महाकाली कवच क्या है, क्या फायदे है महाकाली कवच के, कैसे बचाए अपने आपको बुरी शक्तियों और काले जादू से.
महाकाली महाशक्ति का ही एक रूप है जो की अपने भक्तो की रक्षा करती है. इनकी कृपा से भक्त बुरी शक्तियों से बचा रहता है, बुरी नजर से बचा रहता है, काले जादू से भी बचने के लिए माता की कृपा बहुत जरुरी है.
सिद्ध महाकाली कवच कोई साधारण कवच नहीं होता है, दशको से लोग इस कवच के चमत्कारी प्रभाव का अनुभव कर रहे है और अपने आपको और अपने परिवार को बुरी शक्तियों से बचाए हुए है. ये कवच धारण करने वाले को बुरी शक्तयो से बचाता है, भूत प्रेत के बाधा से बचाता है, नजर दोष से बचाता है आदि. और यही नहीं अगर कोई ग्रहों की मार का सामना कर रहा है और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो भी ये कवच बहुत लाभ दायक होता है. ये कवच ग्रहों दोषों से भी रक्षा करता है. अतः हम कह सकते हैं की जीवन को सफल बनाने में महाकाली कवच बहुत सहायक होता है.
सिद्ध महाकाली कवच से हमे रोज मर्रा के कार्य को अच्छी तरह से करने के लिए ऊर्जा भी मिलती है. माता की कृपा से भक्त सांसारिक सुख को भी भोग सकता है.
![]() |
Mahakali Kawach Suraksha Ke Liye |
सिद्ध महाकाली कवच कोई साधारण कवच नहीं होता है, दशको से लोग इस कवच के चमत्कारी प्रभाव का अनुभव कर रहे है और अपने आपको और अपने परिवार को बुरी शक्तियों से बचाए हुए है. ये कवच धारण करने वाले को बुरी शक्तयो से बचाता है, भूत प्रेत के बाधा से बचाता है, नजर दोष से बचाता है आदि. और यही नहीं अगर कोई ग्रहों की मार का सामना कर रहा है और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो भी ये कवच बहुत लाभ दायक होता है. ये कवच ग्रहों दोषों से भी रक्षा करता है. अतः हम कह सकते हैं की जीवन को सफल बनाने में महाकाली कवच बहुत सहायक होता है.
सिद्ध महाकाली कवच से हमे रोज मर्रा के कार्य को अच्छी तरह से करने के लिए ऊर्जा भी मिलती है. माता की कृपा से भक्त सांसारिक सुख को भी भोग सकता है.
“या देवी सर्व भूतेशु शक्तिरूपेण संस्थिता ,
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः “
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः “
महाकाली कवच बहुत अदभुत होता है और अगर इसे कोई सही महुरत और समय दिन पे पहन ले तो इसमें कोई शक नहीं की माता उसकी मनोकामना पूरी करती है.
अगर घर में कलह बहुत हो नकारात्मक उर्जाव के कारण तो महाकाली यन्त्र को कवच के रूप में घर के मंदिर और द्वार पर स्थापित करने से रक्षा होती है. इससे घर में स्वास्थ्य, सम्पन्नता, सुख, शान्ति का वास होने लगता है.
किसी रोग से मुक्ति के लिए भी इस कवच को धारण किया जा सकता है.
परन्तु कोई भी कवच धारण करने से पहले किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह ले लेना चाहिए. एक अच्छा ज्योतिष ये बता सकता है की कौन सा यन्त्र या कवच हमारे लिए उत्तम है.
कितने प्रकार से बन सकता है महाकाली कवच?
- महाकाली कवच को पेंडेंट के रूप में गले में धारण किया जा सकता है.
- महाकाली कवच को भोजपत्र पर यन्त्र के रूप में पूजा में स्थापित किया जा सकता है.
- गोल्ड प्लेटेड यन्त्र के रूप में भी ये उपलब्ध होता है.
- ताम्बे पर भी बना हुआ मिलता है काली यन्त्र.
- कुछ जानकार महाकाली ये मंत्रो से अभिमंत्रित करके गंडे , ताबीज और धागे भी बना के देते हैं.
अतः अगर आप भी किसी समस्या से ग्रस्त है और उससे बाहर आना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं www.jyotishsansar.com के माध्यम से और ले सकते हैं ज्योतिषीय सलाह दुनिया के किसी भी कोने से.
- बचाए अपने आप को काले जादू से सिद्ध महाकाली कवच के द्वारा.
- खोलिए सफलता के द्वार अपने और अपनों के लिए ज्योतिष के माध्यम से.
- बनाइये अपने आपको शक्तिशाली माँ काली की कृपा से.
और सम्बंधित ज्योतिषीय लेख पढ़े:
महाकाली यन्त्र की शक्ति
महाकाली कवच क्या है, क्या फायदे है महाकाली कवच के, कैसे बचाए अपने आपको बुरी शक्तियों और काले जादू से.
महाकाली कवच क्या है, क्या फायदे है महाकाली कवच के, कैसे बचाए अपने आपको बुरी शक्तियों और काले जादू से.
Comments
Post a Comment