Surya ka gochar kumbh me, सूर्य का कुम्भ राशि में गोचर कब होगा 2025 में, क्या असर होगा 12 राशियों पर, जानिए राशिफल, surya kumbh raashi mai kab pravesh karenge. Surya ka gochar kumbh me: सौर मंडल के राजा सूर्य 12 फ़रवरी, बुधवार को रात्रि में लगभग 9:39 बजे कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और अगले 1 महीने इसी राशि में रहेंगे | यहाँ पर पहले से ही बुध और शनि ग्रह बैठे हुए हैं जिसके कारण सूर्य, शनि और बुध की युति होगी | अतः लोगो के जीवन में और वातावरण में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे | सूर्य कुम्भ राशि में 14 मार्च २०25 तक रहेंगे और फिर मीन राशि में प्रवेश करेंगे | इस लेख में हम जानेंगे की सूर्य के कुम्भ राशि में गोचर का क्या असर होगा 12 राशियों पर | Surya ka Kumbh Rashi Mai gochar ka Rashifal वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य का सम्बन्ध पिता से है, मान-सम्मान से है, उच्च अधिकारियों, आत्मशक्ति, यात्रा आदि से है| कुंडली में मौजूद शुभ और शक्तिशाली सूर्य जातक को राजा बना देता है अर्थात जिस भी क्षेत्र में वो रहता है उसमे एक अलग ही पहचान बनाता है | सूर्य के कारण जातक को नेतृत्त्व...
![]() |
neela rang aur bhagya |
अगर आपको नीला रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलब है की आज आप अपना दिन सुख और शान्ति से बिताना चाहेंगे. अपनी रचनात्मकता के कारण आज आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और साथियो के साथ अच्छा समय बिता पायेंगे. आज आप कुछ समय अध्यात्मिक पथ पर बढ़ने के लिए भी लगायेंगे. अगर आप साधना करते हैं तो आज आप कुछ ख़ास अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
परन्तु आज आपको नकारात्मक लोगो का साथ चोदना होगा अन्यथा आप नकारात्मक भी हो सकते हैं और वहम का शिकार हो सकते हैं, अवसादग्रस्त भी हो सकते हैं.
Comments
Post a Comment