May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. Read rashifal here 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे....
Singh rashi ka prem jivan, जानिए सिंह राशि वाले कैसे जीते है अपना प्रेम जीवन, love life of leo people, हिंदी ज्योतिष द्वारा जानिए राशिफल.
सिंह राशि के लोग शक्तिशाली होते हैं और ऐसे लोग हर जगह अपना नाम भी चाहते हैं. इसका कारण है सूर्य का प्रभाव इन लोगो पर ज्यादा रहता है. जहाँ तक प्रेम जीवन का सवाल है ऐसे लोग खुल के अपने प्रेम जीवन के बारे मे लोगो को बताना चाहते हैं और ये प्रेम को अपने जीवन का प्रतिष्ठा का प्रतिक भी बना लेते हैं. सिंह राशी के लोग खुल के प्रेम जीवन का आनंद लेना चाहते हैं साथी के साथ और साथ ही ये लोग दिखावे में महंगे उपहार भी देने से नहीं चुकते हैं.
![]() |
Singh Rashi Ka Prem Jivan |
इस राशी के लोगो में जो उर्जा होती है और जो प्रेम करने का तरीका होता है उसके कारण साथी पर और दुसरो पर कुछ हटके प्रभाव पड़ता है.
सिंह राशि के लोग अपने साथी के साथ आनंद लेने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं और ये आदत कभी कभी साथी के लिए समस्या का कारण भी बन जाती है. ऐसे लोग कभी कभी अपने साथी को विवश करते हैं उनके हिसाब से काम करने के लिए. अगर सिंह राशि के लोग अपने इस आदत पर काबू पा ले तो अपने प्रेम जीवन को और सफल बना सकते हैं.
सिंह राशि की पसंद भी बहुत हटके होती है और कुछ लोग तो इनके जीवन को देखकर जलने भी लगते हैं. सूर्य के प्रभाव के कारण ऐसे लोग रचनात्मक, घुमक्कड़, विद्वान और चंचल होते हैं.
अगर 2 सिंह राशि के लोग प्रेम कर ले एक दुसरे से तो फिर इसमें कोई शक नहीं की उनका जीवन अलग हटके होगा और समाज में इनके उदाहरण दिए जायेंगे. सिंह राशी को संतुष्ट करना अन्य राशी वालो के लिए मुश्किल होता है और ये अपनी बहतरी को दर्शाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं.
सिंह राशि वालो को ईमानदार और सच्चे साथी की तलाश रहती है और वो अपने साथी को खुश करने के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं. इनसे प्रेम करने वाला इन्हें छोड़ने के बारे मे सोच भी नहीं सकता है क्यूंकि इनकी अदा और व्यवहार बहुत हटके होता है
और पढ़िए सिंह राशि के प्रेम जीवन के बारे मे.............
सिंह राशि वालो में अहंम का भाव भी दिखता है जिसके कारण इनको प्रेम जीवन मे समस्याओं का सामना करना होता है. इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अहंम के कारण जीवन को ख़राब होने से बचाना चाहिए.
आइये जानते हैं सिंह राशी के प्रेमियों के लिए कुछ टिप्स :
- अगर आप अपने गुस्से और अहंकार को नियत्रित कर ले तो आप बहुत ही सुखी जीवन जी सकते हैं |
- भाग्य को चमकाने के लिए आपको अपने राशि मन्त्र का जप करना चाहिए | सिंह राशी मन्त्र यहाँ से प्राप्त करे |
- जीवन में सफलता को अकर्शीत करने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा पीले या सुन्हेरे रंग का स्तेमाल करे |
- अपने राशि स्वामी की शक्ति को बढाने के लिए आप माणिक्य धारण कर सकते हैं परन्तु कोई भी रत्न पहनने से पहले एक बार कुंडली अच्छे ज्योतिषी को जरुर दिखा दीजिये |
- अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी है तो आपको अपने महत्त्वपूर्ण काम रविवार को करना चाहिए |
अगर आप सिंह राशि के जातक है और प्रेम जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे है तो ज्योतिष से संपर्क करे और जानिए हल अपने समस्याओं का.
- जानिए कौन सा रत्न आपके भाग्योदय मे सहायक है.
- जानिए अपने लिए उपयुक्त पूजाओ के बारे मे.
- जानिए अपने प्रेम जीवन के बारे में अपने पत्रिका के अनुसार.
Singh rashi ka prem jivan, जानिए सिंह राशि वाले कैसे जीते है अपना प्रेम जीवन, love life of leo people, हिंदी ज्योतिष द्वारा जानिए राशिफल.
Comments
Post a Comment