शुक्र का गोचर मीन राशि में कब होगा 2025 में, मीन राशि में शुक्र आने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?, jyotish sansar rashifal| Shukra Gochar 2025: प्रेम, रोमांस, ग्लेमर, सौन्दर्य, चकाचौंध से जुड़ा ग्रह शुक्र 28 January 2025 को राशि परिवर्तन करेंगे और अपने उच्च राशि मीन में जायेंगे | इसका असर सभी के जीवन में नजर आएगा | कुछ लोगो को अपार धन की प्राप्ति होगी, कुछ के प्रेम जीवन में खुशियाँ छा जायेंगी, कुछ को अपना मन पसंद जीवन साथी मिलेगा, कुछ को अपने काम काज में अपार सफलता मिलेगी | jyotishsansar.com के इस लेख में हम जानेगे की शुक्र के राशि बदलने के समय और 12 राशियों पर प्रभाव के बारे में | Time of Shukra Gochar in Pisces : 28 January मंगलवार को प्रातः लगभग 6:41 बजे शुक्र अपने उच्च राशि मीन में पवेश करेंगे और अनेक लोगो के जीवन में खुशियाँ आएँगी | Shukra ka Meen Rashi Mai Gochar ka Rashifal Watch Video On YouTube आइये जानते हैं राशिफल: मेष राशिफल : 28 जनवरी 2025 को शुक्र के मीन राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो के नए लोगो से संपर्क बढ़ेंगे जिससे व्यस्तता बढ़ेगी ...
सिंह राशी रहस्य, सिंह राशी वालो के गुण, सिंह राशि की प्रकृति, सिंह ज्योतिषी, astrology of leo, characteristics of leo zodiac, leo astrology in hindi.
- सिंह राशि का स्वामी ग्रह है सूर्य और इसका सम्बन्ध अग्नि तत्त्व से है.
- इसके द्वारा लक्ष्य, निर्णय क्षमता, अध्यात्मिक शक्ति, इमानदारी आदि को देखा जाता है.
- सिंह राशि से सम्बंधित रत्न हैं मानिक.
- इस राशि का सम्बन्ध रविवार या sunday से है.
- इस राशि का सम्बन्ध पूर्व दिशा से है .
- इसकी मित्र राशियाँ हैं- कर्क, तुला, मेष और धनु है.
- बेमेल राशियाँ हैं – मीन, कन्या, वृश्चिक और मकर.
- जानिए सिंह राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ मुख्य बातें जानिए सिंह राशि के सम्बन्ध में :
- सिंह राशि के लोगो को दबाना कठिन होता है क्यूंकि सूर्य का प्रभाव इनके ऊपर रहता है. ये शासन करते हैं. ऐसे लोग वातावरण को अच्छे प्रकार से समझते हैं.
- ऐसे लोग अच्छे नेता के रूप में जाने जाते है. इनका व्यक्तिगत जीवन भी अच्छा रहता है. कुंडली में सूर्य अच्छा हो तो व्यक्ति को मान सम्मान खूब मिलता है.
- सूर्य के ख़राब होने पर इज्जत पर दाग लगने का खतरा मंडराता है और व्यक्ति को संघर्ष कुछ ज्या करना होता है.
यहाँ पर ये बात भी ध्यान रखना चाहिए की आपकी शक्ति, आपके साथ घटने वाली घटनाएं, आपका व्यक्तित्त्व इस बात पर निर्भर करेगा की कुंडली में सिंह राशि का स्वामी सूर्य की अवस्था और स्थिति कैसी है| अगर आपका राशी स्वामी अशुभ अवस्था में है तो गुणों में कमी लाएगा वही अगर शुभ अवस्था में शक्तिशाली है तो जीवन को चमत्कारी रूप से सफल बना देगा.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
सिंह राशी रहस्य, सिंह राशी वालो के गुण, सिंह राशि की प्रकृति, सिंह ज्योतिषी, astrology of leo, characteristics of leo zodiac, leo astrology in hindi.
Comments
Post a Comment