Shukra Kab Ast Honge, शुक्र अस्त का क्या प्रभाव होगा 12 Rashiyo Par, शुक्र कब तक अस्त रहेंगे, क्या सावधानी रखना होगी, jyotish updates. Shukra Ast: 11 दिसंबर 2025 से 1 फरवरी 2026 तक शुक्र ग्रह सूर्य के अत्यधिक निकट होने के कारण "अस्त " स्थिति में रहेंगे जिसके कारण प्रेम, सौंदर्य, कला, वित्त और संबंधों का कारक ग्रह शुक्र अपनी पूर्ण शक्ति से फल नहीं दे पायेगा । सूर्य की प्रखरता के कारण शुक्र के कोमल और सामंजस्यकारी गुण दब जाते हैं, जिससे जीवन के भावनात्मक और भौतिक पक्षों में उथल–पुथल या पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता उत्पन्न होती है। Shukra Kab Ast Honge यह अवधि व्यक्ति को मजबूर करती है कि वह अपने संबंधों, इच्छाओं, भोग-विलास और वित्तीय व्यवहार की गहराई से जांच करे। सूर्य का प्रभाव सत्य को उजागर करता है—जहाँ दिखावा या अधूरी अपेक्षाएँ हो, वह सामने आ जाती हैं। हालांकि चुनौतियाँ बन सकती हैं, पर यह समय आत्मचिंतन, शुद्धिकरण और वास्तविकता को अपनाने का अवसर भी प्रदान करता है। आइये जानते हैं अस्त शुक्र का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा ? मेष (Aries) शुक्र का अस्त आपकी अष्टम भ...
Kalajadu Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे काले जादू से रक्षा, कुछ सरल उपाय नकारात्मक उर्जाव से बचाव हेतु.
शिवरात्रि एक ख़ास दिन है जो की शिवजी की कृपा प्राप्त करने हेतु श्रेष्ठ माना जाता है, भक्तगण, साधक गण इस रात्रि को साधना मे बिताते हैं जैसे मंत्र जप, भजन, ध्यान और अन्य कर्म काण्ड.
शिवरात्री बहुत ज्यादा शक्तिशाली रात है और इसी कारण कुछ नकारात्मक विचारधारा से ग्रस्त लोग इस दिन शक्तियों का गलत स्तेमाल करने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसा माना जाता है की शिवजी इस रात्रि को सभी की इच्छा पूरी करते हैं.
शिवरात्री बहुत ज्यादा शक्तिशाली रात है और इसी कारण कुछ नकारात्मक विचारधारा से ग्रस्त लोग इस दिन शक्तियों का गलत स्तेमाल करने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसा माना जाता है की शिवजी इस रात्रि को सभी की इच्छा पूरी करते हैं.
अगर कोई भी व्यक्ति काले जादू या नकारात्मक उर्जाव से परेशान हो और समाधान चाहते हैं तो उन्हें शिवरात्रि को भगवान् शिव की शरण मे जाना चाहिए. इस पवित्र रात्री को अगर सही माध्यम से सही साधना करी जाए तो निश्चित ही लाभ होता है.
ये रात्री मुसीबत मे फंसे व्यक्ति को काले जादू से बचाती है, नजर दोष से रक्षा करती है अगर सही तरीके से समर्पित होक साधना की जाए.
Read in english about Black magic remedies on shivratri
आइये जानते हैं कुछ ख़ास और आसान उपाय जो की आपको बचा सकती है नकारात्मक उर्जाओं से शिवरात्री को :
- शिवरात्रि को उपवास करे और अपने आपको शिवजी को समर्पित करे.
- इस दिन नहाने के पानी मे तुलसी दल और बेल पत्र डाले फिर उससे स्नान करे शिव मंत्रो का जप करते हुए.
- स्नान के पश्चात शिव और शक्ति की आराधना करे , मंत्रो का जप करे.
- सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- इस रात्रि को कुछ विशेष उतारे होते हैं जिसके बारे मे आप अपने ज्योतिष से पूछ सकते हैं.
- इस मंत्र का जप भी बहुत लाभदायक हो सकता है “ॐ ह्रीं नमः शिवाय ”
- पारद का शिवलिंग स्थापित करे और उसकी पूजा करे, ऐसा माना जाता है की इसकी पूजा से सभी नकारात्मकता का शमन होता है.
- शिव कवच का पाठ करे.
- शिव अघोर मन्त्र का जप कर सकते हैं |
आइये अब जानते हैं कुछ सावधानियां जो की रखनी चाहिए शिवरात्री को :
- अगर ग्रह आपके कुंडली मे कमजोर हो तो ज्यादा मत घूमिये इस रात्री को
- अगर कुंडली मे ग्रहण योग हो या अन्य कोई हानिकारक योग हो तो इस दिन किसी कार्य को शुभारम्भ न करे.
- जिन्होंने गर्भ धारण किया हो उनको इस रात्री को घूमना नही चाहिए और शिव पूजा मे ही अपना समय लगाना चाहिए.
- शिव पंचाक्षरी मन्त्र का जप लगातार करते रहिये.
- किसी भी चौराहे और बहार पड़े किसी भी संधिग्ध वास्तु को हाथ न लगाए.
- मांस- मदिरा का प्रयोग न करे.
अतः कुछ सावधानियां रखके हम अपने आपको नकारात्मक उर्जाव से बचा सकते हैं, सावधानी ही बचाव है. शिवजी की कृपा से कोई भी जीवन मे सफलता को आकर्षित कर सकता है अतः निर्भय होक साधना करना चाहिए, पूर्ण विश्वास से साधना करना चाहिए, पुरे विश्वास से शिव पूजा करना चाहिए.
जो शिव –शक्ति सर्वव्यापी है , सर्वशक्तिमान है, सर्वज्ञ है वो सभी और से हमारे रक्षा करे.
ॐ नमः शिवाय
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Kalajadu Samadhan Shivratri Mai, शिवरात्रि मे काले जादू से रक्षा, कुछ सरल उपाय नकारात्मक उर्जाव से बचाव हेतु.

Comments
Post a Comment