Bhariav Ashtmi Kab hai, Kaalbhairav ashtmi ki tarikh 2025, कौन है भैरव जी, काल भैरव की पूजा से क्या फायदे होते हैं, उज्जैन में मौजूद अष्ट-भैरव, भैरव अष्टमी का महत्त्व, उज्जैन में कैसे मनता है काल भैरव अष्टमी, भैरव पूजा से समस्या समाधान, kab hai kalbhairav ashtm i 2025. साल 2025 में 12 November, Budhwar को भैरव अष्टमी मनाई जाएगी | अष्टमी तिथि 11 तारीख को Ratri में लगभग 11:10 बजे से शुरू होगी और 12 तारीख को Ratri को लगभग 10:59 तक रहेगी | Bhariav Ashtmi 2025: हिन्दू पंचाग के अनुसार अगहन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन भैरव जी का जन्म हुआ था. उज्जैन में भैरव अष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास से मनता है. इस दिन काल भैरव मंदिर और अष्ट भैरव मंदिरों को खूब सजाया जाता है और विशेष पूजा अर्चना होती है. अर्ध रात्री को बाबा की आरती की जाती है. कौन है काल भैरव ? भगवन शिव के रूद्र अवतार के रूप में काल भैरव को पूजा जाता है | ये शिवजी का प्रचंड रूप है और इनकी पूजा से हर प्रकार के डर से जातक को निजात मिलती है | जो लोग त...
![]() |
| बेंगनी रंग और ज्योतिष |
अगर आपको रंगों के इस खेल मे बेंगनी रंग प्राप्त हुआ है तो इसका मतलबी है की आज आप एक अध्यात्मिक जीवन जीने के लिए तैयार है, आज आप शांति के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे. आज आप किसी का भी हस्तक्षेप अपने जीवन मे पसंद नहीं करेंगे. आज आप अपने बुद्धि के बल पे अपने कार्यो को कर पायेंगे.
परन्तु अच्छा ये होगा की आज आप अपने अलास्यता पर ध्यान दे जिससे की कोई समस्या उत्पन्न न हो जीवन मे.
ये भी संभव है की आज किसी प्रकार की गलतफहमी के कारण आप मुकिलो का सामना करे अतः दुसरो के सामने अपने विचार साफ़ तरीके से रखे.

Comments
Post a Comment