2025 Sawan Mahine Ka Mahattw, ज्योतिष के अनुसार सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए, श्रावण सोमवारों की तारीख, मुख्य त्यौहार जो आ रहे है 2025 श्रावण महीने में. वर्ष 2025 श्रावण महिना 11 जुलाई Shukrwar से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त Shaniwar तक रहेगा. ज्योतिष के हिसाब से श्रवण महिना भगवान् शिव का महिना है और इसी कारण लोग सावन के महीने में भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की पूजाएँ करते हैं. Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog 2025 Shrawan Mahina Aur Jyotish Yog आइये जानते हैं 2025 सावन सोमवारों की तारीखे: श्रावण महीने के सोमवार बहुत ही महत्त्वपूर्ण होते हैं शिव पूजा के लिए तो आइये जानते हैं कब कब हैं सावन के सोमवार. पहला श्रवण सोमवार 14 जुलाई को रहेगा इसी दिन उजैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकलेगी. दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई को है जब महाकाल बाबा की दूसरी सवारी उज्जैन में निकलेगी. तीसरा श्रावण सोमवार 28 July को है और इस दिन निकलेगी महाकाल की तीसरी सवारी. चौथा सावन सोमवार 4 august को है jab mahakal ki chauthi sawari niklegi.| Shra...
काला जादू क्या है, kala jadu ke prakaar, कैसे किया जाता है शैतानी जादू, भारत मे काला जादू, कैसे दूर करे काला जादू?.
![]() |
Kala Jadu Ko Janiye |
ब्लैक मैजिक या फिर काला जादू को सैतानी जादू भी कहा जाता है. इसके अंतर्गत किसी भी तरह से इच्छाओं को पूरा करने के लिए अलौकिक शक्तियों का उपयोग किया जाता है.
काला जादू का सम्बन्ध है भूत प्रेतों और इसी प्रकार की शक्तियों को जगाने से है और इनके द्वारा इच्छाओ को पूरा किया जाता है. इस प्रकार के कर्म काण्ड का उपयोग साधारणतः शत्रुओं को परास्त करने के लिए किया जाता है. कुछ लोग काला जादू का प्रयोग शत्रु के व्यापार को नष्ट करने के लिए करते हैं, कुछ लोग शत्रु के आय के स्त्रोत को ख़त्म करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं. कुछ लोग स्वास्थ्य हानि के लिए भी प्रयोग करते हैं, कुछ लोग दुश्मन के फसल को नुक्सान पहुंचाने के लिए भी प्रयोग करते हैं, कुछ लोग सामने वाले के इच्छा के विरुद्ध प्रेम करने के लिए भी इस विद्या का प्रयोग करते हैं.
कुछ स्वार्थी लोगो का मानना है की काला जादू देविक शक्तियों से ज्यादा तेज काम करता है.और इसी कारण ये लोग इसका प्रयोग करते हैं.
जादू टोना का पता कैसे लगाएं, टोना टोटका क्या होता है, काला जादू वीडियो
काले जादू के प्रकार:
काले जादू का प्रयोग विभिन्न प्रकार के कार्यो को करने के लिए किया जाता है और इसको करने के भी अलग अलग तरीके होते हैं जैसे वुडू मैजिक, पिशाच शक्तियों को जगाना, बुरी आत्माओं को जगाना, काली शक्तियों का प्रयोग करना आदि.
पढ़िए काले जादू का समाधान
पढ़िए काले जादू का समाधान
भारत मे काला जादू:
भारत मे ऐसे कई प्रान्त है जहाँ पर काला जादू के प्रयोग आसानी से दिख जाते हैं जैसे आसाम, छत्तीसगढ़, बंगाल, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, केरला, बिहार आदि.
काला जादू क्यों किया जाता है?
इस काली विद्या को प्रयोग करने के कई कारण है जैसे –
- कुछ अपने शत्रुओ के तरक्की को रोकने के लिए इस विद्या का प्रयोग करते हैं.
- कुछ लोग अपने शत्रुओ को बाँधने के लिए काला जादू का प्रयोग करते हैं.
- कुछ किसी को आकर्षित करने के लिए भी काला जादू का प्रयोग करते हैं.
- कुछ लोग अपने शत्रु के स्वास्थ्य हानि के लिए भी काली विद्या का प्रयोग करते हैं, जिससे वो सफल न हो सके.
- कुछ लोग भविष्य को जानने के लिए भी इस विद्या का प्रयोग करते हैं.
- कुछ लोग बदला लेने के लिए भी काला जादू का प्रयोग करते हैं.
- कुछ लोग अपने शत्रु के व्यापार व्यवसाय को नष्ट करने के लिए काला जादू प्रयोग करते हैं.
आइये जानते हैं कैसे किया जाता है Black Magic ?
- कुछ लोग मंत्रो के प्रयोग से काला जादू करते हैं.
- कुछ लोग विशेष प्रकार के चक्र का निर्माण करते हैं फिर प्रयोग करते हैं.
- कुछ लोग किसी व्यक्ति के कपड़े, बाल, चप्पल, पैरो के धुल आदि को लेके भी प्रयोग करते हैं.
- कुछ लोग पुतला प्रयोग के द्वारा भी जादू करते हैं.
- कुछ लोग अमावस्या, पूनम, नवरात्रियो मे विशेष सामग्रियों को शत्रु के ऊपर या घर पर फेक करके भी प्रयोग करते हैं.
चेतावनी :
याद रखिये की हम जो भी दुनिया को देते हैं वो घूम फिरके वापस आता है. अतः कोई भी शैतानी प्रयोग करने से पहले अच्छी तरह से सोच ले.
काले जादू से कैसे बचें?
ब्लैक मैजिक से बचने के बहुत से तरीके होते हैं, जानकारी के लिए यहाँ कुछ उपाय बताये जा रहे हैं परन्तु प्रयोग करने से पहले अच्छे ज्योतिष से पूरा परामर्श लेना चाहिए.
- नहाने के समय गौमूत्र, तुलसी के पत्ते, गंगाजल आदि नहाने के पानी में डालके नहाना चाहिए.
- सुरक्षा ताबीज बनवाके धारण करना चाहिए जो बुरी शक्तियों से बचाए.
- अच्छे ज्योतिष या स्पिरिचुअल हीलर से बात करके उतारे या पूजाएँ करनी चाहिए.
काले जादू से सम्बंधित कुछ प्रश्न-उत्तर:
प्रश्न -१- मै काले जादू से ग्रस्त हूँ, मुझे क्या करना चाहिए?
प्रश्न -२- मेरे पुरे शारीर में दर्द रहता है और मुझे संदेह है की मेरे ऊपर किसी ने कुछ किया है, मैं क्या करू?
प्रश्न -३- मै किसी ऐसे व्यक्ति की तरफ खिंचा जा रहा हूँ या जा रही हूँ जिसे पसंद नहीं करता हूँ, क्या ये काला जादू हो सकता है.
प्रश्न -४-मेरा व्यापार काला जादू के कारण प्रभावित हुआ है क्या करूँ ?
प्रश्न -५ – शैतानी शक्तियों के प्रयोग से मेरी शादी नहीं हो रही है, क्या करूँ ?
प्प्रश्न -६– कैसे जाने की किसी ने मुझपर काला जादू किया है?
kala jadu ke prakaar, कैसे किया जाता है शैतानी जादू, भारत मे काला जादू, काला जादू क्या है, कैसे दूर करे काला जादू?.
Comments
Post a Comment