May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे. 18 मई क...
Shiv Panchakshari Mantra Sadhna in Hindi, क्या है शिव पंचाक्षरी मंत्र, जानिए शिव पंचाक्षरी मंत्र का महत्तव, किस विधि से जपे शिव मंत्र, FREE Download Shiv panchakshari sadhna.
अगर आप भक्त है शिवजी के , अगर आप शिवजी के मूल मंत्र का जप करते हैं, अगर आप शिव कृपा प्राप्त करने के इच्छुक है , अगर आप शिवजी के पंचाक्षरी मंत्र को जपने की विधि जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए उपयोगी है |
जीवन को सफल बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है और वो है मंत्र साधना, मंत्र तो अनेक है परन्तु भगवान् शिव के पंचाक्षरी मंत्र की महीमा अपरम्पार है, इसका जप कोई भी कभी भी बिना संकोच के कर सकता है.
भगवान् शिव जीवन और मृत्यु के भी अधिपति है अतः उनके मंत्र का जप बड़े बिमारियों से भी हमारी रक्षा करता है इसमे कोई शक नहीं.
अगर आप भक्त है शिवजी के , अगर आप शिवजी के मूल मंत्र का जप करते हैं, अगर आप शिव कृपा प्राप्त करने के इच्छुक है , अगर आप शिवजी के पंचाक्षरी मंत्र को जपने की विधि जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए उपयोगी है |
![]() |
Shiv Panchakshari Mantra Sadhna in Hindi |
जीवन को सफल बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है और वो है मंत्र साधना, मंत्र तो अनेक है परन्तु भगवान् शिव के पंचाक्षरी मंत्र की महीमा अपरम्पार है, इसका जप कोई भी कभी भी बिना संकोच के कर सकता है.
भगवान् शिव जीवन और मृत्यु के भी अधिपति है अतः उनके मंत्र का जप बड़े बिमारियों से भी हमारी रक्षा करता है इसमे कोई शक नहीं.
shivratri kab hai 2022
जीवन की कई समस्याओं का समाधान है शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप.
सिद्ध शिव पंचाक्षरी यन्त्र या फिर शिवलिंग की स्थापना के बाद अगर मंत्र अनुष्ठान किया जाए तो शीघ्र ही असर मालुम होता है हैं |
अगर आप शांति और सुख की खोज में है तो अपनी इच्छाओ को पूरी करने के लिए शिव मंत्र एक अच्छा माध्यम हो सकता है.
जीवन की कई समस्याओं का समाधान है शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप.
सिद्ध शिव पंचाक्षरी यन्त्र या फिर शिवलिंग की स्थापना के बाद अगर मंत्र अनुष्ठान किया जाए तो शीघ्र ही असर मालुम होता है हैं |
अगर आप शांति और सुख की खोज में है तो अपनी इच्छाओ को पूरी करने के लिए शिव मंत्र एक अच्छा माध्यम हो सकता है.
Watch video here :
क्या है शिव पंचाक्षरी मंत्र ?
इस मंत्र में पांच अक्षर होते हैं इसीलिए इसे पंचाक्षरी मंत्र कहा जाता है ये 5 अक्षर है “नमः शिवाय”, इसके पहले ॐ लगा देने से पूरा मंत्र बनता है “ॐ नमः शिवाय”.
यही है शिव कृपा प्राप्त करने का महा मंत्र, यही है दुःख निवृत्ति का सरल उपाय.
यही है शिव कृपा प्राप्त करने का महा मंत्र, यही है दुःख निवृत्ति का सरल उपाय.
आइये जानते हैं कैसे जपा जाए शिव पंचाक्षरी मंत्र को :
- सबसे पहले साफ़ और पवित्र आसन को बिछाए और बैठ जाए सुखासन में.
- अब आप शिवलिंग या यन्त्र की पंचोपचार पूजा कर सकते हैं.
- इसके बाद विनियोग, अंगन्यास, कर न्यास , ऋषि न्यास का पाठ करके मंत्र साधना शुरू कर सकते हैं.
A ) आइये करते हैं शिवपंचाक्षरी मंत्र का विनियोग –
इसके अंतर्गत हम संकल्प लेते हैं की हम जप क्यों कर रहे हैं.
“ॐ अस्य श्री शिवपंचाक्षरी मंत्रस्य वामदेव ऋषिः , पंक्तिश्छन्दः, शिवो देवता, मं बीजं, यं शक्तिः वां कीलकम सदाशिव कृपा प्रसादोपलब्धि पूर्वकर्मखिलपुरुषार्थ सिद्धये जपे विनियोगः ”
B) आइये अब करते हैं अंगन्यास :
इसको करते समय अंगो को स्पर्श करना होता है.
“ॐ ॐ हृदयाय नमः,
ॐ नं शिरसे स्वाहा,
ॐ मं शिखाये वषट,
ॐ वां नेत्रत्रयाय वौषट,
ॐ यं अस्त्राय फट,
इति हृदयादिषडंगन्यासः “
C) आइये अब करते हैं कर न्यास :
इसको करते समय सम्बंधित अंगुली को छूना चाहिए.
“ॐ ॐ अन्गुष्ठाभ्याम नमः,
ॐ नं तर्जिनिभ्याम नमः,
ॐ मं मध्यमाभ्याम नमः ,
ॐ शिंअनामिकाभ्याम नमः,
ॐ वां कनिष्ठ्काभ्याम नमः,
ॐ यं करतलकरपृष्ठाभ्याम नमः
D) अब करते है ऋषि न्यास :
ॐ वामदेवर्षये नमः शिरसि
पंक्तिश्छन्दसे नमः मुखे,
शिव देवताये नमः हृदये,
मं बीजाय नमः गुह्ये ,
यं शक्तये नमः पादयो,
वां कीलकाय नमः नाभो ,
विनियोगाय नमः सर्वांगे
4. अब इसके बाद आप मंत्र जप शुरू कर सकते हैं. यथा शक्ति रोज सुबह शाम आसन पर बैठकर जप करे और दिनभर जब भी समय मिले मन में भी जपते रहे.
मंत्र जपते समय ऐसा सोचे की भगवान् शिव की कृपा आपके जीवन को सफल बना रही है, सारी परेशानिया ख़त्म हो रही है, आप स्वस्थ और संपन्न हो रहे है.
शिव की कृपा से बिगड़ते काम बनते है, शिव की कृपा से जीवन सफल हो जाता है अतः शिव पूजा करके जीवन को सफल बनाए.
मंत्रोच्चार के साथ गहरी और पूर्ण शांति का अनुभव कीजिये, सबसे शक्तिशाली ध्यान मंत्र १००८ बार जप
ध्यान संगीत, आंतरिक शांति को महसूस करने, खुद को रिचार्ज करने का सबसे अच्छा तरीका है।
सबसे शक्तिशाली ओम नमः शिवाय ध्यान संगीत, शिव धुन ।
यह भगवान शिव का नाम जप आपके मन और शरीर को दिव्य स्पंदनों से भर देगा और आपकी आभा को बदल देगा।
इस मंत्र को कोई भी बिना झिझक सुन सकता है और जप भी कर सकता है।
Om namah shivay ||ॐ नमः शिवाय मंत्र
नमः शिवाय मंत्र का जाप करने से अनिष्ट शक्तियों का नाश होता है और व्यक्ति को बड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
और सम्बंधित लेख पढ़िए:
रुद्राभिषेक का महत्त्व हिंदी में
मंगला गौरी पूजन क्या है
उज्जैन के ८४ महादेव मंदिरों की जानकारी हिंदी मे
मंगला गौरी पूजन क्या है
उज्जैन के ८४ महादेव मंदिरों की जानकारी हिंदी मे
Shiv Panchakshari Mantra Sadhna in Hindi, क्या है शिव पंचाक्षरी मंत्र, जानिए शिव पंचाक्षरी मंत्र का महत्तव, किस विधि से जपे शिव मंत्र.
Comments
Post a Comment