July 2025 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि जुलाई महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, july prediction, जुलाई में कब कौन सा ग्रह करेगा गोचर, planetary transits in july 2025. July 2025 Grah Gochar: गोचर कुंडली में ग्रहो का राशि परिवर्तन बहुत ही रोचक घटना है जिसके कारण बाजार में, व्यक्तिगत जीवन में, राजनीती में, मौसम में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु एक निश्चित अवधि में निरंतर राशि बदलते रहते हैं | प्रत्येक ग्रह की चाल अलग अलग होती है जैसे चंद्रमा, सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र बहुत जल्दी जल्दी राशि बदलते हैं जबकि बृहस्पति, शनि, राहु और केतु को राशि बदलने में सबसे ज्यादा समय लगता है | इस ज्योतिषीय लेख में हम जानेंगे की July 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे राशि, कौन से शुभ और अशुभ योग का निर्माण होगा और क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर | July Ka Grah Gochar Watch On YouTube आइये अब जानते हैं की July 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे राशि (July 2025 Grah Gochar): जुलाई 2025 में बड़े ...
Shadi Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .
अगर आप एक अच्छे दिन की तलाश मे है जब विवाह समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता हो तो शिवरात्री एक शुभ और शक्तिशाली दिन है जब हम भगवान् शिव की कृपा प्राप्त करके अपने जीवन को निष्कंटक कर सकते हैं.
![]() |
Shadi Ki Rukawat Dur Kare Shivratri Ko |
अगर कुंडली मे मंगल दोष हो, ग्रहण दोष हो, कालसर्प दोष हो, जिसके कारण विवाह मे देरी हो रही हो या फिर वैवाहिक जीवन मे परेशानी हो रही हो तो शिवरात्रि को पूजाए करके जीवन से परेशानियों को कम किया जा सकता है.
शिवजी को अनेक नामो से जाना जाता है जैसे महादेव, त्रिनेत्रधारी, महाकाल आदि और उनकी कृपा से बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान हो जाता है. अतः अगर कोई पुरे समर्पित हो के शिवजी की आराधना करता है तो इसमे कोई शक नहीं की जीवन से परेशानियों का वेग कम होने लगता है.
शिवजी को अनेक नामो से जाना जाता है जैसे महादेव, त्रिनेत्रधारी, महाकाल आदि और उनकी कृपा से बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान हो जाता है. अतः अगर कोई पुरे समर्पित हो के शिवजी की आराधना करता है तो इसमे कोई शक नहीं की जीवन से परेशानियों का वेग कम होने लगता है.
- शिवरात्रि मे मंगल दोष निवारण हेतु भी पूजा किया जा सकता है.
- शिवरात्रि मे कालसर्प दोष निवारण हेतु भी पूजाए होती है.
- ग्रहण योग समाधान हेतु भी इस दिन पूजा होती है.
- नवग्रह दोष निवारण हेतु भी लोग शिवरात्रि को पूजा करते हैं.
आइये अब जानते हैं कुछ टोटके विवाह समस्या समाधान हेतु :
Vivah Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .- शिवरात्रि को भगवान् शिव का पंचामृत से अभिषेक करे और विवाह हेतु प्रार्थना करे.
- अगर कोई मांगलिक दोष से ग्रस्त है तो शहद से अभिषेक करना चाहिए शिवलिंग का |
- अगर शनि के कारण जीवन मे परेशानी है तो काले तिल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
- रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ होता है शिवरात्रि को.
- अगर आपके पास पारद शिवलिंग हो तो उसकी पूजा और आराधना जीवन मे बहुत शुभता लाता है. पढ़िए parad shivling ke fayde.
- इस दिन विवाह हेतु कई लोग विशेष ताबीज भी बना के पहनते हैं.
शिवरात्री की रात को अपने इच्छाओं को पूरी करने के लिए, अपने जीवन को सुलभ बनाने के लिए पूजन करे. साधना करे, इस दिन को बर्बाद न करे, ये रात्रि साल मे एक बार आती है.
शिव कृपा से अपने जीवन को धन्य करे.
शिव कृपा से अपने जीवन को धन्य करे.
किसी अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके भी अपने कुंडली के हिसाब से आप पूजन, दान पाठ आदि कर सकते हैं.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Marriage Problem solution on night of lord shiva
Shadi Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .
Shadi Samasya Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे विवाह समस्याओं का समाधान, विवाह हेतु कुछ फ्री टोटके .
Comments
Post a Comment