शीघ्र विवाह के लिए टोटके व उपाय
शीघ्र विवाह के लिए टोटके, विवाह में देरी की समस्या को दूर करने के उपाय, शादी के लिए शबर मंत्र और यंत्र प्रयोग जानिए।Sheegra Vivaah Ke Liye Ye Kare: विवाह में देरी उनके लिए परेशानी बन जाती है जो जल्दी से जीवनसाथी के साथ जीवन शुरू करना चाहते हैं। कुंडली के अशुभ योग, ग्रह दोष या पारिवारिक अड़चनों के कारण विवाह में विलंब होता है।

इस लेख में आप जानेंगे ऐसे खास टोटके और सिद्ध शबर मंत्र जिनसे विवाह में आ रही बाधाएं दूर की जा सकती हैं।
नोट: कोई भी प्रयोग करने से पहले कुंडली अवश्य दिखाएं और विद्वान ज्योतिष की सलाह लें।
🔶 शीघ्र विवाह हेतु पहला प्रयोग:
निम्न यंत्र को शुभ मुहूर्त में भोजपत्र पर केसर की स्याही से बनाएं। 3 दिन तक पूजा करें और प्रतिदिन निम्न मंत्र का 1008 बार जप करें। तीसरे दिन यंत्र को ताबीज में डालकर धारण करें। जब तक विवाह न हो जाए, रोज जप करें।

🕉 विवाह हेतु मंत्र:
🔷 शीघ्र विवाह हेतु दूसरा प्रयोग:
इस प्रयोग में शक्तिशाली शबर मंत्र का प्रयोग होता है जो नाथ संप्रदाय से जुड़ा है। प्रतिदिन 108 बार इस मंत्र का जाप करें और विवाह की प्रार्थना करें। अधिक जानकारी हेतु पढ़ें 👉 दूसरा विवाह योग और ज्योतिष
🌸 जीवनसाथी पाने हेतु शबर मंत्र:
उस पर बैठी कमाल खां की सवारी
कमाल खां कमाल खां मुगल पठान
बैठे चबूतरे पढ़े कुरान
हजार काम दुनिया का करे
ए काम मेरा कर
न करे तो तीन लाख तेंतीस हजार वीर पैगम्बरों की दुहाई |
🔔 सावधानी: मंत्र प्रयोग में आस्था और नियमितता अत्यंत आवश्यक है। यदि विश्वास न हो तो प्रयोग न करें।
📌 विवाह में देरी से परेशान हैं? ये करें:
- शीघ्र विवाह हेतु ज्योतिषीय सलाह लें।
- कुंडली मिलान, दोष निवारण व शुभ योग की जानकारी प्राप्त करें।
- विशेष टोटकों और मंत्रों से लाभ उठाएं।
- प्रेम विवाह और अच्छे प्रस्ताव न मिलने की स्थिति में उपाय करें।
- विवाह के बाद के संबंधी समस्याएं भी जानें।
Comments
Post a Comment