Vakri Guru Ka 12 Rashiyo Par Kya Prabhav Hoga, गुरु वक्री कब होंगे 2025, वक्री गुरु का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, किन लोगो की किस्मत चमकेगी, किन लोगो को विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी, जानिए राशिफल | Vakri Guru 2025: ज्योतिष में गुरु ग्रह का बहुत अधिक महत्त्व होता है क्यूंकि इनका सम्बन्ध ओज, भाग्य, संतान, धर्म, ज्ञान, शिक्षा, अहंकार, मान-सम्मान, सुख -समृद्धि, विवाह, पाचन शक्ति आदि से होता है | गुरु 11 नवंबर 2025 को कर्क राशि में वक्री होंगे। वे 11 मार्च 2026 तक वक्री अवस्था में रहेंगे. 11 नवंबर 2025 को, ज्ञान, विस्तार और भाग्य का ग्रह बृहस्पति (गुरु) वैदिक ज्योतिष में अपनी उच्च राशि कर्क में वक्री होगा। इस गोचर का सभी 12 राशियों पर गहरा कर्मिक और भावनात्मक प्रभाव पड़ेगा। वक्री बृहस्पति अक्सर आत्मनिरीक्षण, विकास में देरी और चिंतन को बढाता है । Vakri Guru Ka 12 Rashiyo Par Kya Prabhav Hoga आइये जानते हैं की 12 राशियों पर वक्री गुरु का क्या प्रभाव होगा ? मेष राशिफल : सकारात्मक: चौथे भाव में बृहस्पति का वक्री होना आंतरिक शांति, पारिवारिक बंधन और संपत्ति से संबं...
Parad shivling ka Mahattw in Hindi, शिवलिंग पूजा से कैसे सफलता पायें, जानिए क्या फायदे होते हैं पारद शिवलिंग के. Parad Shivling Ke Fayde पारद से बने शिवलिंग की पूजा करने पर शिव कृपा की प्राप्ति होती है इसीलिए शिवभक्तो में इसकी बहुत महत्ता है. पारद की तुलना किसी अन्य धातु से नहीं की जा सकती है. जहाँ पर पारद शिवलिंग की पूजा होती है वहां पर सकारात्मक उर्जा के कारण धन, ऐश्वर्य, सम्पन्नता, स्वास्थ्य अनायास ही प्राप्त होने लगता है. Read in english about Benefits of Mercury shivling आइये जानते हैं पारद से बने शिवलिंग का महत्त्व बिन्दुओ में : पारद शिवलिंग के समक्ष अध्यात्मिक साधनाओ को करने से सफलता शीघ्र मिलती है. पारे के शिवलिंगम की पूजा करने से अनेको पापो से मुक्ति मिलती है. अनेक रोगों से मुक्ति में भी इसकी पूजा मदद करती है. मरकरी से बने लिंग की पूजा जहाँ होती है वह नकारात्मक शक्ति का वास नहीं होता है. इसके प्रभाव से वास्तु दोष भी ख़त्म होते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी ये बहुत मददगार साबित होता है. नवग्रह शांति में भी ये मदद करता है...