Deepawali Ki Pooja Kab Kare 2025, दीपावली पूजा का समय, Deepawali ki pooja kab kare, Diwali puja muhurat 2025, Diwali puja ka samay, Laxmi puja muhurat 2025, Diwali puja timing. दीपोत्सव बहुत ही ख़ास होता है हर हिन्दू के लिए क्यूंकि इस दिन विशेष रूप से धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा होती है जो की अपने भक्तो को प्रसन्न होने पर धन, वैभव प्रदान करती है जिससे व्यक्ति इस भौतिक संसार में ऐशो आराम से जीता है. आइये जानते हैं दिवाली पूजन की सही तारीख 2025 : अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दिन में लगभग 3:45 पे शुरू होगा और 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे तक रहेगा अतः दीपावली पूजन 20 की रात्री को ही करना शुभ रहेगा | Deepawali Ki Pooja Kab Kare? दिवाली प्रकाश का उत्सव है और ये कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. भारतीय लोग इस उत्सव को बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाते हैं पूरी दुनिया में. हर व्यक्ति के लिए धन बहुत महत्त्व रखता है और इसी कारण रोज हर कोई धन पाने के लिए संघर्ष करता रहता है. दिवाली पर पूजन करने से माता की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के आय के स्त्र...
क्या आप जानते है की अंक 6 का सम्बन्ध शुक्र ग्रह से है, और इससे सम्बंधित दिन है शुक्रवार. Ank 6 aur bhagya अगर आपको आज अंक 6 प्राप्त हुआ है तो निश्चित ही आज आपके ऊपर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहेगा, शुक्र ग्रह का सम्बन्ध है प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण आदि से अतः आज आप एक बेहतरीन वक्त बिता सकते हैं अपने जीवन साथी के साथ, अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने प्रेमी के साथ. आपके लिए भाग्यशाली अंक है 6, 15, 24 अतः अगर आज इनमे से कोई तारीख है तो आपके भाग्य और भी साथ देगा और अगर आज शुक्रवार भी है तो निश्चित है आप सौभाग्यशाली है क्यूंकि आज आपका दिन बहुत शुभ होगा. अगर आप किसी शुक्र से सम्बंधित व्यापार करते हैं तो भी आपके लिए अच्छा है क्यूंकि कुछ न कुछ शुभ होगा, कोई न कोई अच्छी खबर आपके जीवन मे ख़ुशी लाएगी. Contact For ज्योतिष परामर्श आपको रंग बिरंगी ड्रेस पहनना चाहिए जिससे की दिन को और भाग्यशाली बनाया जा सके. अगर शुक्र कुंडली मे ख़राब स्थिति मे है तो आपको मन-मुटाव से गुजरना पड़ सकता है, फेफड़ो मे और आन्तरिक अंगो मे कोई परेशानी हो सकती है अतः घुमने के समय सावधानी रखे. किसी देवी मंदीर ...