Vakri Guru Ka 12 Rashiyo Par Kya Prabhav Hoga, गुरु वक्री कब होंगे 2025, वक्री गुरु का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, किन लोगो की किस्मत चमकेगी, किन लोगो को विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी, जानिए राशिफल | Vakri Guru 2025: ज्योतिष में गुरु ग्रह का बहुत अधिक महत्त्व होता है क्यूंकि इनका सम्बन्ध ओज, भाग्य, संतान, धर्म, ज्ञान, शिक्षा, अहंकार, मान-सम्मान, सुख -समृद्धि, विवाह, पाचन शक्ति आदि से होता है | गुरु 11 नवंबर 2025 को कर्क राशि में वक्री होंगे। वे 11 मार्च 2026 तक वक्री अवस्था में रहेंगे. 11 नवंबर 2025 को, ज्ञान, विस्तार और भाग्य का ग्रह बृहस्पति (गुरु) वैदिक ज्योतिष में अपनी उच्च राशि कर्क में वक्री होगा। इस गोचर का सभी 12 राशियों पर गहरा कर्मिक और भावनात्मक प्रभाव पड़ेगा। वक्री बृहस्पति अक्सर आत्मनिरीक्षण, विकास में देरी और चिंतन को बढाता है । Vakri Guru Ka 12 Rashiyo Par Kya Prabhav Hoga आइये जानते हैं की 12 राशियों पर वक्री गुरु का क्या प्रभाव होगा ? मेष राशिफल : सकारात्मक: चौथे भाव में बृहस्पति का वक्री होना आंतरिक शांति, पारिवारिक बंधन और संपत्ति से संबं...
कर्क राशि वालों का स्वभाव, कर्क ज्योतिष, कर्क राशि वालो की प्रकृति , nature of Cancer persons, Cancer astrology in hindi.
![]() |
| kark raashi rahasya |
- कर्क राशि का स्वामी ग्रह है चन्द्रमा और इसका सम्बन्ध जल तत्त्व से है.
- इस राशि के द्वारा भ्रमण-शीलता, भावनाए, दया, विश्वास, प्रेम आदि का अध्धयन किया जाताहै.
- कर्क राशि का रत्न है मोती, सफ़ेद हकिक.
- आपके लिए शुभ दिशा है उत्तर.
- मित्र राशियाँ हैं कन्या, वृषभ, वृश्चिक और मीन.
- बेमेल राशियाँ हैं कुम्भ और तुला.
- इस राशि का सम्बन्ध सोमवार या Monday से है.
- जानिए कर्क राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ मत्त्व्पूर्ण तथ्य जानिए:
- राशि चक्र में ये चौथी राशि है और बहुत ही चंचल प्रकृति की है. इस राशि के लोग बहुत ही साथ देने वाले होते हैं, फिक्र करने वाले होते हैं, प्रेम करने वाले होते हैं.
- सीधे होने के कारण ऐसे लोग ठगे भी जाते हैं. अगर कोई इनकी मदद मुसीबत में कर दे तो ये कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं.
- चन्द्रमा की स्थिति के बदलाव के हिसाब से इनका व्यवहार भी बदलता हुआ दिखता है. अपने मदद करने के व्यवहार के कारण ये समाज में आदर पाते हैं.
- ये कल्पना में रहना भी पसंद करते हैं.
- चन्द्रमा के कमजोर होने के दशा में मोती धारण करना अच्छा होता है परन्तु कितने वजन का धारण करना चाहिए इसके लिए अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेना चाहिए.
चूंकि कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा है अतः आपके जीवन में घटनाएं कैसी घटेंगी और किस मात्र में घटेंगी, ये इस बात पर निर्भर करेगा की चन्द्रमा आपके कुंडली में किस अवस्था में बैठा है और कितनी शक्ति रखता है. अगर चंद्रमा कुंडली में शुभ और शक्तिशाली है तो आपके जीवन को सुख से भर देगा परन्तु अगर कुंडली में चन्द्र ग्रह अशुभ है तो चिंताएं बढ़ा देगा, यात्राओं में बाधा उत्पन्न करेगा, संबंधो में भी धोखा दे सकता है, शीत से सम्बंधित बीमारियाँ दे सकता है आदि. अतः कर्क राशि वालो को चन्द्र ग्रह का पूरा लाभ उठाने के लिए ज्योतिष अनुसार उपायों को अपनाना चाहिए.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
कर्क राशि वालों का प्स्वरेम जीवन, कर्क ज्योतिष, कर्क राशि वालो की प्रकृति , nature of Cancer persons, Cancer astrology in hindi.

Comments
Post a Comment