देव शयनी एकादशी कब है 2025 में , पद्मा एकादशी , हरी शयनी एकादशी किसको कहते है, क्या करे देव शयनी एकादशी को सफलता के लिए, जानिए ग्रहों की स्थिति . Devshayani Ekadashi 2025: अषाढ़ शुक्ल पक्ष का ग्यारहवां दिन बहुत ख़ास होता है भारत मे विशेषतः क्यूंकि मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान् विष्णु क्षीर सागर मे सोने के लिए चले जाते हैं. अलग अलग प्रान्तों मे अषाढ़ मास के ग्यारस को अलग लग नामो से जाना जाता है जैसे पद्मा एकादशी, प्रथमा एकादशी, हरी शयनी एकादशी आदि. इस पुरे दिन और रात भक्त गण भगवान् विष्णु की पूजा और आराधना मे लगे रहते हैं. इसी दिन चातुर्मास की शुरुआत भी होती है अर्थात इस दिन से ४ महीने तक साधू संत विशेष पूजा आराधना करते हैं और कहीं जाते आते भी नहीं है. Watch Video here वर्ष 2025 मे हरी शयनी एकादशी 6 जुलाई को है| मान्यता के अनुसार पद्मा एकादशी की शुरुआत राजा मानदाता से जुडी है. इन्होने अंगीरा ऋषि के कहने से अषाढ़ मास के ग्यारस को व्रत और विशेष पूजा की जिससे की इनके राज्य मे वर्षा हुई और सम्पन्नता आई. तभी से लोग भी इस दिन को मनाने लगे. Devshaya...
Parad shivling ka Mahattw in Hindi, शिवलिंग पूजा से कैसे सफलता पायें, जानिए क्या फायदे होते हैं पारद शिवलिंग के.
![]() |
Parad Shivling Ke Fayde |
पारद से बने शिवलिंग की पूजा करने पर शिव कृपा की प्राप्ति होती है इसीलिए शिवभक्तो में इसकी बहुत महत्ता है. पारद की तुलना किसी अन्य धातु से नहीं की जा सकती है. जहाँ पर पारद शिवलिंग की पूजा होती है वहां पर सकारात्मक उर्जा के कारण धन, ऐश्वर्य, सम्पन्नता, स्वास्थ्य अनायास ही प्राप्त होने लगता है.
Read in english about Benefits of Mercury shivling
आइये जानते हैं पारद से बने शिवलिंग का महत्त्व बिन्दुओ में :
- पारद शिवलिंग के समक्ष अध्यात्मिक साधनाओ को करने से सफलता शीघ्र मिलती है.
- पारे के शिवलिंगम की पूजा करने से अनेको पापो से मुक्ति मिलती है.
- अनेक रोगों से मुक्ति में भी इसकी पूजा मदद करती है.
- मरकरी से बने लिंग की पूजा जहाँ होती है वह नकारात्मक शक्ति का वास नहीं होता है.
- इसके प्रभाव से वास्तु दोष भी ख़त्म होते हैं.
- विद्यार्थियों के लिए भी ये बहुत मददगार साबित होता है.
- नवग्रह शांति में भी ये मदद करता है.
- इस पर ध्यान लगाने से भी बहुत फायदे होते हैं, व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत बनता है.
- इसकी पूजा से नाम, यश की प्राप्ति होती है.
- धन की कमी को दूर करने मे भी ये शिवलिंग बहुत सहायक है.
- अगर आप सोचते हैं की सारे रास्ते बंद हो गए हैं तो पारे के लिंग की पूजा शुरू करे, धीरे धीरे रास्ते खुलते नजर आने लगेंगे.
- जीवन को सफल बनाने के लिए पारद के शिवलिंग की बहुत अहम् भूमिका रहती है.
महाशिवरात्रि पर , सोमवार को, पूर्णिमा, अमावस्या, चतुर्थी पर पारे के शिवलिंग की विशेष पूजा कर सकते हैं और शिवकृपा से जीवन को सफल बना सकते हैं.
- दूर करे दुर्भाग्य को शिवलिंग की पूजा से.
- दूर करे परेशानियों को शिव कृपा से.
- जगाइए अपने सोये भाग्य को.
- ज्योतिष भी पारे के शिवलिंग की पूजा करने के सलाह देते हैं संकतो को दूर करने के लिए.
Comments
Post a Comment