Budh ka kanya rashi mai pravesh kab hoga, बुध के कन्याराशि में गोचर का राशिफल | september 2024 में बुध के राशी परिवर्तन का क्या असर होगा 12 राशियों पर, जानिए लव राशिफल | वैदिक ज्योतिष के हिसाब से बुध 23 September को प्रातः लगभग 9:57 पे सिंह राशि से निकल के अपने उच्च राशि कन्या में प्रवेश करेंगे | यहाँ पहले से ही सूर्य और केतु मौजूद है जिससे बुधादित्य राजयोग बनेगा | इस गोचर के कारण काफी अच्छे बदलाव हमे देखने को मिलेंगे सभी तरफ | बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार, वाणिज्य, दिमागी शक्ति, बैंकिंग, तर्क आदि से होता है अतः देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं | अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नए समझौते हो सकते हैं, बाजार में तेजी मंदी देखने को मिलेगी, शेयर मार्केट भी काफी ऊपर –निचे होगा, व्यापारी वर्ग नई नीतियाँ बना के आगे बढ़ेंगे, हरी सब्जियों की पैदावार बढ़ेगी | Budh ka kanya rashi me pravesh rashifal in hindi jyotish Read in english about Predictions of Mercury transit in virgo in September 2024 बुध ग्रह का मन्त्र है : || ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: || आइये जानते हैं 12 रा
vivah kab hoga, vivah bhavishyawani in hindi, shaadi samasya samadhaan
विवाह जीवन का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है, ये वो समय होता है जब व्यक्ति गृहस्थ आश्रम मे प्रवेश करता है और किसी और की जिम्मेदारियों को भी उठाने के लिए कदम आगे बढ़ाता है. इस लेख मे हम जानेंगे कुंडली मे विवाह योग के बारे मे, हम जानेंगे कब होगा विवाह, हम जानेंगे विवाह समय के बारे मे. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
विवाह जीवन का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है, ये वो समय होता है जब व्यक्ति गृहस्थ आश्रम मे प्रवेश करता है और किसी और की जिम्मेदारियों को भी उठाने के लिए कदम आगे बढ़ाता है. इस लेख मे हम जानेंगे कुंडली मे विवाह योग के बारे मे, हम जानेंगे कब होगा विवाह, हम जानेंगे विवाह समय के बारे मे. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
vivah jyotish in hindi |
अगर कोई ये जानने का इच्छुक हो की कब होगा विवाह, अगर कोई दुबारा शादी करना चाहते हो, अगर कोई जीवन साथी को पाने के लिए इच्छुक हो तो इस लेख मे बहुत कुछ मिलेगा. हालांकि अपनी कुंडली को खुद ही देख लेना इतना भी आसान नहीं होता है अतः किसी अच्छे ज्योतिष से भी परामर्श जरुर लेना चाहिए.
अगर शादी मे देर हो रही हो, अगर कोई साथी जीवन मे नहीं आ रहा है, अगर तलाक के बाद कोई फिर से विवाह करना चाहते हो, तो चिंता न करे, “हर चीज का एक समय होता है”. और ये भी हो सकता हो की कुंडली मे कोई ख़राब योग हो जिससे की समस्या उत्पन्न हो रही हो ऐसे मे ज्योतिष से सहायता लेनी चाहिए. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
ये लेख मे ये कोशिश रहेगी की विवाह से सम्बंधित विषयों को समझाया जा सके जैसे –
- शादी मे देरी के क्या कारण हो सकते है ?
- जल्द शादी के क्या कारण हो सकते हैं ?
- मेरी शादी कब होगी ?
- क्या कुंडली मे दूसरी शादी के योग हैं ?
- विवाह से सम्बंधित बाधाओं को दूर करने के उपाय क्या हो सकते हैं ?
वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत कुंडली का अध्ययन किया जाता है प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए. अगर कोई सहि जन्म तारीख, सही जन्म स्थान, सही जन्म समय दे तो जीवन से सम्बंधित बहुत सी बातो को जाना जा सकता है. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
आइये अब जानते है विवाह से सम्बंधित भाव को कुंडली मे :
कुंडली मे १२ भाव होते हैं परन्तु उनमे से सातवाँ घर विवाह सम्बंधित बातो के लिए जाना जाता है. अगर ये भाव अच्छा हो तो व्यक्ति को विवाह सम्बंधित परेशानी नहीं आती और वो सुखी जीवन अपने साथी के साथ व्यतीत करता है.
विवाह भाव के दूषित होने से शादी मे बाधा, शादी मे देरी , असंतुष्टि, तलाक आदि के योग बनते हैं.
परन्तु रुकिए ! किसी भी निर्णय पर पहुचने से पहले और भी सम्बंधित ग्रहों को और स्थितियों को देखना चाहिए जैसे शुक्र की स्थिति, विवाह भाव के स्वामी की स्थिति आदि. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
विवाह भाव के दूषित होने से शादी मे बाधा, शादी मे देरी , असंतुष्टि, तलाक आदि के योग बनते हैं.
परन्तु रुकिए ! किसी भी निर्णय पर पहुचने से पहले और भी सम्बंधित ग्रहों को और स्थितियों को देखना चाहिए जैसे शुक्र की स्थिति, विवाह भाव के स्वामी की स्थिति आदि. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
आइये अब जानते है की चौथे घर का सातवे घर के साथ क्या सम्बन्ध है ?
कुंडली का चौथा घर भी बहुत महत्त्वपूर्ण है क्यूंकि ये सुख भाव है और इसिलिये सातवे घर से इसका बहुत निकट सम्बन्ध है. अगर सुख भाव मे समस्या है तो भी व्यक्ति सुखी जीवन जीवन साथी के साथ नहीं बिता सकता है.
विवाह मे असंतोष का कारण :
अगर कुंडली का सातवां घर कमजोर हो या फिर शत्रु ग्रह या नीच ग्रह से पीड़ित हो तो बहुत हद तक ये संभव है की व्यक्ति को वैवाहिक जीवन मे असंतोष हो, तलाक का वातावरण बने आदि.
इसके अलावा मांगलिक लोगो को भी वैवाहिक जीवन मे परेशानी होती है, इसिलिये मांगलिक को मांगलिक जीवन साथी से विवाह करने की सलाह दी जाती है. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
इसके अलावा मांगलिक लोगो को भी वैवाहिक जीवन मे परेशानी होती है, इसिलिये मांगलिक को मांगलिक जीवन साथी से विवाह करने की सलाह दी जाती है. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
विवाह का समय कब होता है ?
शादी के समय को जानने के लिए महादशा, अन्तर्दशा, प्रत्यांतार्दशा, गोचर आदि का अध्ययन किया जाता है, कुछ लोगो का विवाह सातवे घर के ग्रह की महादशा या अन्तर्दशा मे हो जाता है, कुछ का विवाह विवाह भाव के राशी के स्वामी के दशा मे होता है, कुछ का गुरु और शुक्र की महादशा मे होता है, कुछ लोगो का विवाह चन्द्रमा की दशा मे भी होता है अतः कोन सा समय सही हो सकता है, इसका कारण सभी के कुंडली मे अलग हो सकता है. अतः ज्योतिष से सलाह लेना चाहिए. और पढ़िए जीवन साथी कैसा होगा ? Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
प्रेम विवाह के सफल होने की संभावनाएं :
प्रेम विवाह सभी का सपना होता है पर सभी इसमे सफल नहीं हो पाते हैं. प्रेम विवाह मे सफलता का पता करने के लिए जोड़ी-मिलान करवाना चाहिए. इसके अंतर्गत लड़का और लड़की की कुंडली को मिलाया जाता है और जाना जाता है की दोनों एक दुसरे के लिए सही है की नहीं.
चौथे, पांचवे और सातवे घर का अध्ययन भी बारीकी से किया जाता है फिर कोई निर्णय लिया जाता है. और यही नहीं ! इनके अलावा भी और भी कारणों को देखा जा सकता है. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
चौथे, पांचवे और सातवे घर का अध्ययन भी बारीकी से किया जाता है फिर कोई निर्णय लिया जाता है. और यही नहीं ! इनके अलावा भी और भी कारणों को देखा जा सकता है. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
दुबारा विवाह की संभावनाएं:
ऐसे बहुत से लोग है जो की तलाक के बाद दुबारा विवाह करना चाहते हैं या फिर साथी के देहांत के बाद दूसरा विवाह करना चाहते हैं ताकि जीवन को सरलता से जिया जा सके.
यहाँ ये बताना चाहेंगे की अगर वैवाहिक जीवन मे परेशानी है तो ये तो निश्चित है की सातवे भाव मे कोई परेशानी है परन्तु ये जरुरी नहीं की ये जीवन भर रहेगा.
कई बार महादशा, अन्तर्दशा आदि के बदलने से जीवन बदल जाता है. अतः ये संभव है की दुबारा विवाह हो और अच्छा जीवन जिया जा सके. कई बार कुछ पूजाओ , दान आदि को करके भी समस्याओं को कम किया जा सकता है. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
अच्छा और सफल जीवन जीने के लिए ये जरुरी है की हम सकारात्मक सोच रखे और अच्छे के लिए खोज करते रहे.
अतः ज्योतिष से सलाह लेके जाने की कोन सा कारण जीवन मे समस्या उत्पन्न कर रहा है और उसके हल क्या हो सकते हैं.
यहाँ ये बताना चाहेंगे की अगर वैवाहिक जीवन मे परेशानी है तो ये तो निश्चित है की सातवे भाव मे कोई परेशानी है परन्तु ये जरुरी नहीं की ये जीवन भर रहेगा.
कई बार महादशा, अन्तर्दशा आदि के बदलने से जीवन बदल जाता है. अतः ये संभव है की दुबारा विवाह हो और अच्छा जीवन जिया जा सके. कई बार कुछ पूजाओ , दान आदि को करके भी समस्याओं को कम किया जा सकता है. Vivah Kab Hoga Janiye विवाह योग
अच्छा और सफल जीवन जीने के लिए ये जरुरी है की हम सकारात्मक सोच रखे और अच्छे के लिए खोज करते रहे.
अतः ज्योतिष से सलाह लेके जाने की कोन सा कारण जीवन मे समस्या उत्पन्न कर रहा है और उसके हल क्या हो सकते हैं.
सम्बंधित ज्योतिष लेख पढ़िए
Shaadi Se Lagta Hai Dar Janiye Karan
Kanya Vivaah Ke Liye Jyotish Samadhan
Pati patni ke rishto ko sudharne ke jyotish upaay
Vivah Bandhan Dosh ka Samadhan
Vivah Bhavishyawani
Prem Vivah Mai Safalta ke liye Krishn Mantra
सर जी मेरी शादी कब तक होगी मेरी जन्मतिथि है 23जुलाई1990।।
ReplyDeletekripya contact us page par jaaye aur nirdesho ke hisab se details email kariye taki aapko sahi margdarshan diya jaa sake--http://www.jyotishsansar.com/p/contact-us.html
Delete