Saptahik Rashifal Aur Panchang, 14 से 19 July 2025 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 17 July को सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा. 18 July को पूरे दिन और रात्री को 1:37 तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग. Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: श्रावन सोमवार और गणेश चतुर्थी १४ जुलाई को है. मंगला गौरी व्रत और मौन पंचमी 15 तारीख को है. कर्क संक्रांति १६ जुलाई बुधवार को है. शीतला सप्तमी १७ तारीख को है. पंचक १७ तारीख को रात्री में लगभग ३:१३ पे समाप्त होंगे. आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 14 से 19 July 2025 के बीच राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल/राशिफल: इस सप्ताह कुम्भ, सिंह, मीन, कन्या, मेष और तुला राशि के लोग जीवन में अधिक ब...
मीन राशि रहस्य, मीन राशि के गुण, मीन राशि की प्रकृति, Pisces astrology in Hindi, Nature of Pisces tips for success, FREE.
![]() |
Meen Raashi Rahasya |
- मीन राशि का स्वामी ग्रह है गुरु और इसका सम्बन्ध जल तत्व से है. इस राशि के द्वारा हम महसूस करने की शक्ति, आध्यात्मिक शक्ति, प्रेम, देख भाल करने का गुण आदि को देखते हैं.
- मीन राशि का रत्न है पिला पुखराज.
- इनसे सम्बंधित दिन गुरुवार या Thursday है.
- इन राशी वाले लोगो से सम्बंधित दिशा है उत्तर.
- मीन राशि की मित्र राशियाँ हैं- मेष, वृषभ, कर्क, वृश्चिक, धनु और मकर.
- बेमेल राशियाँ है मिथुन, सिंह, कन्या, तुला और कुम्भ.
- जानिए मीन राशि का मन्त्र कौन सा है ?
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जानिए:
- राशि चक्र में बारहवीं राशि है मीन जो की गुरु ग्रह द्वारा संचालित होती है.
- ये राशि बहुत ही अध्यात्मिक है.
- ऐसे जातक के अन्दर सबके लिए सहानुभूति होती है और सबकी मदद करने को तैयार रहते है.
- मीन राशि के जातक अच्छे दोस्त, अच्छे मददगार, अच्छे साथी और कुल मिलकर एक अच्छे मानव होते है.
- ऐसे लोग किसी भी विषय को गहराई में जान सकते हैं. ऐसे लोग बुद्धिमान, अंतर्मुखी होते है और दूसरों का उत्साहवर्धन करना भी खूब जानते हैं.
अगर कुंडली में मीन राशी के स्वामी गुरु ग्रह की स्थिति अच्छी हो तो निश्चित ही ऐसा जातक विद्वान्, दयावान, ज्ञानी होता है और एक सफल जीवन व्यतीत करता है. वहीँ अगर गुरु अशुभ अवस्था में हो तो जातक को विभिन्न प्रकार की परेशानिया आती है, जातक अपने ज्ञान का उपयोग नहीं कर पाता है, अवसाद ग्रस्त रहता है. सुख और शांति के लिए बहुत संघर्ष करना होता है.
ऐसे में ये जरुरी है की अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखा के सही उपायों को अपनाया जाए.
और सम्बन्धित लेख पढिये:
मेष राशी के बारे में जानिए हिंदी में
वृषभ राशी के लोग कैसे होते हैं
मिथुन राशी के लोग कैसे होते हैं
कर्क राशी के लोग और हिंदी ज्योतिष
सिंह राशी के लोग और हिंदी ज्योतिष
कन्या राशी के लोग और हिंदी ज्योतिष
तुला राशी के बारे में ज्योतिष क्या कहता है
वृश्चिक राशी के बारे में जानिए
धनु राशी के बारे में जानिए
मकर राशी के बारे में जानिए
कुम्भ राशी का ज्योतिष महत्त्व
मीन राशि रहस्य, मीन राशि के गुण, मीन राशि की प्रकृति, Pisces astrology in Hindi, Nature of Pisces tips for success, FREE.
Comments
Post a Comment