Bansant Panchmi Kab Hai 2026, भारत में बसंत पंचमी का त्यौहार, बसंत पंचमी का महत्त्व, Tips For Vasant Panchmi. हिंदी पंचांग के हिसाब से माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पांचवे दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. ये बहुत ही आनंद का दिन होता है क्यूंकि ये दिन बहुत ही शानदार मौसम का संकेत होता है. 2026 में बसंत पंचमी 23 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा | पंचमी तिथि 23 को तडके लगभग 2:30 बजे शुरू होगी और 24 तारीख को तडके लगभग 1:46 बजे तक रहेगी | Basant Panchmi Ka Mahattw इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है मुख्यतः, माँ सरस्वती विद्या की देवी है इसी कारण विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्त्व रखती है. ऐसा माना जाता है की माँ सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था इसी कारण माता के जन्म दिवस के रूप में भी ये दिन मनाया जाता है. बसंत के मौसम में खेत पीले रंग से आच्छादित हो जाता है क्यूंकि सरसों के फूल खिल जाते हैं. इस दृश्य का लोग खूब आनंद लेते हैं. आइये जानते हैं बसंत पंचमी सम्बंधित महत्त्वपूर्ण बातें : Bansant panchmi 2026 मान्यता के अनुसार हिन्दू माघ महीने में गुप्त नवरात्री ...
कन्या राशि रहस्य, क्या गुण होते है कन्या राशि वालो के, ज्योतिष क्या कहता है कन्या राशि के बारे में. Nature of virgo zodiac, Free astrology, Virgo astrology in Hindi
![]() |
| Kanya Raashi Rahasya |
- कन्या राशि का स्वामी ग्रह है बुध और इसका सम्बन्ध प्रथ्वी तत्त्व से है.
- इसके द्वारा विस्वसनीयता, दान, मूड, महसूस करने के क्षमता, बात करने के शक्ति, विद्वता आदि का ज्ञान किया जाता है.
- इस राशि से सम्बंधित ग्रह है हरा हकीक, पन्ना.
- बुधवार से इस राशि वालो का सम्बन्ध होता है.
- कन्या राशी वालो के लिए शुभ दिशा दक्षिण होती है.
- कन्या की मित्र राशियाँ है- वृषभ, वृश्चिक, मीन, कर्क.
- बेमेल राशियाँ है- तुला, कुम्भ, मकर, मेष और धनु.
- जानिए कन्या राशि का मन्त्र कौन सा है ?
कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जानिए कन्या राशि वालो के बारे में:
- राशि चक्र में इस राशि का स्थान छटवां है. इस राशि के लोग बहुत प्रखर बुद्धि के होते हैं. ये बहुत ही मिलनसार होते हैं और लोग इनसे राय भी लेते हैं.
- ऐसे लोग किसी भी कार्य को बहुत ही लगन से करते हैं. अलग अलग राशि से मिलके ये अलग अलग प्रभाव उत्पन्न करते हैं.
- कन्या राशि के लोग भावनाओं को समझने में माहिर होते हैं.
- ऐसे लोग सभी से आसानी से घुलने मिलने में माहिर होते हैं.
- अपने कुछ विशेष गुणों के कारण ऐसे लोग प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं .
- ऐसे लोग जब किसी से सम्बन्ध बनाते है तो उसे बड़ी सिद्दत से निभाते हैं.
अगर कुंडली में कन्या राशी का स्वामी बुध शुभ अवस्था में है तो निश्चित ही ऐसे लोग जीवन में जबरदस्त तरीके से सफल होते दिखाई देते हैं. वही अगर अशुभ अवस्था में हो तो कन्या राशी के लोगो को संबंधो में धोखा मिल सकता है, समाज में अपना एक अलग स्थान बनाने में परेशानी आ सकती है, वात और कफ सम्बन्धी रोगों से परेशां हो सकते हैं |
अतः अगर आप कन्या राशि के है और जीवन में उचित उन्नति नहीं हो रही है तो ज्योतिष से संपर्क करके कुंडली दिखा के सही मार्गदर्शन ले और अपनें जीवन को सुखी , संपन्न और सफल बनाए.
और सम्बन्धित लेख पढिये:
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
कन्या राशि रहस्य, क्या गुण होते है कन्या राशि वालो के, ज्योतिष क्या कहता है कन्या राशि के बारे में. Nature of virgo zodiac, Free astrology, Virgo astrology in Hindi

Comments
Post a Comment