July 2025 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि जुलाई महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, july prediction, जुलाई में कब कौन सा ग्रह करेगा गोचर, planetary transits in july 2025. July 2025 Grah Gochar: गोचर कुंडली में ग्रहो का राशि परिवर्तन बहुत ही रोचक घटना है जिसके कारण बाजार में, व्यक्तिगत जीवन में, राजनीती में, मौसम में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु एक निश्चित अवधि में निरंतर राशि बदलते रहते हैं | प्रत्येक ग्रह की चाल अलग अलग होती है जैसे चंद्रमा, सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र बहुत जल्दी जल्दी राशि बदलते हैं जबकि बृहस्पति, शनि, राहु और केतु को राशि बदलने में सबसे ज्यादा समय लगता है | इस ज्योतिषीय लेख में हम जानेंगे की July 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे राशि, कौन से शुभ और अशुभ योग का निर्माण होगा और क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर | July Ka Grah Gochar Watch On YouTube आइये अब जानते हैं की July 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे राशि (July 2025 Grah Gochar): जुलाई 2025 में बड़े ...
कैसे जाने दुर्भाग्य को या बदकिस्मती को, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को ज्योतिष के द्वारा, जानिए कैसे ग्रह प्रभावित करते हैं जीवन को |
दुर्भाग्य कुछ विशेष रूपों में जीवन में प्रवेश करता है जैसे - संतान बाधा से जातक परेशां हो सकता है, विवाह देर से होता है या फिर कलह प्रिय जीवन साथी मिलता है और पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है , सही आय का स्त्रोत नहीं मिलता है और पूरा जीवन कर्जे में बीत सकता है, शारीरिक या मानसिक रूप से जातक दुर्बल हो सकता है, शत्रु द्वारा काला जादू किये जाने के कारण भी जीवन बर्बाद हो सकता है | अतः दुर्भाग्य अनेक रूपों में जीवन में प्रवेश कर सकता है | आइये जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से |
![]() |
Durbhagya Ko Kaise Jaane aur Jyotish Samadhan |
कैसे जाने दुर्भाग्य/बदकिस्मती को?
वो समय जब कोई व्यक्ति सभी तरफ से परेशानियों से घिर जाता है वो समय दुर्भाग्य का समय कहलाता है, ख़राब समय कहलाता है, कठिन समय कहलाता है. हर कोई अपने परेशानी के समय से बचना चाहता है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के यत्न करता है. ज्योतिष के हिसाब से कोई भी बुरा समय हमारे द्वारा किये गए पूर्व कर्मो का ही फल होता है और बुरे समय को कुंडली के अध्ययन से पता कर सकते हैं |
बुरा समय व्यक्ति को भाग्य पर भरोसा करना सिखा देता है क्यूंकि उस समय सारी मेहनत भी काम नहीं आती है. यही समय दुसरो के आगे झुकना सिखाता है, ये समय अहंकार को भी चकना चूर कर देता है. ये समय बताता है की किसी के साथ बुरा नहीं करना चाहिए.
हालांकि ये भी सत्य है की दुर्भाग्य हमेशा नहीं रहता है, कुछ निश्चित समय के बाद फिर से जीवन बदलने लगता है और ये समय को ज्योतिष के द्वारा जाना जा सकता है.
Watch video here:
आइये जानते हैं की जब दुर्भाग्य आता है तो जीवन में क्या क्या हो सकता है?
- बदकिस्मती के कारण जातक की नौकरी जा सकती है जिसके कारण जीवन में परेशानी छा सकती है.
- बार बार दुर्घटनाएं घट सकती है दुर्भाग्य के कारण |
- कभी कभी जातक अपने सबसे प्रिय से जुदा हो जाता है जब बदकिस्मती जीवन में प्रवेश करती है.
- अचानक से घर के पालतू जानवर भी मर जाते हैं.
- कुछ लोग गंभीर बिमारी से ग्रस्त हो जाते हैं.
- प्रेम संबंधो में दरार आने लगता है, वैवाहिक जीवन कठिन हो जाता है, दोस्ती टूटने लगता है.
- भूख ख़त्म होने लगता है चिंता के कारण जब दुर्भाग्य जीवन में प्रवेश करता है.
- परिवार के सदस्यों के बीच तनाव का माहोल अनचाही लड़ाइयाँ होने लगती है |
- गलत निर्णय के कारण आर्थिक नुक्सान भी होने लगता है दुर्भाग्य के कारण.
- गलत क्रियाओं में संलग्न होने के कारण समाज में भी बदनामी होती है |
- व्यापार में भी अचानक से हानि होने लग जाती है.
- वैवाहिक जीवन में अस्त-व्यस्त हो जाता है |
- विद्यार्थियों को पढ़ाई और परीक्षा में भी समस्या उत्पन्न होती है.
- जीवन बोझ के समाज लगने लगता है.
- व्यक्ति को नकारात्मक विचार घेर लेते हैं.
जब दुर्भाग्य जीवन में प्रवेश करता है तो व्यक्ति परेशान होके कई बार आत्महत्या का भी प्रयास करने लगता है. आर्थिक तंगी, बदनामी, मानसिक दबाव सामाजिक दबाव सब एक साथ ही व्यक्ति के जीवन में प्रवेश करने लगता है जब दुर्भाग्य प्रवेश करता है.
क्या करे जब दुर्भाग्य जीवन में प्रवेश करने लगे?
ज्योतिष अनुसार हर परेशानी के पीछे कोई ना कोई विशेष कारण होता है और उस कारण को कुंडली के अध्ययन द्वारा समझा जा सकता है फिर उसे दूर करने के उपाय भी मिल जाते हैं | परन्तु अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखे अपने ख़राब समय में तो अपने जीवन को बड़े नुक्सान से बचा सकते हैं जैसे -:
- कोई भी बड़ा निर्णय जल्दी में न ले जब हानि लगातार हो रही हो.
- जिन पर भी आपको विश्वास हो उनसे सही सलाह ले कर ही कुछ किया करे.
- जहाँ तक हो सके मौन रहे और शान्ति से आस पास में होने वाली घटनाओं को देखे और समझे.
- किसी भी हालत में कहीं निवेश न करे जब ग्रहों की दशा ठीक न हो तो
- किसी नकारात्मक जगहों में प्रवेश न करे.
- जब समय ख़राब चल रहा हो तो किसी से भी बहस भी नहीं करना चाहिए.
- किसी अनुभवी से सलाह लेने में बिलकुल न झिझके.
- जल्द बाजी में कोई कदम न उठायें.
आइये अब जानते हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय जिससे की दुर्भाग्य को कम किया जा सके:
- अपने कुल देवी या कुल देवता की नियमित पूजा शुरू करे, इससे दुर्भाग्य से छुटकारा जल्दी मिल सकता है.
- अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखा के उपाय ले.
- किसी मंदिर में नियमित रोज जाए और कुछ क्षण वहां बैठ कर प्रार्थना करे विशेषकर जब आरती होती हो तब जरुर जाएँ और दुर्भाग्य से मुक्ति हेतु प्रार्थना करें .
- रोज अपने ऊपर पवित्र जल छिडके
- रोज कुछ समय सत्संग भी किया करे.
- ज्योतिष से परामर्श करके ग्रह शांति पूजा भी करना शुभ फल देता है.
अतः अगर दुर्भाग्य या बदकिस्मती जीवन में प्रवेश कर गई है और नुक्सान हो रहा है लगातार तो कोई डर की बात नहीं है, धैर्य रखे, अच्छे ज्योतिष से परामर्श ले और सही उपाय करे. धीरे धीरे सब ठीक होने लगेगा.
कैसे जाने दुर्भाग्य को या बदकिस्मती को, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को ज्योतिष के द्वारा, जानिए कैसे ग्रह प्रभावित करते हैं जीवन को
Comments
Post a Comment