शीघ्र विवाह के लिए टोटके, कैसे दूर करे विवाह में देरी की समस्या को, जानिए शबर मंत्र शादी के लिए, यन्त्र प्रयोग शादी के लिए.
विवाह में देरी उन लोगो के लिए बहुत परेशानी का कारण होता है जो जीवन साथी के साथ अपना जीवन जीना चाहते हैं. कुंडली में मे मौजूद ख़राब ग्रह या किसी अन्य कारणों से कुछ लोगो के विवाह में देरी होती जाती है और वे लोग वैवाहिक सुख से वंचित रहते हैं.
![]() |
Sheegra Vivaah Ke Liye Ye Kare |
इस लेख में हम जानेंगे कुछ विशेष टोटके और शबर मंत्र जिनके प्रयोग से शादी में देरी की बाधा को दूर किया जा सकता है.
नोट: किसी भी प्रयोग को करने से पहले अच्छे ज्योतिष को कुंडली भी दिखा देना चाहिए और कुंडली अनुसार उपाय भी कर लेना चाहिए.
शीघ्र विवाह हेतु पहला प्रयोग:
निचे दिए गए यन्त्र को पहले किसी शुभ महूरत में भोज पत्र पर केसर की स्याही से बना लेना चाहिए और सही तरीके से पूजा करना चाहिए कम से कम 3 दिन. पूजन के बाद दिए गए मंत्र का १००८ जप करना चाहिए. तीसरे दिन पूजन के बाद यन्त्र को ताबीज में डाल के धारण करना चहिये. इसे तब तक पहने जब तक विवाह ना हो जाए. साथ ही मंत्र का जप रोज करना चाहिए.
![]() |
yantra for marriage |
विवाह के लिए मंत्र :
"ॐ कुंडली नमः "
शीघ्र विवाह हेतु दूसरा प्रयोग:
दूसरा प्रयोग शाबर मंत्र का है , ये मंत्र नाथ सम्प्रदाय द्वारा प्रयोग किया जाता है. रोज इस मंत्र का १०८ बार जप करके विवाह हेतु प्रार्थना किया जाना चाहिए. पढ़िए दूसरा विवाह योग और ज्योतिष.
जीवन साथी पाने हेतु शबर मंत्र निम्न है:
"मखनो हाथी जर्द अम्बारी
उस पर बैठी कमाल खां की सवारी
कमाल खां कमाल खां मुगल पठान
बैठे चबूतरे पढ़े कुरान
हजार काम दुनिया का करे
ए काम मेरा कर
न करे तो तीन लाख तेंतीस हजार वीर पैगम्बरों की दुहाई |"
उस पर बैठी कमाल खां की सवारी
कमाल खां कमाल खां मुगल पठान
बैठे चबूतरे पढ़े कुरान
हजार काम दुनिया का करे
ए काम मेरा कर
न करे तो तीन लाख तेंतीस हजार वीर पैगम्बरों की दुहाई |"
मान्त्रिक प्रयोग में सफलता प्राप्त करने हेतु विश्वास और नियमित अभ्यास जरुरी है. अगर देविक शक्तियों पर विश्वास ना हो तो प्रयोग भी नहीं करना चाहिए.
अगर आप विवाह में देरी के कारण परेशान है तो ज्योतिष से संपर्क करे.
- पाइये बेहतर वैवाहिक जीवन हेतु ज्योतिष सलाह.
- ग्रहों का जीवन पर क्या असर है ये जानने के लिए अभी सलाह ले सकते हैं astrologer से.
- कुछ विशेष प्रयोगों को करके आप शीघ्र विवाह कर सकते हैं.
- अगर आपको अच्छे प्रस्ताव नहीं मिल रहे हैं या फिर आपकी मीटिंग या डेटिंग काम नहीं कर पा रही है तो भी आप अपनी कुंडली दिखवा के उपाय कर सकते हैं.
- विवाह हेतु गुण मिलान के लिए भी संपर्क कर सकते हैं ज्योतिष से.
- अपने प्रेम विवाह समस्या का समाधान भी आप पा सकते हैं.
People also search for:
शीघ्र विवाह के लिए टोटके, कन्या विवाह के लिए ज्योतिष समाधान, कैसे दूर करे विवाह में देरी की समस्या को, जानिए शबर मंत्र शादी के लिए, यन्त्र प्रयोग शादी के लिए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें