Shani amavas kab hai 2025, कैसे छुटकारा पायें शनि के बुरे प्रभाव से, शनि अमवस्या को क्या करे सफलता के लिए?, शनि के टोटके, शनि पीड़ा से मुक्ति के उपाय, शनि अमावस्या अनुष्ठान| 2025 में 29 मार्च, शनिवार को रहेगा साल का पहला शनि अमावस्या | अमावस्या तिथि २८ तारीख को रात्री में लगभग 7:57 बजे शुरू होगी और 29 तारीख को शाम को लगभग 4:28 बजे तक रहेगी. एक और विशेष बात ये है की इसी दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी शनि हैं और इसी दिन शनि का राशि परिवर्तन भी होगा . Shani amavas: हिन्दू धर्म में शनि अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव है. इस दिन पवित्र नदियों के किनारे मैले जैसा वातावरण हो जाता है, लोग पवित्र नदियों में स्नान करते है और नदी तट पर ही पूजा पाठ आदि करते हैं कृपा प्राप्त करने के लिए. इस दिन पितृ शांति की पूजा होती है, काले जादू से मुक्ति हेतु भी ये दिन विशेष महत्तव रखता है, नजर दोष, उपरी हवा से बचाव के लिए भी इस दिन विशेष क्रियाये की जाती है. इस दिन शनि पूजा का भी बहुत लाभ मिलता है. इसी कारण शनिवार को पड़ने वाले अमावस्या का बहुत अधिक महत्तव होता है...
Anisht Shanti Prayog, काला जादू का समाधान, ख़राब ग्रहों से मुक्ति का उपाय, जानिए अनिष्ट शांति पूजा के फायदे.
![]() |
anisht shanti puja in jyotish |
Anisht Shanti Pooja:
जीवन में अनेक समस्याएं बनी रहती है, कुछ का समाधान आसानी से हो जाता है परन्तु कुछ समस्याओं का समाधान अनेक जातन करने पर भी नहीं हो पाता है. अलग अलग समस्याओं के लिए अलग अलग समाधान का उल्लेख मिलता है.
परन्तु हम यहाँ पर एक विशेष पूजा के बारे में बताने वाले हैं जो की अनेक समस्याओं को हल करने में हमारी मदद करता है.
- अगर आपका जीवन शत्रु द्वारा किये गए प्रयोग के कारण समस्या में फंस गया है तो अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर विवाह में आपको बहुत समस्या आ रही है तो अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर आपको क़ानूनी अड़चन बहुत अधिक आ रही है तो भी अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर व्यापार को बाँध दिया गया है तो भी आप ये पूजा करवा सकते हैं.
- अगर किसी ने काले जादू का प्रयोग आपके ऊपर किया है तो भी आप इसके निवारण के लिए अनिष्ट शांति प्रयोग करवा सकते हैं.
- अगर किसीने आपके काम को बाँध दिया है तो भी आप ये प्रयोग करवा सकते हैं.
- अगर सेहत लगातार गिर रहा है तो भी अनिष्ट शांति प्रयोग आपको लाभ दे सकता है.
- अगर अनेको पूजा करवाने पर भी कालसर्प दोष के कारण आपको परेशानी आ रही है तो भी आप इस प्रयोग को करवा के लाभ ले सकते हैं.
- अगर किसी अज्ञात भय से जीवन नरक जैसा हो गया है तो भी ये पूजा आपकी मदद कर सकता है.
आपके अनेको समस्याओं का समाधान अकेला “अनिष्ट शांति पूजा ” हो सकती है.
आइये जानते हैं की क्या है “अनिष्ट शांति पूजा”?
“Anisht shanty pooja” में अनेको देवताओं और नवग्रहों के मंत्रो को पढ़ते हुए विशेष सामग्रियों से हवन किया जाता है साथ ही “बाधा ग्रसित व्यक्ति” का नाम भी हर मंत्र के साथ में लिया जाता है.
क्या फायदे हो सकते हैं “Anisht shanty pooja” के?
- इस पूजा से तंत्र बाधा, मंत्र बाधा से मुक्ति मिलती है.
- इस पूजा से सफलता के रास्ते खुलते हैं.
- इस पूजा से शत्रु द्वारा किये गए प्रयोग को भी नष्ट किया जा सकता है.
- इस पूजा से नकारात्मक उर्जा से भी बचाव होता है.
- उपरी बाधा के नाश में भी अनिष्ट शांति पूजा लाभदायक है.
- इस पूजा को कोई भी करवा सकता है और लाभ ले सकता है.
प्रयोग के बाद आपको कवच भेजा जाता है जिसे आप धारण कर सकते हैं और साथ ही एक यन्त्र भेजा जाता है जिसे आप अपने घर, दूकान आदि में स्थापित कर सकते हैं.
“अनिष्ट शांति पूजा” का कब किया जाता है?
हर महीने कोई न कोई विशेष महूरत होता है जो की ज्योतिष आपको बता सकते हैं. अतः आप निश्चित होके इस प्रयोग को कभी भी करवा सकते हैं.
कुछ विशेष समय होते हैं – नवरात्री, अमावस्या, पूर्णिमा, ग्रहण काल आदि.
People also search for:
Kala jadu kaise khatm kare
Sarwarisht Nivaran Pooja Benefits
Comments
Post a Comment