Surya ka kark rashi mai gochar kab hoga 2025, सूर्य का गोचर कर्क राशि में, क्या असर होगा 12 राशियों पर, Rashifal in Hindi Jyotish. Surya Ka kark Rashi Mai Gochar: वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह एक बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह है क्योंकि इसके राशि परिवर्तन से मौसम में, लोगों के जीवन में, राजनीति में बड़े बदलाव होने लगते हैं। सूर्य हर महीने राशि बदलता है और उसके अनुसार हमारे जीवन में भी बदलाव होते रहते हैं। सूर्य 16 जुलाई, 2025 को भारतीय समय के अनुसार शाम में लगभग 05:16 बजे कर्क राशि में गोचर करेंगे । यहाँ ये 17 अगस्त 2025 तक रहेंगे | कर्क राशी में सूर्य सम के हो जाते हैं | कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर महत्वपूर्ण है। इस समय के दौरान, कर्क राशि के लोग अधिक भावुक और सहज महसूस कर सकते हैं, और वे अपने आप के साथ अधिक संपर्क में रह सकते हैं। वे दूसरों का अधिक पोषण करने वाले और देखभाल करने वाले भी हो सकते हैं। यह गोचर अन्य राशियों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि सूर्य एक शक्तिशाली ग्रह है जो सकारात्मक ऊर्जा और अवसर लाने में मदद करता है। Surya Ka ...
कर्क राशि वालों का स्वभाव, कर्क ज्योतिष, कर्क राशि वालो की प्रकृति , nature of Cancer persons, Cancer astrology in hindi.
![]() |
kark raashi rahasya |
- कर्क राशि का स्वामी ग्रह है चन्द्रमा और इसका सम्बन्ध जल तत्त्व से है.
- इस राशि के द्वारा भ्रमण-शीलता, भावनाए, दया, विश्वास, प्रेम आदि का अध्धयन किया जाताहै.
- कर्क राशि का रत्न है मोती, सफ़ेद हकिक.
- आपके लिए शुभ दिशा है उत्तर.
- मित्र राशियाँ हैं कन्या, वृषभ, वृश्चिक और मीन.
- बेमेल राशियाँ हैं कुम्भ और तुला.
- इस राशि का सम्बन्ध सोमवार या Monday से है.
- जानिए कर्क राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ मत्त्व्पूर्ण तथ्य जानिए:
- राशि चक्र में ये चौथी राशि है और बहुत ही चंचल प्रकृति की है. इस राशि के लोग बहुत ही साथ देने वाले होते हैं, फिक्र करने वाले होते हैं, प्रेम करने वाले होते हैं.
- सीधे होने के कारण ऐसे लोग ठगे भी जाते हैं. अगर कोई इनकी मदद मुसीबत में कर दे तो ये कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं.
- चन्द्रमा की स्थिति के बदलाव के हिसाब से इनका व्यवहार भी बदलता हुआ दिखता है. अपने मदद करने के व्यवहार के कारण ये समाज में आदर पाते हैं.
- ये कल्पना में रहना भी पसंद करते हैं.
- चन्द्रमा के कमजोर होने के दशा में मोती धारण करना अच्छा होता है परन्तु कितने वजन का धारण करना चाहिए इसके लिए अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेना चाहिए.
चूंकि कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा है अतः आपके जीवन में घटनाएं कैसी घटेंगी और किस मात्र में घटेंगी, ये इस बात पर निर्भर करेगा की चन्द्रमा आपके कुंडली में किस अवस्था में बैठा है और कितनी शक्ति रखता है. अगर चंद्रमा कुंडली में शुभ और शक्तिशाली है तो आपके जीवन को सुख से भर देगा परन्तु अगर कुंडली में चन्द्र ग्रह अशुभ है तो चिंताएं बढ़ा देगा, यात्राओं में बाधा उत्पन्न करेगा, संबंधो में भी धोखा दे सकता है, शीत से सम्बंधित बीमारियाँ दे सकता है आदि. अतः कर्क राशि वालो को चन्द्र ग्रह का पूरा लाभ उठाने के लिए ज्योतिष अनुसार उपायों को अपनाना चाहिए.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
कर्क राशि वालों का प्स्वरेम जीवन, कर्क ज्योतिष, कर्क राशि वालो की प्रकृति , nature of Cancer persons, Cancer astrology in hindi.
Comments
Post a Comment