दिवाली के पहले पुष्य नक्षत्र का महत्त्व 2025, क्या करे सुख सम्पन्नता, भाग्योदय के लिए ज्योतिष अनुसार. Pushya Nakshatra 2025 october: हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को दीपावली मनाई जाती है हिन्दू पंचांग अनुसार और इससे पहले एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन आता है जिसे पुष्य योग कहते हैं. पुष्य नक्षत्र जब दिवाली के पहले आता है तो अति महत्त्वपूर्ण कार्यो के लिए योग बना देता है. ये व्यापारियों, गृहस्थो, नौकरीपेशा, विद्यार्थियों आदि के लिए शुभ होता है. pushya in diwali significance विद्वानों ने इस बात को माना है की इस शक्तिशाली दिन में किसी भी चीज को खरीदना बहुत महत्त्व रखता है. इस दिन ख़रीदा सोना सम्पन्नता देता है, इस दिन खरीदी किताबे विद्याप्रप्ती में सहयोग प्रदान करती है. इसी कारण व्यापारी वर्ग इस दिन बही खाते खरीदते नजर आते हैं. महिलाए अपने लिए आभूषण खरीदती है, कुछ लोग श्री यन्त्र की स्थापना करते हैं आदि. साल 2025 में दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र 14 और 15 October को रहेगा | पुष्य नक्षत्र 14 अक्टूबर को दिन में लगभग 11:55 से शुरू होगा और १५ तारीख को दिन में लगभग 12 बजे तक रहे...
शिव शक्ति मंत्र साधना द्वारा धन प्राप्ति कैसे करे, जानिए विशेष मंत्र धन प्राप्ति के लिए.
इस प्रकार एक आसान उपाय करके आप शिवजी और माँ की कृपा से मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं और धन वैभव के साथ जीवन जी पायेंगे. पढ़िए शिव पंचाक्षरी साधना के बारे में >>
कीजिये भगवान् शिव को प्रसन्न और बनाए जीवन को सुगम.
Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye: भगवान् शिव और माँ शक्ति की पूजा मनोरथ को शीघ्र ही पूरा करती है और इससे भक्त को शांति, सम्पन्नता और मोक्ष भी आसानी से प्राप्त हो जाता है | इसी कारण पुरे विश्व में हमे शिव और शक्ति के साधक दिख जायेगे |
![]() |
Shiva Sadhna Dhan Prapti Ke Liye |
धन एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं जीवन का और इसी के द्वारा इस भौतिक जीवन को सफलता पूर्वक जिया जा सकता है इसी कारण लोग धन की देवी लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा करते हैं. परन्तु धन प्राप्ति करवाने के लिए अन्य साधनाए भी होती है, उन्ही में से एक शिव साधना भी है.
साधारणतः लोग ख़राब ग्रहों या फिर शत्रु के द्वारा किये गए गलत प्रयोगों के कारण जीवन में परेशान रहते हैं.
साधारणतः लोग ख़राब ग्रहों या फिर शत्रु के द्वारा किये गए गलत प्रयोगों के कारण जीवन में परेशान रहते हैं.
इस ज्योतिष संसार के लेख में हम जानेंगे एक आसान परन्तु शक्तिशाली तरीका जो की जीवन से परेशानियों को ख़त्म करके धन प्राप्ति में मदद करता है. Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye
कौन कर सकते हैं इस प्रयोग को?
इस प्रयोग को वो हर कोई कर सकता है जो की जीवन में धन सम्बन्धी समस्या से गुजर रहा है, जिनको अत्यधिक परेशानी आ रही है.
किन चीजो की आवश्यकता है इस शिव तंत्र प्रयोग को करने के लिए?
इस प्रयोग को करने के लिए एक शिव मंदिर जहाँ शिवलिंग मौजूद हो साथ ही १०८ बेल पत्रों की जरुरत होगी साथ ही दीपक जलाने के लिए लौंग और कपूर की जरुरत होगी. Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye
आइये जानते हैं कैसे करे शिव शक्ति मंत्र साधना प्रयोग?
सबसे पहले शिव मंदिर में जाएँ और जल चढ़ाए फिर दीपक जालाये कपूर और लौंग डालके,अब आपको निचे दिए गए मंत्र का जप करना है 108 बार, जब एक बार मंत्र पढ़ ले तो १ बेल पत्र शिवलिंग पर चढ़ाना हैं.
आइये जानते हैं मंत्र जो की दिलाएगा मुसीबतों से छुटकारा:
ॐ ह्री श्रीं ठं ठं ठं नमो भगवते मम सर्वकार्याणि साधय साधय
मां रक्ष रक्ष शीघ्रं मां धनिनं
कुरु कुरु हुम् फट, श्रियं देहि, प्रज्ञां देहि,
ममापत्तिं निवारय निवारय स्वाहा |
इस प्रकार एक आसान उपाय करके आप शिवजी और माँ की कृपा से मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं और धन वैभव के साथ जीवन जी पायेंगे. पढ़िए शिव पंचाक्षरी साधना के बारे में >>
Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye
साथ ही अपनी कुंडली भी दिखवा के जानिये क्या कारण है जीवन में समस्या का और कौन से रत्न लाभ दायक है, कौन सी पूजा करनी चाहिए, कौन सा दान करे आदि.
कीजिये भगवान् शिव को प्रसन्न और बनाए जीवन को सुगम.
शिव शक्ति मंत्र साधना द्वारा धन प्राप्ति कैसे करे, जानिए विशेष मंत्र धन प्राप्ति के लिए, shiv shakti mantra ke dwara dhan prapti.
Comments
Post a Comment