षट्तिला एकादशी कब है, Shattila Ekadashi का ज्योतिष महत्त्व, kya kare sattila ekadashi ko safalta ke liye, शट्तिला एकादशी vrat kaise kare. Shattila Ekadashi: षट्तिला एकादशी हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित एक पवित्र व्रत तिथि है। यह माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है और खासकर तिल के छह प्रकार के उपयोग के कारण इसे षट्तिला नाम से जाना जाता है। इस दिन तिल का विशेष महत्व होता है। Shattila Ekadashi Kab hai 📅 षट्तिला एकादशी 2026 — तारीख और तिथि वर्ष 2026 में षट्तिला एकादशी बुधवार, 14 जनवरी 2026 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार: एकादशी तिथि प्रारंभ: 13 जनवरी 2026, दोपहर लगभग 3:19 बजे से एकादशी तिथि समाप्त: 14 जनवरी 2026, शाम लगभग 5:53 बजे Shattila Ekadashi व्रत का मुख्य दिन/उदया तिथि: 14 जनवरी 2026 (बुधवार) पारण (व्रत खोलने का शुभ समय): 15 जनवरी 2026, प्रातः लगभग 7:15 बजे से 9:21 बजे तक Shat tila Ekadashi Ka Mahattw: षट्तिला एकादशी को भगवान विष्णु की विशेष कृपा का दिन माना जाता है। यह व्र...
सिंह राशी रहस्य, सिंह राशी वालो के गुण, सिंह राशि की प्रकृति, सिंह ज्योतिषी, astrology of leo, characteristics of leo zodiac, leo astrology in hindi.
- सिंह राशि का स्वामी ग्रह है सूर्य और इसका सम्बन्ध अग्नि तत्त्व से है.
- इसके द्वारा लक्ष्य, निर्णय क्षमता, अध्यात्मिक शक्ति, इमानदारी आदि को देखा जाता है.
- सिंह राशि से सम्बंधित रत्न हैं मानिक.
- इस राशि का सम्बन्ध रविवार या sunday से है.
- इस राशि का सम्बन्ध पूर्व दिशा से है .
- इसकी मित्र राशियाँ हैं- कर्क, तुला, मेष और धनु है.
- बेमेल राशियाँ हैं – मीन, कन्या, वृश्चिक और मकर.
- जानिए सिंह राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ मुख्य बातें जानिए सिंह राशि के सम्बन्ध में :
- सिंह राशि के लोगो को दबाना कठिन होता है क्यूंकि सूर्य का प्रभाव इनके ऊपर रहता है. ये शासन करते हैं. ऐसे लोग वातावरण को अच्छे प्रकार से समझते हैं.
- ऐसे लोग अच्छे नेता के रूप में जाने जाते है. इनका व्यक्तिगत जीवन भी अच्छा रहता है. कुंडली में सूर्य अच्छा हो तो व्यक्ति को मान सम्मान खूब मिलता है.
- सूर्य के ख़राब होने पर इज्जत पर दाग लगने का खतरा मंडराता है और व्यक्ति को संघर्ष कुछ ज्या करना होता है.
यहाँ पर ये बात भी ध्यान रखना चाहिए की आपकी शक्ति, आपके साथ घटने वाली घटनाएं, आपका व्यक्तित्त्व इस बात पर निर्भर करेगा की कुंडली में सिंह राशि का स्वामी सूर्य की अवस्था और स्थिति कैसी है| अगर आपका राशी स्वामी अशुभ अवस्था में है तो गुणों में कमी लाएगा वही अगर शुभ अवस्था में शक्तिशाली है तो जीवन को चमत्कारी रूप से सफल बना देगा.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
सिंह राशी रहस्य, सिंह राशी वालो के गुण, सिंह राशि की प्रकृति, सिंह ज्योतिषी, astrology of leo, characteristics of leo zodiac, leo astrology in hindi.

Comments
Post a Comment