Shukra Kab Ast Honge, शुक्र अस्त का क्या प्रभाव होगा 12 Rashiyo Par, शुक्र कब तक अस्त रहेंगे, क्या सावधानी रखना होगी, jyotish updates. Shukra Ast: 11 दिसंबर 2025 से 1 फरवरी 2026 तक शुक्र ग्रह सूर्य के अत्यधिक निकट होने के कारण "अस्त " स्थिति में रहेंगे जिसके कारण प्रेम, सौंदर्य, कला, वित्त और संबंधों का कारक ग्रह शुक्र अपनी पूर्ण शक्ति से फल नहीं दे पायेगा । सूर्य की प्रखरता के कारण शुक्र के कोमल और सामंजस्यकारी गुण दब जाते हैं, जिससे जीवन के भावनात्मक और भौतिक पक्षों में उथल–पुथल या पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता उत्पन्न होती है। Shukra Kab Ast Honge यह अवधि व्यक्ति को मजबूर करती है कि वह अपने संबंधों, इच्छाओं, भोग-विलास और वित्तीय व्यवहार की गहराई से जांच करे। सूर्य का प्रभाव सत्य को उजागर करता है—जहाँ दिखावा या अधूरी अपेक्षाएँ हो, वह सामने आ जाती हैं। हालांकि चुनौतियाँ बन सकती हैं, पर यह समय आत्मचिंतन, शुद्धिकरण और वास्तविकता को अपनाने का अवसर भी प्रदान करता है। Watch Rashifal On YouTube आइये जानते हैं अस्त शुक्र का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा ? मेष (Aries) ...
Hariyali teej ka mahattw in hindi, kya kare teej ko sukhi jivan ke liye.
हर साल श्रावन महीने में शुक्ल पक्ष में तृतीय तिथि को एक बहुत ही ख़ास दिन होता है और इस दिन महिलायें विशेष पूजा अर्चना करती है | इस दिन हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है | इस समय सब तरफ हरियाली रहती है , वर्षा होती रहती है जिससे मौसम बहुत ही सुहाना रहता है | ऐसे में महिलाये मिलके खूब आनंद मानती है | ये त्यौहार उत्तर भारत में विशेष रूप से मनाया जाता है जैसे पश्चिमी उत्तबर प्रदेश, राजस्थापन और दिल्लीह ।
![]() |
| Hriyali Teej Ka Mahattw in Hindi Jyotish |
इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और उत्तम संतान के लिए हरियाली तीज का व्रत और पूजाएँ करती हैं। ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था ।
क्या आप जानते हैं की हरियाली तीज के १ दिन बाद नागपंचमी का शुभ दिन आता है |
शिव पुराण की कथा अनुसार शिवजी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए माता पार्वती को 108 जन्मो तक ताप करना पड़ा था तब जा के उन्हें भगवन भोलेनाथ की अर्धांगिनी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था |
हरियाली तीज के दिन महिलायें माता को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करती है और माता से अखंड सौभाग्य के लिए प्रार्थना करती है |
आइये देखते हैं 16 श्रृंगार का लिस्ट :
- बिंदी
- कंगन और चूडिय़ां
- सिंदूर
- काजल
- मेहंदी
- बाजु बंद
- अंगूठी
- कमरबंद
- बिछुआ
- पायल
- लाल कपड़े
- गजरा
- मांग टीका
- नथ या काँटा
- कान के गहने
- हार
आइये जानते हैं की हरियाली तीज को कैसे आसान प्रकार से पूजा कर सकते हैं ?
- इस दिन सुबह जल्दी उठ के अपने दैनिक कर्मो से मुक्त हो जाएँ.
- फिर हरे वस्त्र धारण करे हो सके तो |
- भगवन शिव के मंदिर में जाके सबसे पहले हरियाली तीज की पूजा करने का संकल्प ले और फिर गणेश पूजा करे और फिर शिवजी और पारवती जी की पूजा करे.
- तीज व्रत की कथा का पाठ करे या फिर ब्राहमण से सुने |
- जो महिलायें सक्षम है वे लोग पुरे दिन उपवास भी कर सकते हैं |
- इस दिन किसी पर भी क्रोध न करे |
- महिलाओं को श्रृगार का सामान पहनना चाहिए और खूब अच्छे से तैयार होना चाहिए| मेहंदी भी लगनी चाहिए|
- माँ पार्वती को भी 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए |
- यही नहीं जो लडकिय कुंवारी है, वे भी अच्छे वर के लिए प्रार्थना कर सकती है |
इस दिन का लाभ उठायें और भगवान् शिव और पार्वती की कृपा से अपने जीवन को सुखी बनाएं|
अगर आप चाहते हैं ज्योतिष मार्गदर्शन अपने सुखी जीवन के लिए तो संपर्क करे और जानिए कब होगा आपका विवाह, भाग्योदय के रत्न क्या है, कौन सी पूजा लाभ देगी, क्या दान करे आदि |
Hariyali teej ka mahattw in hindi, kya kare teej ko sukhi jivan ke liye

Comments
Post a Comment