Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Saptahik Rashifal

Saptahik Rashifal Aur Panchang, 6 से 12 अक्टूबर  2024 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 7 तारीख को सूर्योदय से रात्रि 11:30 तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 11 तारीख को रात्रि 1:09 बजे से 12 तारीख को रात्री 12:26 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: विनायक चतुर्थी व्रत 6 तारीख रविवार को है | दुर्गा अष्टमी और नवमी व्रत 11 तारीख को है | विजयादशमी/ दशेरा 12 तारीख शनिवार को है | आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं  6 से 12 अक्टूबर   २०२४  के बीच राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल/राशिफल: इस सप्ताह वृश्चिक, वृषभ, धनु, मिथुन, मकर और कर्क राशि के लोग जीवन में अधिक बदलाव महसूस करेंगे। अगर आपकी  राशि वृश्चिक है  तो इस सप्ताह आपकी रचनात्मकता में वृद्धि होगी, न

Black Magic Remedies | Kalajadu Ka Samadhaan

काला जादू का प्रभाव और समाधान, कैसे करे काले जादू से बचाव , काले जादू या ब्लैक मैजिक से सुरक्षा के सूत्र, , Free encyclopedia on kala jadu/ black magic remedies in Hindi, bad effects of black magic, black magic impacts and remedies provider.

नकारात्मक दिमाग वाले लोग काले जादू का स्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि जल्द से जल्द अपनीइच्छाओं को पूरा कर सकें. ये एक घातक हथियार है जो न केवल जिसपर प्रयोग किया जाता है उसको नष्ट करता है बल्कि जो इसका प्रयोग करता है उसको भी नष्ट करता है.
काले जादू से बचाव/ब्लैक मैजिक से सुरक्षा के सूत्र
kale jadu se kaise bache

Kale jadoo ka parinaam

ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है की अज्ञानता और धीरज की कमी के कारण आज लोग शैतानी शक्तियों के स्तेमाल करने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसे बहुत से केस मेरे पास आते रहते हैं जिनमें काले जादू के कारण लोग विभिन्न प्रकार के फल को भोगते हैं जैसे की-
  1. सारे गुण होने के बावजूद भी रोजगार न मिलना.
  2. अच्छा कार्य करने पर भी तरक्की a मिलना और ऊपर से अफसरों से सुनना.
  3. आय के स्त्रोत का अकस्मात् बंद हो जाना.
  4. शक्ति होने के बावजूद भी घर में बैठे रहना, काम नहीं करना.
  5. दिन भर सोते रहना.
  6. रोज बुरे सपने आना.
  7. व्यापार में अकस्मात् हानि होना शुरू हो जाना और कारणो का पता नहीं चलना.

वक्तिगत जीवन पर भी काले जादू से बहुत प्रभाव पड़ता है जैसे की –

  1. वैवाहिक जीवन का नष्ट हो जाना, सब कुछ ठीक चलते चलते अचानक से रिश्तों में खटास आ जाना.
  2. प्रेम संबंधों में विच्छेद हो जाना बिना किसी कारण के.कैसे बचाएं रिश्तो को काले जादू से
  3. बिना किसी कारण के तलाक की नौबत आना.
  4. रोज गली गलोच मरना पीटना आदि भी दिखाई पड़ते हैं.
  5. अचानक कोई गंभीर रोग होना और इलाज करने पर भी असर न होना.
  6. दुर्घटनाये होना और बड़े किसी हानि का होना.

इसके अलावा भी कुछ विचित्र बातें सामने आई है जैसे की –

  • कहीं पर भी आग लग जाना और नुक्सान होना.
  • घर पर से चीजों का गायब हो जाना .
  • पुरे घर में एक भय का वातावरण का निर्माण हो जाना.
  • खून की उल्टियाँ होना और मृत्यु नजर आना.
  • गंभीर बिमारी से ग्रस्त हो जाना और सब तरफ नकरात्मक वातावरण का निर्माण होना.
  • कहीं भी राह नजर न आना आदि .

काले जादू से बचाव के उपाय:

जैसा मैंने ऊपर बताया की काला जादू एक बहुत ही भयानक विद्या है और इसके परिणाम किसी भी हालत में ठीक नहीं होते हैं अतः इससे बचाव जरुरी है. अगर आप एक सुखी समपन्न परिवार में है , अच्छा व्यापार चलाते हैं या फिर काले जादू से ग्रस्त हैं तो आपको अपने सुरक्षा के उपाय करने चाहिए. यहाँ में कुछ सलाह दे रहा हूँ जिसे अपना कर आप जीवन को सुगमता से जी सकते हैं –
  1. एक सिद्ध महाकाली यन्त्र अपने घर में स्थापित करे और रोज दीपक और धुप देते रहे.
  2. अगर परिणाम ज्यादा गंभीर हो तो पुरे घर को सुरक्षा कवच से बांधा जाता है
  3. अगर आपकी दुकान है, फक्ट्री है या और कुछ जगह है तो उसे भी काले जादू से सुरक्षित करे, नजर दोष से सुरक्षित करे. इसके लिए हर हफ्ते निम्बू मिर्ची में हनुमानजी का सिन्दूर लगा के शनिवार को टाँगे.
  4. घर के सदस्यों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें महाकाली कवच या हनुमान कवच जो की सिद्ध हो उसे पहनाया जाए.
  5. हर हफ्ते शनिवार को अपना और अपने दूकान और मकान का उतरा अवश्य करे.
  6. अमवस्या को सफाई करके उतरा जरुर करना चाहिए और गूगल की धुप देना चाहिए.
  7. अगर बिमारी नहीं जा रही हो तो अभिमंत्रित जल पिला कर के रोग निवारण कवच पहनना चाहिए.
  8. कुछ गंभीर स्थितियों में विशेष पूजा की जरुरत होती है जिसके लिए पूरी जांच करने के बाद ही निवारण बताया जा सकता है जिसके लिए संपर्क कर सकते हैं.
  9. अगर अचानक नजर दोष को हटाना हो तो निम्बू और नमक से उतारा लाभ देता है.
If you are suffering from black magic then do contact for the best remedies on line. Trusted astrologer and spiritual healer.

jyotish dwara kaale jadu se bachaaw
Black Magic Remedies | Kalajadu Ka Samadhaan

Black magic is generally used by negative minded persons and totally self centred person who want to fulfill there wish by hook or crook. But any how the result of using black magic is not at all good. User and victim both suffer a lot.

Let’s see some impacts of black magic in life:

  1. Not getting job in spite of having all the necessary qualification and experiences.
  2. Not able to get the promotion in spite of doing good work in office.
  3. Close of income sources at once.
  4. Sleeping all the time in spite of having all the powers and calibre.
  5. Facing frightening dreams always.
  6. Heavy business losses without having logical reason.

Except the above some strange things also seen:

  • Things vanish suddenly from house or office.
  • Fire any time and anywhere in house.
  • Environment of fear in home, office or business place.
  • Chronic diseases come out.
  • Blood in vomiting also seen due to black magic.

Some more symptoms which is observed are:

  1. Sudden problems arise in personal life.
  2. Breakup problems in love life.
  3. Stage of divorce comes without any specific reason.
  4. Killing attitude by one of the partner.
  5. Sudden accidents with the family members.

Remedies of Black Magic/kalajadu:

Black magic is not at all beneficial for any one so if you are suffering from black magic or if you run any business or if you have a prosperous family and business then it is good to take preventive measures to protect our self from dark energies.

Here I am providing some easy solutions of Dark Magic or Black Magic-
  1. Install a siddha Mahakali Kawach at home temple or in business place and worship regularly with dhoop and deep.
  2. If the condition is critical then whole the house or business place is tied with suraksha kawach.
  3. If you have good businesses then hang lemon and chillies by putting the sindoor of hanumanji on it on Saturday.
  4. Every member must wear siddha mahakali kawach or hanuman kawach.
  5. It is good to perform utara on every Saturday from members and the shop or home or business place. पढ़िए नवरात्री के कैसे दूर करे काला जादू.
  6. On amavasya do special cleaning process and offer gugal dhoop or sambrani dhoop in whole home and business place.
  7. If any disease is not leaving then it is good to drink spelled water and to wear siddha rog nivaran kawach.
  8. Utara with Lemon and salt is also beneficial in many cases at once to remove black magic orkalajadu impacts.
  9. In some critical case it is necessary to perform special pooja and then special kawach are given.
Diwaali Mai Kaale Jaadu se Bachaaw Ke Upaay

Don’t let the black magic destroy your family, don’t let the dark energies destroy your business and life, Get rid of evils by proper consultation.
Contact For Proper Analysis and powerful solutions of black magic and live your life smoothly and without fear. Consult one of the best astrologer and trusted astrology service provider on line.



काला जादू का प्रभाव और समाधान, कैसे करे काले जादू से बचाव , काले जादू या ब्लैक मैजिक से सुरक्षा के सूत्र, , hindi jytish for kala jadu samadhan, Free encyclopaedia on kala jadu/ black magic remedies in Hindi, bad effects of black magic, black magic impacts and remedies provider.

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमजोरी

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता है | भगवती की क

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्र करने की चाह