Gupt navratri kab se shuru hogi 2026, माघ महीने की गुप्त नवरात्री का महत्त्व, Gupt Navratri Ke upay. Gupt Navratri 2026: हिन्दू पंचांग अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से गुप्त नवरात्री शुरू होती है और दैविक आराधना के लिए अती महत्त्वपूर्ण दिन शुरू हो जाते है. इस साल गुप्त नवरात्री 19 जनवरी सोमवार से शुरू होंगे और 27 जनवरी तक रहेंगे . ये 9 दिन साधना, आराधना, तंत्र, मंत्र साधना, अध्यात्मिक उन्नति के लिए बहुत ज्यादा महत्त्व रखते है. प्रतिपदा तिथि 19 तारीख को तडके लगभग 1:23 बजे शुरू हो जाएगी. Magh Mahine Ki Gupt Navratri Kab se hai गुप्त नवरात्री क्यों महत्त्व रखता है? Gupt Navratri 2026 गुप्त नवरात्री साधना के लिए अति महत्त्वपूर्ण दिन होते हैं और इस समय में कोई भी व्यक्ति अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु देवी आराधना कर सकते हैं | अगर कोई तंत्र साधना करना चाहते हैं तो भी उसकी शुरुआत गुप्त नवरात्री में कर सकते हैं | कोई अगर दीक्षा लेना चाहते हैं तो भी ये समय बहुत अच्छा होता है | अध्यात्मिक सफलता के लिए भी गुप्त नवरात्री में साधना को बढ़ाया जा सकता ...
शिव शक्ति मंत्र साधना द्वारा धन प्राप्ति कैसे करे, जानिए विशेष मंत्र धन प्राप्ति के लिए.
इस प्रकार एक आसान उपाय करके आप शिवजी और माँ की कृपा से मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं और धन वैभव के साथ जीवन जी पायेंगे. पढ़िए शिव पंचाक्षरी साधना के बारे में >>
कीजिये भगवान् शिव को प्रसन्न और बनाए जीवन को सुगम.
Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye: भगवान् शिव और माँ शक्ति की पूजा मनोरथ को शीघ्र ही पूरा करती है और इससे भक्त को शांति, सम्पन्नता और मोक्ष भी आसानी से प्राप्त हो जाता है | इसी कारण पुरे विश्व में हमे शिव और शक्ति के साधक दिख जायेगे |
![]() |
| Shiva Sadhna Dhan Prapti Ke Liye |
धन एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं जीवन का और इसी के द्वारा इस भौतिक जीवन को सफलता पूर्वक जिया जा सकता है इसी कारण लोग धन की देवी लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा करते हैं. परन्तु धन प्राप्ति करवाने के लिए अन्य साधनाए भी होती है, उन्ही में से एक शिव साधना भी है.
साधारणतः लोग ख़राब ग्रहों या फिर शत्रु के द्वारा किये गए गलत प्रयोगों के कारण जीवन में परेशान रहते हैं.
साधारणतः लोग ख़राब ग्रहों या फिर शत्रु के द्वारा किये गए गलत प्रयोगों के कारण जीवन में परेशान रहते हैं.
इस ज्योतिष संसार के लेख में हम जानेंगे एक आसान परन्तु शक्तिशाली तरीका जो की जीवन से परेशानियों को ख़त्म करके धन प्राप्ति में मदद करता है. Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye
कौन कर सकते हैं इस प्रयोग को?
इस प्रयोग को वो हर कोई कर सकता है जो की जीवन में धन सम्बन्धी समस्या से गुजर रहा है, जिनको अत्यधिक परेशानी आ रही है.
किन चीजो की आवश्यकता है इस शिव तंत्र प्रयोग को करने के लिए?
इस प्रयोग को करने के लिए एक शिव मंदिर जहाँ शिवलिंग मौजूद हो साथ ही १०८ बेल पत्रों की जरुरत होगी साथ ही दीपक जलाने के लिए लौंग और कपूर की जरुरत होगी. Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye
आइये जानते हैं कैसे करे शिव शक्ति मंत्र साधना प्रयोग?
सबसे पहले शिव मंदिर में जाएँ और जल चढ़ाए फिर दीपक जालाये कपूर और लौंग डालके,अब आपको निचे दिए गए मंत्र का जप करना है 108 बार, जब एक बार मंत्र पढ़ ले तो १ बेल पत्र शिवलिंग पर चढ़ाना हैं.
आइये जानते हैं मंत्र जो की दिलाएगा मुसीबतों से छुटकारा:
ॐ ह्री श्रीं ठं ठं ठं नमो भगवते मम सर्वकार्याणि साधय साधय
मां रक्ष रक्ष शीघ्रं मां धनिनं
कुरु कुरु हुम् फट, श्रियं देहि, प्रज्ञां देहि,
ममापत्तिं निवारय निवारय स्वाहा |
इस प्रकार एक आसान उपाय करके आप शिवजी और माँ की कृपा से मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं और धन वैभव के साथ जीवन जी पायेंगे. पढ़िए शिव पंचाक्षरी साधना के बारे में >>
Shiva shakti mantra Sadhna Dhan Prapti Ke Liye
साथ ही अपनी कुंडली भी दिखवा के जानिये क्या कारण है जीवन में समस्या का और कौन से रत्न लाभ दायक है, कौन सी पूजा करनी चाहिए, कौन सा दान करे आदि.
कीजिये भगवान् शिव को प्रसन्न और बनाए जीवन को सुगम.
शिव शक्ति मंत्र साधना द्वारा धन प्राप्ति कैसे करे, जानिए विशेष मंत्र धन प्राप्ति के लिए, shiv shakti mantra ke dwara dhan prapti.


Comments
Post a Comment