Pitra Moksha Amavasya 2025 Date, पितृ मोक्ष अमावस्या का महत्तव, क्या है सर्वपितर अमावस्या, कैसे प्राप्त करे पितरों की कृपा, श्राद्ध अमवस्या की तारीख क्या है 2025 में . Pitra Moksha Amavasya 2025: हर साल हिन्दू लोग 16 दिन तक विशेष पूजा पाठ करते हैं अपने पितरो की कृपा प्राप्त करने के लिए, ये सोलह दिन श्राद्ध पक्ष कहलाते हैं, पितर पक्ष कहलाते हैं , कुछ जगह पर इसे महालय भी कहते हैं. भारतीय संतो ने ये दिन निकाले थे जिससे की लोग अपने जीवन को सुखमय कर सके और अपने साथ साथ अपने पूर्वजो का कल्याण भी कर सके. पितृ पक्ष की समाप्ति पितृ मोक्ष अमावस्या के साथ होती है. सन 2025 में 21 September को श्राद्ध अमवस्या का दिन होगा | पितृ मोक्ष अमावस्या वास्तव में ये हमारा कर्त्तव्य है की हम अपने पूर्वजो को पितरो को समय समय पर याद करे और उनकी कृपा के लिए उनका धन्यवाद दे. क्यूंकि हम इस सुन्दर धरती पर अगर है तो उनके कारण. हिन्दू शाश्त्रो में पितरो को पूजने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं जिससे की लोग सुखी और संपन्न जीवन जी सके. हिन्दू पंचांग के हिसाब से आश्विन माह में ये सोलह दिन आते हैं जब...
Kaise Hataaye Vashikaran Ke Prabhaav Ko, वशीकरण से कैसे बचे, वशीकरण के प्रभाव को कैसे हटायें.
इसमे कोई शक नहीं है की आज के इस डिजिटल युग में भी कला जादू का अस्तित्व हैं जो की वास्तव में पुरातन अध्यात्मिक विद्याओं का गलत स्तेमाल है. कुछ लोग समाज में होते हैं जो की किसी भी हालत में अपनी इच्छाओं को पूरी करना चाहते हैं और ऐसे लोग विद्याओं के गलत स्तेमाल से भी नहीं चूकते हैं. वशीकरण विद्या का स्तेमाल कुछ लोग अपने प्रेम को पाने के लिए करते हैं तो कुछ किसी के संबंधो को ख़त्म करने के लिए भी करते हैं. ऐसे बहुत से लोग है जो की वशीकरण के दुष्प्रभाव के कारण बर्बाद हो चुके हैं और विभिन्न प्रकार के समस्याओं से ग्रस्त हो गए हैं.
जो लोग वशीकरण से किसी को पाना चाहते हैं वो ये नहीं जानते हैं की ये सब एक अस्थाई तरीके हैं और कुछ समय बाद इसके दुस्परिनाम सामने आते हैं और दुर्घटनाये होती हैं. अतः इस विद्या का प्रयोग करने से बचना चाहिए.
कई लोगो के सम्बन्ध ख़राब हो गए अचानक , कई प्रेमी बिछड़ जाते हैं काले जादू के कारण, कुछ लोग बिमारी से ग्रस्त हो जाते हैं कुछ को धन हानि उठानी होती है. अनपेक्षित घटनाएं घटने लगती हैं जीवन में वशीकरण या काले जादू के कारण. अतः ये जरुरी है की इन सबसे बचा जाए.
आइये जानते हैं की कौन कौन से नकारात्मक प्रभाव जीवन में देखने को मिलते हैं वशीकरण के प्रयोग के कारण:
- एक प्रेमी अचानक से दूर होने लगता है और किसी और के साथ मिलने लगता है.
- कभी अचानक से दो लोगो के बीच में लड़ियाँ होने लगती है और सम्बन्ध ख़त्म होने के कगार पर आ जाता है.
- कभी अचानक से एक पार्टनर दुसरे को टालने लगता है.
- कभी कोई अचानक से अजीबोगरीब व्यवहार करने लगता है आदि .
अब प्रश्न ये उठता है की क्या वशीकरण के प्रभाव को या फिर काले जादू के प्रभाव को दूर किया जा सकता है, कैसे बचाए या बचे काले जादू से या फिर वशीकरण से. कैसे बचाए अपने प्रेम को बुरी नजर से.पढ़िए जानिए वशीकरण यन्त्र क्या है.
आइये जानते हैं कुछ सरल तरीके वशीकरण के प्रभाव को हटाने के लिए:
Kaise Hataaye Vashikaran Ke Prabhaav Ko, वशीकरण से कैसे बचे, वशीकरण के प्रभाव को कैसे हटायें.
यहाँ जानकारी के लिए कुछ आसान उपाय दिए जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके नकारात्मक उर्जाओं के असर को कम क्या जा सकता है. परन्तु किसी जानकर से सलाह लेना उचित होता है.
- महाकाली के मंदिर में देवी से प्रार्थना करे और जो इस प्रभाव में हो उसको उनके यहाँ के अष्टगंध या कुम कुम से टिका लगा दे रोज.
- महाकाली को गुलाब का पुष्प अर्पित करे और कुछ देर चामुंडा मंत्र का जप करे फिर उस गुलाब के फूल से 7 पत्ते उस व्यक्ति को खिला दे जो ग्रस्त है काले जादू से.
- एक निम्बू ले के 21 बार व्यक्ति के ऊपर से उतार के 4 टुकड़े करके फेक दे.
- कवच धारण करवाए किसी से बनवा के.
आइये अब जानते हैं की क्या एहतियात रखे जिससे की काले जादू या वशीकरण का प्रभाव से हम बच सके :
- अगर कोई किसी अनचाही चीज खिलाये तो बिलकुल न खाए अगर आपको उस व्यक्ति पर थोडा सा भी शक है.
- अगर आप किसी से मिलते हैं और उसके बाद आपको कुछ अजीब सा लगता है तो घर आकर अपना उतारा जरुर करे.
- अमावस्या को और पूर्णिमा को किसी से कोई चीज लेके न खाए अगर आपको शक है तो.
- अमावस्या और पूर्णिमा को मांस – मदिरा का सेवन न करे.
पढ़िए वशीकरण तिलक क्या है ?, इसके अलावा आप अच्छे ज्योतिष से सलाह लेके भी उपाय कर सकते हैं या करवा सकते हैं जिससे जीवन को सफल बनाया जा सके.
Kaise Hataaye Vashikaran Ke Prabhaav Ko, remove vashikaran, वशीकरण से कैसे बचे, वशीकरण के प्रभाव को कैसे हटायें.
Comments
Post a Comment