Rashi anusar vivah mai deri ke karan aur samadhan, राशी अनुसार विवाह में देरी के कारण और समाधान वैदिक ज्योतिष मे, शादी में रुकावट क्यों आती है, जानिए ज्योतिषीय उपाय |
विवाह जीवन का अती महत्त्वपूर्ण भाग है और बिना शादी के जीवन अधुरा सा लगता है | कई जातक समय पर विवाह बंधन में बंध जाते हैं परन्तु ऐसे बहुत से लड़के और लडकियां है जिनके विवाह में बहुत ज्यादा समय लगता है, रिश्ता होने के बाद भी टूट जाता है, सही साथी नहीं मिल पाता है आदि |
आज के इस लेख में हम जानेंगे की राशि के अनुसार कैसे पता चल सकता है विवाह में देरी के कारण |
![]() |
Rashi anusar vivah mai deri ke karan aur samadhan |
हर व्यक्ति के शादी में देरी का कारण एक जैसा नहीं रहता है क्यूंकि सबकी राशि अलग अलग होती है और कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी एक जैसी नहीं रहती है | यहाँ सिर्फ राशी अनुसार हम शादी में देरी के कारणों को देखने जा रहे हैं |
मेष राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी मेष है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही शुक्र ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी के साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर मंगल अशुभ हो या फिर शुक्र अशुभ हो तो ऐसे में शादी में देरी होती है या बार बार रिश्ता टूट सकता है, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी जातक को विवाह में बहुत परेशानी आती है और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रहता है |
मेष राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर राशी स्वामी या शुक्र ख़राब हो कुंडली में तो ऐसे में मंगल शांति और शुक्र शांति की पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो ऐसे में सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले कुंडली अच्छे ज्योतिष को जरुर दिखा दे |
वृषभ राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी वृषभ है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही मंगल ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर शुक्र अशुभ हो या फिर मंगल शत्रु का हो तो ऐसे में शादी में रुकावट आएगी, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी वृषभ राशी वालो को विवाह में बहुत परेशानी आएगी और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रह सकता है |
वृषभ राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर शुक्र या मंगल कुंडली में अशुभ हो तो ऐसे में शांति पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो ऐसे में सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले ज्योतिष को कुंडली जरुर दिखा दे, सही परामर्श आपके जीवन को सफल बना सकता है |
मिथुन राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी मिथुन है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही गुरु ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर बुध अशुभ हो या फिर गुरु अशुभ हो तो ऐसे में शादी में देरी होती है या बार बार रिश्ता टूट सकता है, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी मिथुन राशी के जातक को विवाह में बहुत परेशानी आती है और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रहता है |
मिथुन राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर कुंडली में बुध या गुरु ख़राब हो तो ऐसे में बुध शांति पूजा या गुरु शांति की पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले कुंडली अच्छे ज्योतिष को जरुर दिखा दे |
कर्क राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी कर्क है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में चन्द्र ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही शनि ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर चन्द्रमा अशुभ हो या फिर शनि शत्रु का हो तो ऐसे में शादी में रुकावट आएगी, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी कर्क राशी वालो को विवाह में बहुत परेशानी आएगी और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रह सकता है |
कर्क राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर चंद्रमा या शनि कुंडली में अशुभ हो तो ऐसे में शांति पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो ऐसे में सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले ज्योतिष को कुंडली जरुर दिखा दे, सही परामर्श आपके जीवन को सफल बना सकता है |
सिंह राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी सिंह है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही शनि ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर सूर्य अशुभ हो या फिर शनि अशुभ हो तो ऐसे में शादी में देरी होती है या बार बार रिश्ता टूट सकता है, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी सिंह राशी के जातक को विवाह में बहुत परेशानी आती है और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रहता है |
सिंह राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर कुंडली में सूर्य या शनि ख़राब हो तो ऐसे में सूर्य शांति पूजा या शनि शांति की पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले कुंडली अच्छे ज्योतिष को जरुर दिखा दे, सही परामर्श और उचित उपाय से परिणाम शीघ्र मिलते हैं |
कन्या राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी कन्या है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही गुरु ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर बुध अशुभ हो या फिर गुरु शत्रु का हो तो ऐसे में शादी में रुकावट आएगी, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी कन्या राशी वालो को विवाह में बहुत परेशानी आएगी और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रह सकता है |
कन्या राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर बुध या गुरु कुंडली में अशुभ हो तो ऐसे में शांति पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो ऐसे में सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले ज्योतिष को कुंडली जरुर दिखा दे, सही परामर्श आपके जीवन को सफल बना सकता है |
तुला राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी तुला है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही मंगल ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ सप्तम भाव पर विभिन्न ग्रहों के प्रभाव को देखा जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर शुक्र अशुभ हो या फिर मंगल अशुभ हो तो ऐसे में शादी में देरी होती है या बार बार रिश्ता टूट सकता है, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी तुला राशी के जातक को विवाह में बहुत परेशानी आती है और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रहता है |
तुला राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर कुंडली में शुक्र या मंगल ख़राब हो तो ऐसे में शुक्र शांति पूजा या मंगल शांति की पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले कुंडली अच्छे ज्योतिष को जरुर दिखा दे, सही परामर्श और उचित उपाय से परिणाम शीघ्र मिलते हैं |
वृश्चिक राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी वृश्चिक है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही शुक्र ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर मंगल अशुभ हो या फिर शुक्र शत्रु का हो तो ऐसे में शादी में रुकावट आएगी, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी वृश्चिक राशी वालो को विवाह में बहुत परेशानी आएगी और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रह सकता है |
वृश्चिक राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर मंगल या शुक्र ग्रह, कुंडली में अशुभ हो तो ऐसे में शांति पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो ऐसे में सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले ज्योतिष को कुंडली जरुर दिखा दे, सही परामर्श आपके जीवन को सफल बना सकता है |
धनु राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी धनु है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही बुध ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ सप्तम भाव पर विभिन्न ग्रहों के प्रभाव को देखा जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर गुरु अशुभ हो या फिर बुध अशुभ हो तो ऐसे में शादी में देरी होती है या बार बार रिश्ता टूट सकता है, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी धनु राशी के जातक को विवाह में बहुत परेशानी आती है और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रहता है |
धनु राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर कुंडली में गुरु या बुध ख़राब हो तो ऐसे में गुरु शांति पूजा या बुध शांति की पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले कुंडली अच्छे ज्योतिष को जरुर दिखा दे, सही परामर्श और उचित उपाय से परिणाम शीघ्र मिलते हैं |
मकर राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी मकर है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही चन्द्र ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर शनि अशुभ हो या फिर चन्द्र शत्रु का हो तो ऐसे में शादी में रुकावट आएगी, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी मकर राशी वालो को विवाह में बहुत परेशानी आएगी और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रह सकता है |
मकर राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर शनि या चन्द्रमा ग्रह, कुंडली में अशुभ हो तो ऐसे में शांति पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो ऐसे में सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले ज्योतिष को कुंडली जरुर दिखा दे, सही परामर्श आपके जीवन को सफल बना सकता है |
कुम्भ राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी कुम्भ है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही सूर्य ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ सप्तम भाव पर विभिन्न ग्रहों के प्रभाव को देखा जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर शनि अशुभ हो या फिर सूर्य अशुभ हो तो ऐसे में शादी में देरी होती है या बार बार रिश्ता टूट सकता है, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी कुम्भ राशी के जातक को विवाह में बहुत परेशानी आती है और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रहता है |
कुम्भ राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर कुंडली में शनि या सूर्य ख़राब हो तो ऐसे में शनि शांति पूजा या सूर्य शांति की पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले कुंडली अच्छे ज्योतिष को जरुर दिखा दे, सही परामर्श और उचित उपाय से परिणाम शीघ्र मिलते हैं |
मीन राशी वालो के विवाह में देरी के क्या कारण हो सकते हैं ?
अगर आपकी राशी मीन है और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में चाहिए की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति का विश्लेषण किया जाए साथ ही बुध ग्रह की स्थिति को चेक किया जाए, इसी की साथ जो ग्रह सप्तम भाव में बैठे हो उनका भी विश्लेषण किया जाए तो सही सही कारण पता चल सकता है जैसे अगर गुरु अशुभ हो या फिर बुध शत्रु का हो तो ऐसे में शादी में रुकावट आएगी, इसी के साथ अगर सप्तम भाव में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो तो भी मीन राशी वालो को विवाह में बहुत परेशानी आएगी और विवाह के बाद भी जीवन असंतुष्ट रह सकता है |
मीन राशी वालो को क्या उपाय करना चाहिए शादी के लिय :
अगर गुरु या बुध ग्रह, कुंडली में अशुभ हो तो ऐसे में शांति पूजा करवाना चाहिए और अगर ग्रह कमजोर हो तो ऐसे में सम्बंधित रत्न धारण किया जा सकता है परन्तु उससे पहले ज्योतिष को कुंडली जरुर दिखा दे, सही परामर्श आपके जीवन को सफल बना सकता है |
पढ़िए मनचाहा जीवनसाथी पाने के उपाय क्या हैतो हमने जाना की राशी अनुसार क्यों जातक को शादी में परेशानी आ सकती है और क्या कर सकते हैं | अगर आपको भी जीवन साथी नहीं मिल रहा है तो आप भ ज्योतिष परमर्श लेके बाधाओं को हटा सकते हैं |
जानिए कब होगा विवाह, कौन सी पूजा शुभ रहेगी, कौन सा रत्न कराएगा विवाह|
Rashi anusar vivah mai deri ke karan aur samadhan, राशी अनुसार विवाह में देरी के कारण और समाधान वैदिक ज्योतिष मे, reasons of delay in marriage as per zodiacs, शादी में रुकावट क्यों आती है, जानिए ज्योतिषीय उपाय |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें