Guru grah Mithun Rashi me kab jayenge 2026, गुरु का गोचर १२ राशियों के लिए कैसा रहेगा, Guru kab rashi badlenge, Mithun Rashi Ke guru ka prabhav kya hoga. Guru grah gochar 2026: 4 December २०२५ गुरुवार को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 2 जून २०२६ तक इसी राशि में रहेंगे. गुरु एक अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण ग्रह है जिसका सम्बन्ध धन, ऐश्वर्य, ज्ञान, संतान, भाग्य, धार्मिक कार्य, अभिमान, विवाह, प्रभुत्त्व, सफलता आदि से होता है | Guru Ka Gochar Mithun Rashi Mai Rashifal जब भी बृहस्पति राशि परिवर्तन करते हैं तो 12 राशि वालो के जीवन में बहुत बड़े बदलाव करते हैं | आइये जानते हैं की किनके विवाह के योग मजबूत होंगे, किन्हें मालामाल करेगा, किनके जीवन में संघर्ष बढेगा, किन्हें मिलेगी अपार सफलता, किन्हें रखना होगी विशेष सावधानी आदि | गुरु धनु और मीन राशि के स्वामी होते हैं. गुरु ग्रह का मंत्र है - ''ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:''. Watch Rashifal On YouTube In Hindi आइये जानते हैं १२ राशियों पर गुरु के राशि परिवर्तन का क्या असर होगा ? मेष राशिफल : Guru Gochar 2026- 4 De...
April 2025 Grah Gochar, अप्रैल 2025 मे कौन से ग्रह बदलेंगे राशि, which planets will change zodiac in april 2025, जानिए राशिफल और महत्त्वपूर्ण बदलाव ज्योतिष अनुसार.
April 2025 Grah Gochar: एक अद्भुत महिना होने वाला है क्यूंकि इस बार अप्रैल मे बहुत से महत्वपूर्ण त्यौहार आयेंगे साथ ही गोचर कुंडली में बहुत बड़े बदलाव होने वाले हैं.
![]() |
| April Mai Kaun Se Grah Badlenge Raashi |
आइये जानते हैं क्या बदलाव होंगे गोचर कुंडली में इस महीने : April 2025 Grah Gochar
- 1 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 6:05 पे शुक्र ग्रह गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे और २६ अप्रैल तक इसी में रहेंगे.
- 3 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजकर 41 मिनट पर बुध ग्रह गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर करेंगे।
- 03 अप्रैल को लगभग 1:31 AM पे मंगल ग्रह चन्द्रमा की राशि कर्क में गोचर करेंगे और 06 जून तक इसी में रहेंगे. Read Rashifal Here April 2025 Grah Gochar
- 6 April को शनि उदय होंगे.
- 7 April को बुध शाम को लगभग 4:01 बजे मार्गी होंगे. Read rashifal of Margi budh
- 11 april को गुरु ग्रह मंगल के नक्षत्र मृगशिरा में प्रवेश करेंगे लगभग 12:09 AM पे और जून तक रहेंगे.
- १३ अप्रैल को शुक्र मार्गी होंगे ये 2 मार्च से वक्री हैं. पढ़िए राशिफल
- 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे लगभग 3:00 am पे । इसी के साथ खरमास का समापन होगा और शुभ और मांगलिक काम शुरू होंगे। Read Rashifal Here
अगर आप अपनी कुंडली से जानना चाहते हैं की कैसा रहेगा आपका आने वाला समय, कौन सी पूजा करनी चाहिए, कौन सा रत्न धारण करना चाहिए तो ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं | April 2025 Grah Gochar
अप्रैल 2025 मे कौन से ग्रह बदलेंगे राशि, which planets will change zodiac in april 2025, जानिए राशिफल और महत्त्वपूर्ण बदलाव ज्योतिष अनुसार.

Comments
Post a Comment