मोक्षदा एकादशी का महत्त्व हिंदी ज्योतिष में, क्या फायदे होते हैं जानिए, क्यों करे mokshda ekadashi ka vrat, व्रत और आसान पूजा विधि. एकादशी तिथि ११ दिसम्बर बुधवार को तडके लगभग ३:४४ AM पे शुरू होगी और १२ दिसम्बर गुरुवार को रात्री में ही लगभग १:१० AMतक रहेगी अतः उदय तिथि के अनुसार इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। अगर कुंडली में पितृ दोष है या फिर स्वप्न में पितरो के दर्शन हो रहे हैं, या फिर जीवन में बार बार रूकावटो के कारण समस्याएं आ रही है तो मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखके पूजन करने से बहुत लाभ होते हैं. Mokshda Ekadashi ka Mahattw in Hindi ऐसी मान्यता है की इस व्रत के पुण्य से पितरो के लिए मोक्ष का रास्ता खुल जाता है और जीवन से पितृ दोष के कारन जो समस्याएं आ रही हो वो भी हट जाती है. इस दिन श्रद्धा और भक्ति से विष्णु आराधना करने से पापो से मुक्ति मिलती है. ऐसी मान्यता है की मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण के मुख से श्रीमदभगवद् गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) का जन्म हुआ था. इसीलिए मोक्षदा एकादशी के दिन ...
बेंगनी रंग और ज्योतिष |
अगर आपको रंगों के इस खेल मे बेंगनी रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलबी है की आज आप एक अध्यात्मिक जीवन जीने के लिए तैयार है, आज आप शांति के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे. आज आप किसी का भी हस्तक्षेप अपने जीवन मे पसंद नहीं करेंगे. आज आप अपने बुद्धि के बल पे अपने कार्यो को कर पायेंगे.
परन्तु अच्छा ये होगा की आज आप अपने अलास्यता पर ध्यान दे जिससे की कोई समस्या उत्पन्न न हो जीवन मे.
ये भी संभव है की आज किसी प्रकार की गलतफहमी के कारण आप मुकिलो का सामना करे अतः दुसरो के सामने अपने विचार साफ़ तरीके से रखे.
Comments
Post a Comment