May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे. 18 मई क...
धनु राशि रहस्य, धनु वालो की प्रकृति, Sagittarius astrology in Hindi, Tips for success, free encyclopedia.
![]() |
Dhanu Raashi Rahasya |
- धनु राशि का स्वामी ग्रह है गुरु और इसका सम्बन्ध अग्नि तत्व से है. इसके द्वारा हम इमानदारी, स्वतन्त्रता, दबाने की शक्ति आदि का अध्यन करते हैं.
- धनु से सम्बंधित रत्न है पीला पुखराज, पीला हकिक.
- गुरुवार या Thursday इसका दिन है.
- आपके लिए शुभ दिशा है पूर्व.
- इसकी मित्र राशिय हैं – मेष, तुला, कुम्भ और सिंह.
- बेमेल राशियाँ है- वृषभ, कर्क , तुला, कन्या और मकर.
- जानिए धनु राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ मुख्य बातें जानिये धनु राशि वालो के बारे में:
- इसका स्थान नवां है राशि चक्र में और ये गुरु ग्रह द्वारा नियंत्रित होता है. इसके कारण इस जातक को उत्साह, विश्वसनीयता, आत्मशक्ति, किस्मत, ज्ञान आदि की प्राप्ति सहज में ही हो जाती है.
- कभी कभार ऐसे जातक ज्यादा पद लेने के कारण अहंकार के वशीभूत भी हो जाता हैं.
- इनके पास सकारात्मक शक्ति होती है और दुसरो को भी ये सकारात्मक कर सकते हैं.
- समाज ये लोग अपनी विद्वता के कारण जाने जाते हैं.
- ये अपने समय का सदुपयोग करने में भी माहिर होते हैं. खोज करना भी इनकी एक आदत है और इसीलिए इनको घूमना भी पसंद होता है.
- काम में ये किसी की दखलंदाजी पसंद नहीं करते हैं.
चूँकि धनु राशी का स्वामी ग्रह गुरु है अतः कुंडली में इसकी स्थिति के अनुसार ही जातक का व्यक्तित्त्व होता है. अगर जन्म पत्रिका में गुरु शुभ अवस्था में है तो निश्चित ही जातक जीवन में बहुत तरक्की करता है अपने व्यक्तित्त्व के कारण वहीँ अगर कुंडली में गुरु अशुभ अवस्था में हो तो जातक के गुणों में कमी लाता है और जीवन में संघर्ष बढ़ता है |
और सम्बन्धित लेख पढिये:
Taurus(Vrishabh) Astrology in Hindi
Gemini(Mithun ) Astrology in Hindi
Cancer(kark) Astrology in Hindi
Leo(Singh) Astrology in Hindi
Virgo(Kanya) Astrology in Hindi
Libra(Tula) Astrology in Hindi
Scorpio(Vrischik) Astrology in Hindi
Capricorn(Makar) Astrology in Hindi
Aquarius(kumbh) Astrology in Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
धनु राशि रहस्य, धनु वालो की प्रकृति, Sagittarius astrology in Hindi,Tips for success, free encyclopedia.
Comments
Post a Comment