर में 1:30 से 3 बजे तक लाभ का चोघडिया रहेगा
- 3 से 4:30 तक अमृत का चोघडिया रहेगा
- इस दिन दोपहर में 3:22 बजे तक सवार्थ सिद्धि का योग भी रहेगा
चोघडिया के हिसाब से इन समय मे राखी बाँधी जा सकती है.
कौन से रंग की राखी कौन से जातको के लिए शुभ रहेगी? Rakshabandhan Mahurat 2025
Raksha Bandhan 2025 में बहन अपने भाई के हाथ में निम्न रंगों के धागे का स्तेमाल करके शुभता को बढ़ा सकते हैं:
- मेष राशि: लाल, केसरिया, पीली राखी
- वृषभ राशि: सफेद या चांदी रंग
- मिथुन राशि: हरी या चंदन से बनी राखी
- कर्क राशि: सफेद रेशमी या मोती की राखी
- सिंह राशि: पीली या सुनहरी राखी
- कन्या राशि: सफेद रेशमी या हरे रंग की राखी Rakshabandhan Mahurat 2025
- तुला राशि: सफेद या क्रीम रंग
- वृश्चिक राशि: गुलाबी, लाल या चमकीली राखी
- धनु राशि: पीली रेशमी राखी
- मकर राशि: नीले या गहरे नीले रंग की राखी
- कुंभ राशि: गहरे नीले रंग की राखी
- मीन राशि: पीले रंग की राखी
jyotishsansar.com की तरफ से सभी को शुभकामनाये।
रक्षाबंधन महूरत 2025, राखी पूजा का समय, रक्षा बंधन शुभ समय, राखी 2025 मुहूर्त, रक्षा बंधन अनुष्ठान, राखी बांधने का सबसे अच्छा समय,
Rakshabandhan Mahurat 2025.
Comments
Post a Comment