देव शयनी एकादशी कब है 2025 में , पद्मा एकादशी , हरी शयनी एकादशी किसको कहते है, क्या करे देव शयनी एकादशी को सफलता के लिए, जानिए ग्रहों की स्थिति . Devshayani Ekadashi 2025: अषाढ़ शुक्ल पक्ष का ग्यारहवां दिन बहुत ख़ास होता है भारत मे विशेषतः क्यूंकि मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान् विष्णु क्षीर सागर मे सोने के लिए चले जाते हैं. अलग अलग प्रान्तों मे अषाढ़ मास के ग्यारस को अलग लग नामो से जाना जाता है जैसे पद्मा एकादशी, प्रथमा एकादशी, हरी शयनी एकादशी आदि. इस पुरे दिन और रात भक्त गण भगवान् विष्णु की पूजा और आराधना मे लगे रहते हैं. इसी दिन चातुर्मास की शुरुआत भी होती है अर्थात इस दिन से ४ महीने तक साधू संत विशेष पूजा आराधना करते हैं और कहीं जाते आते भी नहीं है. Watch Video here वर्ष 2025 मे हरी शयनी एकादशी 6 जुलाई को है| मान्यता के अनुसार पद्मा एकादशी की शुरुआत राजा मानदाता से जुडी है. इन्होने अंगीरा ऋषि के कहने से अषाढ़ मास के ग्यारस को व्रत और विशेष पूजा की जिससे की इनके राज्य मे वर्षा हुई और सम्पन्नता आई. तभी से लोग भी इस दिन को मनाने लगे. Devshaya...
![]() |
Ank Jyotish Report Dwara Bhagyoday |
अंक ज्योतिष भी पुरे संसार में बहुत माना जाता है. इसके द्वारा भी जीवन के रहस्यों को जाना जाता है. ऐसा माना जाता है की अंको का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व होता है इसी कारण बहुत से लोग अपने भाग्यशाली अंको के की-चैन रखते हैं, कुछ लोग लकी अंको के ही मोबाइल नंबर रखते हैं, कुछ लोग भाग्यशाली तारीख पर ही महत्त्वपूर्ण कार्यो को अंजाम देते हैं आदि.
ज्योतिष संसार के माध्यम से आप भी पा सकते हैं अंक ज्योतिष रिपोर्ट और बना सकते हैं अपने जीवन को सफल.
अंक ज्योतिष के माध्यम से हम बहुत कुछ जान सकते हैं जैसे:
- अंको का हमारे व्यक्तित्त्व पर असर.
- हमारा भाग्यशाली अंक.
- हमारे नाम और जन्म तारीख का मेल और जरुरी बदलाव करने के बारे में.
- वर्त्तमान साल में अंको का प्रभाव.
- हमारे लिए अनुकूल अंक.
- कैसे बढ़ाएं अपने अन्दर की प्रतिभा और कौशल को अंक ज्योतिष के माध्यम से.
क्या आप जानने को उत्सुक है की कैसे अंक जीवन पर प्रभाव डाल रहे हैं?
अंक हमारे जीवन के हर पहलु पर प्रभाव डालते हैं. हर अक्षर का सम्बन्ध किसी अंक से होता है अतः हर नाम, हर कंपनी के नाम का, दूकान के नाम का, मकान के नाम का भी एक अंक निकलता है सही गणना करने पर.
- अंक 1 आत्म सम्मान, स्वतंत्रता, नेतृत्व, प्रशासन की शक्ति आदि का प्रतीक है.
- अंक 2 चंचलता, नेटवर्किंग, सद्भाव, दया, आनंद आदि से सम्बन्ध रखता है.
- अंक 3 का सम्बन्ध बात चीत कला, गतिशीलता, बुद्धि, सामाजिक सम्बन्ध आदि से है।
- अंक 4 जीवन में अचानक परिवर्तन, अचानक लाभ, अचानक नुकसान, व्यावहारिक सोच आदि से संबंधित है।
- अंक 5 कला, तर्क,उच्च शिक्षा, ज्ञान आदि सेसम्बंधित है.
- अंक 6 आकर्षक व्यक्तित्व, अच्छे संबंध, दयालुता, दिखावा आदि का प्रतीक है।
- नंबर 7 का सम्बन्ध विश्लेषणात्मक कौशल, ईमानदारी, आध्यात्मिकता आदि से है।
- अंक 8 कड़ी मेहनत, कानून, निर्णय लेने, ईमानदारी, कठोरता आदि से सम्बंधित है.
- अंक 9 शक्ति, जुनून, देखभाल, प्रेम इत्यादि से संबंधित है।
अपने व्यक्तिगत अंक ज्योतिष रिपोर्ट हिंदी में पाने के लिए आपको भेजना होगा:
अपने पूरा नाम
जन्म तारीख, जन्म का महिना, जन्म साल
आपके प्रश्न.
जानिए व्यक्तित्त्व अंक ज्योतिष के हिसाब से, प्राप्त करे अपने अंक ज्योतिषीय रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment