“कौन से संकेत बताते हैं कि जीवन में शुक्र ग्रह हमारा सहयोग कर रहा है?” 🌸 प्रस्तावना वैदिक ज्योतिष में शुक्र (Venus) को सौंदर्य, प्रेम, वैभव, भोग-विलास, कला, संगीत, आकर्षण और सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना गया है। यदि शुक्र ग्रह कुंडली में शुभ स्थिति में हो, तो यह जीवन को आनंदमय, सम्पन्न और आकर्षक बना देता है। इसके विपरीत, अशुभ या कमजोर शुक्र व्यक्ति के जीवन में वैवाहिक असंतोष, सौंदर्य या आर्थिक सुख की कमी ला सकता है। Subh Shukra Ke Kya Sanket Hote Hai Watch Video On YouTube तो आइए जानते हैं — वे कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि शुक्र जीवन में सहयोग दे रहा है। 🌟 1. व्यक्तित्व में आकर्षण और सौंदर्य का आभास जिस व्यक्ति के जीवन में शुक्र मजबूत होता है, उसके व्यक्तित्व में एक प्राकृतिक आकर्षण होता है। चेहरा तेज़ और दमकता हुआ दिखता है। बाल मुलायम, त्वचा साफ़ और रंग गोरा या गुलाबी आभा वाला होता है। दूसरों को सहज ही अपनी ओर खींच लेने की क्षमता होती...
![]() |
| hara rang aur bhagya |
हरा रंग बदलाव, उन्नति को दर्शाता है, अगर आपको रंगों को चुनने मे हरा रंग प्राप्त हुआ है तो आज आप घुमने फिरने मे समय व्यतीत कर सकते हैं परन्तु इससे भी आपको लाभ होगा. आज आप धन, वैभव, स्वस्थ्य को प्राप्त करने की तरफ सफलता पूर्वक कदम बढ़ा पायेंगे. आज आप लम्बे समय के लिए समंध भी बना पायेंगे.
आज आपको लालच से दूर रहना चाहिए और ज्यादा स्वार्थी भी नहीं होना चाहिए अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है जीवन मे.
आज आपके दिमाग मे बहुत उथल पुथल रह सकती है जिसके कारण आप थोड़े विचलित भी हो सकते हैं. अपने मन मे उत्पन्न होने वाले भावनाओं को देखते रहे और अपनी उर्जा का स्तेमाल सही तरीके से करे.
भगवान् गणेश की आज पूजा करे , इससे आपका दिन सफल होगा, साथ ही गायो को हरी घास खिलाएं.
हरे रंग के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

Comments
Post a Comment